नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 13 November 2018 Full Episode Written Updates: 9. कियारा को अभि की पार्टी में तन्नु ना सिर्फ उसे देखती है वहीं वो उसे कियारा को चोट भी पहुंचाती है. जिसके बाद कियारा एक बड़े से टेबल के नीचे बैठकर रोने लगती है.उसके रोने की अवाज अभि तक पहुंचती है. वो टेबल के नीचे कियारा के पास जाता है उसको रोते देख लेता है और उसे रोते देख अभि भी रोने लगता है. अभि को कियारा का रोना देखा नही जाता है. कियारा की नजर प्रज्ञा पर पड़ती है. वो मम्मी कहकर पुकारती है.
9.5 अभि को आश्चर्य होता है वो कहता है कि उसकी मां पार्टी में कैसे आ सकती है लेकिन कियारा उसे कहती है कि उसने उसकी मां को वहां देखा है. दोनो मिलकर प्रज्ञा को देखते हैं. वहीं प्रज्ञा भी ये जान जाती है कि कियारा अभि के साथ मिलकर उसे ढ़ूंढ़ ही है जिसके बाद वो छुप जाती है. कियारा प्रज्ञा को एक कमरे में जाता देखती है वो कमरे के अंदर जाने की कोशीश करती है लेकिन अभि उसे दरवाजे पर रोक लेता है. वो उसे कहता है कि उसकी मम्मी अभि से भाग रही है.
9.10 प्रज्ञा दरवाजे के पिछे छुप कर अभि और कियारा की बाते सुनती है जहां अभि उसे कहता है कि सब बच्चों की मम्मी उससे प्यार करती है लेकिन वो सिर्फ अपनी क्यूट बीवी से प्यार करता है. बीवी की बात सुन कर दरवाजे के पीछे छिपी प्रज्ञा को लगता है कि अभि तन्नु की बात कर रहा है वहीं कियारा को भी तन्नु का ख्याल आता है कि कैसे उसने उसे मारा था. वो अभि से कहती है कि उसे उसकी बीवी अच्छी नही लगती है. लेकिन अभि उसे कहता है कि तन्नु उसकी बीवी नही है. कियारा कहती है कि सब उसे ही उसकी बीवी बोलते हैं.
9.15 अभि कियारा को कहता है कि वो उसे उसकी बीवी का नाम बता देगा. वहीं दरवाजे के पीछे छीपी प्रज्ञा सोचती है कि अगर अभि ने कियारा को प्रज्ञा का नाम बता दिया तो मुश्किल हो जाएगी. लेकिन अभि कियारा को प्रज्ञा का नाम फुग्गी बताता है कियारा कहती है कि जरूर उसकी बीवी उससे गुस्सा होकर उसे डांटती होगी. तभी उसका मुंह फूल जाता होगा. जिसे सुन दोनो हंसने लगते हैं.
9.20 कियारा और अभि के जाने के बाद प्रज्ञा चैन की सांस लेती है. वहीं जैसे ही प्रज्ञा मुड़ती है वहां तन्नु आ जाती है वो प्रज्ञा को कहती है कि वो जानती है कि प्रज्ञा ने करवा चौथ का व्रत अभि के लिये रखा था. वहीं वो उसे कहती है कि वो उसकी ज़िदगी में दूसरी औरत है वो प्रज्ञा को बजारू औरत तक कह देती है जिसने सात साल में सात पति बदले जिसे सुन प्रज्ञा वहां से रोते हुए चली जाती है.
9.25 दीशा प्रज्ञा के जाने के बाद पागलों की तरह उन दोनो को बुरा बोलती है वो कहती है कि वो आज ही दोनो की लव स्टोरी हमेशा के लिये खत्म कर देगी. वहीं वो नीचे पार्टी में आती है जहां सन्नी और कियारा दीशा से पटाखे फोड़ने की इजाजत मांगते हैं तन्नु को आईडिया आता है कि वो पटाखे के बहाने घर में कोई धमाका करेगी. जिससे अभि और प्रज्ञा जल जाए. वो अभि को बचा लेगी और प्रज्ञा मर जाएगी. वो प्लान बनाकर खुश हो जाती है.
9.30 प्रज्ञा तन्नु से नराज होकर जा रही होती है कि सामने अभि आ जाता है वो प्रज्ञा को कहता है कि वो लोग नीचे चलकर जश्न में शामिल हो जाए लेकिन प्रज्ञा उसे झिड़क देती है. और रोते हुए उसे कहती है कि वो उससे हमेशा के लिये दूर हो जाए. अभि पागल सा हो जाता है और उससे जानने की कोशीश करता है कि क्या हुआ है. लेकिन प्रज्ञा उसे कुछ नही बताती है और एक कमरे में अपने को बंद कर लेती है.
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…