Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 14 August 2018 Full Episode Written Updates: अभि और प्रज्ञा का सच आया किंग के सामने

Kumkum Bhagya 14 August 2018 Full Episode Written Updates: अभि और प्रज्ञा का सच आया किंग के सामने

Kumkum Bhagya 14 August 2018 Full Episode Written Updates प्रज्ञा के सर पर झूमर तो गिरता है लेकिन अभि वक्त रहते उसे बचा लेता है.किंग को शक होता है कि आखिर अभि प्रज्ञा की इतनी केयर क्यों कर रहा है वहीं ज़ोन जो अभि के घर का नौकर है उसने आलिया को रस्सी काटते देख लेता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 14 August 2018 Full Episode Written Updates: king come to know about the past of king and pragya
  • August 14, 2018 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली : Kumkum Bhagya 14 August  2018 Full Episode Written Updates:

9 कल आपने देखा कि कैसे आलिया और तन्नु प्रज्ञा के सर पर झूमर गिराने में कामयाब हो जाते है, लेकिन अभि उसे वक्त में बचा लेता है. वहीं प्रज्ञा की पागलों की तरह केयर करते देख किंग समझ नही पाता है कि अभि उसकी बीवी के चोट लगने पर ऐसा व्यवहार क्यों कर रहा है.

9.5 आलिया और तन्नु एक दूसरे के साथ जीत का जश्न मनाते हैं. वो कहते हैं कि आखिर वही हुआ जो वे चाहते थे लेकिन उन लोगो की बात घर का नौकर सुन लेता है वो आलिया को रस्सी काटते भी देखता है. वो नौकर उन लोगो को कहता है कि वो अभि से सारी बात बता देगा लेकिन तन्नु उसे ढ़ेर सारे पैसे देकर वहां से भगा देती है. 

9.10 अभि और किंग प्रज्ञा को लेकर वहां से अस्पताल के लिये भागते हैं. रास्ते में कई जाम मिलते हैं लेकिन अभि किसी तरह प्रज्ञा को वक्त रहते डॉक्टर के पासे ले जाता है वो नर्स से कहता है कि किसी भी तरह वो प्रज्ञा की जान बचा ले ये सारी बाते वहां खड़ा किंग भी सुनता है. 

9.15 किंग को पहले तो लगता है कि अभि क्यों प्रज्ञा की इतनी केयर कर रहा है लेकिन जल्द ही वो उसे लगता है कि ये हादसा उसके घर हुआ है. इसलिये वो प्रज्ञा को लेकर इतनी चिंता कर रहा है. अभि किंग से कहता है कि जो कुछ भी हुआ है वो उसके कारण हुआ है. लेकिन किंग उसे समझाता है कि जो हुआ वो भूल जाए.

9.20 जिस नौकर ने तन्नु और आलिया को रस्सी काटते देखा था वो उन लोगो को वो पैसे वापस कर देता है. वो उससे कहता है कि इन पैसों की ज़रूरत उन लोगो को ज्यादा है. वो कहता है कि वो अभि को सबकुछ बता देगा. ये कहकर वो वहां से निकल जाता है. तन्नु पर आलिया गुस्सा होती है. 

9.25 नर्स अभि के पास आती है और कहती है कि प्रज्ञा के पति को एक पेपर में साइन करना पड़ेगा अभि साइन करने के लिये आगे बढ़ता है लेकिन वहीं पूरब आकर उसे समझाता है कि प्रज्ञा का पति वो नही बल्कि किंग है. किंग को नर्स कहती है कि उसे पेपर में इसलिये साइन करना पड़ेगा क्योंकि अगर प्रज्ञा को कुछ भी होता है तो उसके लिये अस्पताल ज़िम्मेदार नही होगा. जिसे सुन अभि रोने लगता है.

9.30 अभि ऑपरेशन थियेटर के अंदर चला जाता है और डॉक्टर्स के सामने प्रज्ञा की सलामती के लिये भीख मांगता है.अस्पताल में दादी दीशा के साथ जाती है वो अभि को समझाती है कि अगर वो और प्रज्ञा साथ होते तो शायद आज प्रज्ञा ठीक होती. दादी अभि को समझाती है कि वो प्रज्ञा को बता दे कि उसकी जिदगी में वो कितना मायने रखती है, जिसे किंग सुन लेता है.

 

 

 

Tags

Advertisement