Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 13 march 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा की बात ना मानकर एक बार फिर कियारा से दूर हुआ अभि

Kumkum Bhagya 13 march 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा की बात ना मानकर एक बार फिर कियारा से दूर हुआ अभि

Kumkum Bhagya 13 march 2019 Full Episode Written Updates: किंग प्रज्ञा के साथ नीखिल को पैसे देने जाता है. नीखिल का चेहरा प्रज्ञा देख लेती है. नीखिल उसे बेहोश कर देता है और पैसों का बैग लेकर किंग के पास जाता है. किंग और नीखिल की डील हो ही रही होती है कि वहां प्रज्ञा आ जाती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 13 march 2019 Full Episode Written Updates: abhi once again loose kiyara
  • March 13, 2019 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली : Kumkum Bhagya 13 march 2019 Full Episode Written Update: 9. कुमकुम भाग्य अभि और प्रज्ञा कियारा को ढ़ूढ़ते हुए वहां पहुंचते हैं जहां कियारा उन लोगो को बुलाती है लेकिन उन लोगो के आने से पहले ही कियारा के नीखिल ले कर वहां से चला जाता है. दोनो को अफसोस होता है और दोनो के बीच झगड़ा होता है. प्रज्ञा अभि को कहती है कि अगर उसे कियारा नही मिली तो वो उसे माफ नही करेगी. अभि उसे वादा करके जाता है कि वो किसी भी हालत में कियारा को लेकर आएगा.

9.5 कुमकुम भाग्य नीखिल प्रज्ञा को फोन कर कहता है कि उसे पैसे चाहिये तभी वो उसकी बेटी को उसके हवाले करेगा. प्रज्ञा किंग से पैसे मांगती है और उसे कहती है कि वो पैसे लेकर आ रही है. अभि को पता चल जाता है कि कियारा को नीखिल ने कहां छुपाया है. वो तन्नु को कहता है कि वो उसे नही छोड़ेगा और कियारा के किडनैपिंग के आरोप में पुलिस के हवाले कर देगा.

9.10 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा किंग के इरादो से अंजान होती है वो समझ नही पाती है कि जिस नीखिल से वो मदद ले रही है वो ही कियारा को उसकी जिंदगी से दूर ले जा रहा है. कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में प्रज्ञा किंग के साथ पैसे लेकर उस जगह जाती है जहां नीखिल ने उसे पैसे लेकर बुलाया होता है.अभि उस जगह जाता है जहां नीखिल ने कियारा को छुपाया होता है लेकिन उसे वहां कोई दिखाई नही देता है. लेकिन उसे वो कुंर्सी और राइटिंग दिखती है जो कियारा ने लिखी थी. अभि को याद आता है कि कैसे कियारा ने अपने गले में पड़े चेन और पैंडेट को अपनी छोटी बहन को पहनाने के लिये कहा था. उसे वहां कियारा की वो चेन भी मिलती है.

9.15 अभि कियारा की याद में होता है कि वहां गुंडा आ जाता है और अभि पर हमला कर देता है. कुमकुम भाग्य अभि गुस्से में होता है और गुंडे की जमकर पिटाई करता है. गुंडे से अभि कियारा के बारे में पूछता है जिसके बाद वो उसे बता देता है कि कैसे नीखिल कियारा को लेकर कहां गया है.

9.20 प्रज्ञा कियारा को लेने उस जगह जाती है जहां नीखिल उसे पैसे लेकर बुलाता है. वो कियारा को अवाज देती है कियारा की रोने की अवाज प्रज्ञा को आती है इससे पहले प्रज्ञा को कियारा को मिलती वहां नीखिल आ जाता है वो प्रज्ञा से पैसों से भरा बैग मांगता है लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि उसे कियारा चाहिये नीखिल को गुस्सा आ जाता है वो प्रज्ञा को मारता है प्रज्ञा बेहोश हो जाती है लेकिन बेहोश होने से पहले वो नीखिल का चेहरा देख लेती है.

9.25 कुमकुम भाग्य नीखिल पैसे का बैग छीन कर बाहर आता है जहां किंग उसका इंतजार कर रहा होता है. वो किंग से भी पैसे लेकर किंग की कार ले जाता है जहां किंग उसे कहता है कि उसे कियारा अभी चाहिये. नीखिल किंग को कहता है कि उसे उसकी बेटी मिल जाएगी लेकिन पहले वो उसे पैसों के साथ शहर से बाहर छोड़ कर आए. वो कहता है कि तन्नु ने अभि को सबकुछ बता दिया है और शहर की पुलिस उसे पहचान चुकी है और उसका पीछा कर रही है वो कोई रिस्क नही ले सकता है.

9.30 कुमकुम भाग्य किंग और नीखिल को पैसों और कियारा को लेकर बहस हो ही रही होती है कि वहां प्रज्ञा आ जाती है. वो देख लेती है कि किंग ने नीखिल को पकड़ लिया है वो सोचती है कि किंग की पकड़ में नीखिल है वो किंग को कहती है कि वो नीखिल को ना छोड़े क्योंकि उसी ने कियारा को पकड़ा है. नीखिल वहां से पैसे लेकर भाग जाता है और एक कार में बैठता है. प्रज्ञा देखती है कि उसी कार में कियारा भी है और नीखिल कियारा को लेकर वहां से निकल जाता है.

Sapna Choudhary Hot Photo Video: व्हाइट क्रॉप टॉप में सपना चौधरी के सेक्सी अवतार ने बढ़ाई फैन्स की धड़कनें

https://www.youtube.com/watch?v=n9QFX-vTGbk&t=22s

Tags

Advertisement