Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 14 February 2019 Full Episode Written Update: किंग ने किया प्रज्ञा को प्रपोज तो कियारा के सामने अभि ने खोला बड़ा राज

Kumkum Bhagya 14 February 2019 Full Episode Written Update: किंग ने किया प्रज्ञा को प्रपोज तो कियारा के सामने अभि ने खोला बड़ा राज

Kumkum Bhagya 14 February 2019 Full Episode Written Updates: किंग प्रज्ञा को लेकर घर आता है लेकिन रास्ते में वो प्रज्ञा का हाथ पकड़ कर अपनी भावनाओं को बता देता है जिसके बाद प्रज्ञा उससे गुस्सा होती है किंग जानकर प्रज्ञा के साथ अपना कार एक्सिडेंट कर लेता है. कियारा को अभि को सच बताता है कि वो उसका पिता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 14 February 2019 Full Episode Written Updates : king proposed pragya kiyara come to know about her real father
  • February 14, 2019 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 14 February 2019 Full Episode Written Update: कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में देखेंगे की तन्नु रो रही होती है कि तभी वहां आलिया आ जाती है वो उसे बताती है कि कैसे एक एक कर सारे रिश्ते उससे दूर जा रहे हैं वो जहर खाने की कोशीश करती है लेकिन आलिया उसे रोक लेती है वो उसे गले लगा कर कहती है कि वो कभी भी उसे ऐसा कोई कदम उठाने नही देगी वो तन्नु को विश्वास दिलाती है कि वो अभि और प्रज्ञा की शादी नही होने देगी और इसमें उसका साथ खुद किंग देगा

कुमकुम भाग्य पूरब अभि को सेहरा पहनाता है लेकिन अभि परेशान होता है वो पूरब को कहता है कि उसे कुछ गड़बड़ लग रहा है वो कहता है कि प्रज्ञा किंग को सब बताने गई थी लेकिन अभी तक नही आई वो कहता है कि किंग भी प्रज्ञा से शादी करना चाहता था जिसे प्रज्ञा नही जानती है कहीं ऐसा ना हो की प्रज्ञा ने किंग से अपने दिल की बात कही हो और किंग ना माने वो परेशान होता है लेकिन दीशा उसे बताती है कि उसकी बात प्रज्ञा से हुई है और किंग उसे लेकर वहीं आ रहा है. दूसरी तरफ कियारा सन्नी के घर आती है जहां वो देखती है कि अभि दुल्हा बना है वो उससे कहती है कि क्या वो शादी कर रहा है और अगर हां तो किससे.

कुमकुम भाग्य अभि कियारा को लेकर अकेले में जाता है वो उसे कहता है कि वो उसे एक कहानी सुनाना चाहता है वो उसे कहता है कि वो उसे ये बताना चाहता है कि उसके पास भी एक गुड़िया है जो खो गई है. कुमकुम भाग्य कियारा उसे कहती है कि वो उसकी मां से बात करे वो उसकी गुड़िया दे देगी लेकिन अभि उसे अपनी और प्रज्ञा की कहानी सुनाता है वो उसे बताता है कि कैसे वो और प्रज्ञा ना सिर्फ साथ रहे बल्कि कैसे उसने उसे घर से निकाल दिया था. वो उसे सारी कहानी सुनाता है.

किंग प्रज्ञा को लेकर घर आता है लेकिन रास्ते में वो सोचता है कि प्रज्ञा को वो ऐसे जाने नही देगा वो सोचता है कि प्रज्ञा उसकी नही हो सकी तो किसी की नही होगी. कुमकुम भाग्य वो जोर से गाड़ी चलाता है लेकिन प्रज्ञा उसे रोकने की कोशीश करती है लेकिन किंग उसका हाथ पकड़ कर उससे अपने प्यारा का इजहार कर देता है वो उसे कहता है कि वो भले ही उसके साथ ज़िंदगी की शुरूआत नही कर सका लेकिन वो अपनी जिंदगी का अंत उसी के साथ करना चाहता है.

कुमकुम भाग्य कियारा अभि की कहानी को अच्छे से समझ जाती है वो ये भी समझ जाती है कि अभि जिस लड़की के बारे में बात कर रहा हो वो कोई और नही बल्कि वो खुद ही है. कियारा अभि से कहती है कि उसे उसकी मम्मी से फिर से शादी कर लेना चाहिये वो कहती है कि वो उससे बहुत प्यार करती है और अभि के गले लग जाती है. घर के सभी वहां खड़े होते हैं वो लोग भी कियारा को गले लगा लेते हैं. कुमकुम भाग्य घर में ढ़ोल वालों से नेहा कहती है कि वो लोग उसके साथ प्रज्ञा का डांस जरूर करवाए और पूरा परिवार प्रज्ञा के इंतजार करते हुए नाचने लगता है.

Sridevi First Death Anniversary: श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि से पहले भावुक हुए अनिल कपूर, कहा- आसान नहीं उन्हें भुलाना

Tags

Advertisement