Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 13 September 2018 Full Episode Written Updates: तन्नु की चाल होगी कामयाब

Kumkum Bhagya 13 September 2018 Full Episode Written Updates: तन्नु की चाल होगी कामयाब

Kumkum Bhagya 13 September 2018 Full Episode Written Updates: एक तरफ प्रज्ञा नही चाहती है कि किसी भी तरह अभि कियारा के सामने ना आए. वहीं तन्नु भी कियारा का सच अभि के सामने नही लाना चाहती है तो क्या तन्नु जिस चाल से उन दोनो को अलग करना चाहती है वो चाल आज कामयाब होगी.

Advertisement
Kumkum Bhagya 13 September 2018 Full Episode Written Updates: tannu’s trick will complete today
  • September 13, 2018 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 13 September 2018 Full Episode Written Updates:

9. दीशा प्रज्ञा से दिल की बात करती है और उससे पूछती है कि क्या वो अभि से प्यार करती है. प्रज्ञा झूठ बोलती है कि वो पहले अभि से प्यार करती थी लेकिन जब उसे अभि की ज़रूरत थी तब उसने उसे रोका क्यों नही. वो दीशा से भी शिकायत करती है कि अगर वो उसे अपनी छोटी बहन बोलती हैतो वो वहां क्यों नही ती या उसने उसे क्यों नही रोका ता. दीशा प्रज्ञा से माफी मांगती है प्रज्ञा वहां से चली जाती है. 

9.5 तन्नु ने जिस चपरासी को पैसे देकर अभि को दो तीन घंटे के लिये कियारा से ्अलग रखे. वो अभि को बेसमेंट में ले जाता है और एक स्टोर में लॉक कर देता है.पहले तो अभि को ये कियारा की चाल लगती है लेकिन जैसे ही उसे एनाउंसमेंट सुनाई देती है वो परेशान हो जाता है वो सोचता है कि वो किसी भी तरह कियारा के पास जाए और उसे खुश देख सके. 

9.10 प्रज्ञा अभि की ढ़ूंढ़ती है वहीं कियारा और किंग भी प्रज्ञा को ढ़ूढ़ रहे होते हैं. कियारा से किंग पूछता है कि अगर उसकी लाइफ में किसी कारण से वो ना रहे तो क्या वो उसे उसके सुपरमैन की जगह रिप्लेस कर देगी. कियारा जवाब में हां करती है तो किंग कहता है कि उसे उसके सुपरमैन से जलन हो रही है. 

9.15 अभि बंद कमरे में परेशान हो जाता है स्कुल में आलिया आती है वो तन्नु को कहती है कि वो वहां उसकी मदद करने आई है. वहीं तन्नु उसे अपना सारा प्लान बताती है जिसे सुन आलिया उससे गुस्सा हो जाती है वो उससे कहती है कि वो हमेशा बात को मुश्किल भरा बना देती है. वो कहती है कि वो कुछ और भी कर सकती थी लेकिन आलिया उसे भला बुरा कह कर चली जाती है. 

9.20 प्रज्ञा अभि को ढ़ूढ़ती हुई वहां पहुंच जाती है लेकिन अभि उसे वो शख्स समझता है जिसने उसे बंद किया है. अभि उसके उपर कंबल डाल कर उसे मारता है लेकिन प्रज्ञा के चिल्लाने पर अभि समझ जाता है कि वो किसी लड़की की अवाज है प्रज्ञा को देखकर वो हैरान हो जाता है और उसे गले लगा लेता है. अभि उसे माफी मांगता है.

9.25 प्रज्ञा उससे कहती है कि वो यहां कैसे बंद हो गयाऔर कोई उसे क्यों बंद करेगा वो दोनो बात ही कर रहे थे कि अचानक वो चपरासी दरवाजा फिर से बंद कर देता है. 

9.30 प्रज्ञा और अभि फिर लड़ने लगते हैं कि किसकी कारण वो फिर से बंद हो चुके हैं. वो दोनो अपने पुराने दिनों की याद करते हैं. वहीं आलिया उस चपरासी को झापड़ मारती है और कहती है कि उसनेअभि को उसी के साथ बंद कर दिया जिससे उसे दूर रहना था. 

 

 

 

 

Tags

Advertisement