नई दिल्ली Kumkum Bhagya 13 June 2019 Full Episode Written Update:
8. कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड़ में रिया प्राची को देखती है लेकिन प्राची मुंह बनाकर वहां से निकल जाती है. रिया की सहेलिया सोचती है कि अगर प्राची को कुछ कहा नही गया तो वो उन लोगो को भी नही छोड़ेगी क्योंकि वो जानती है कि रिया का वो दोनो साथ दे रही है. अभि रिया से माफी मांगता है लेकिन रिया कहती है कि उसे जलन होती है जब वो प्राची की तारिफ करता है उससे बात करता है तो उसे अच्छा नही लगता है. लेकिन अभि उसे समझाता है कि प्राची अच्छी लड़की है और उसे उससे माफी मांगनी चाहिये. वो कहता है कि उसके कॉलेज के सारे बच्चे यहीं है वो पता करे की प्राची कहां है और उससे माफी मांगे.
8.5 रिया प्राची के कमरे में जाती है लेकिन वहां उसे प्रज्ञा मिल जाती है प्रज्ञा उसे अंदर बुलाती है जहां प्राची भी होती है. रिया को देखकर प्राची को गुस्सा आता है. प्रज्ञा प्राची को कहती है कि रिया उससे बात करने आई है लेकिन रिया को प्राची का चेहरा देखकर उसे पुरानी सारी बात याद आ जाती है कि कैसे उसे उसके कारण थप्पड़ खाए है वो जाने लगती है लेकिन प्रज्ञा के समझाने से वो प्राची से माफी मांग लेती है. प्रज्ञा प्राची को समझाती है कि वो तो समझदार है तो उसे माफ कर दे लेकिन प्राची कहती है कि वो कोशीश करेगी.
8.10 प्रज्ञा के जाने के बाद प्राची कहती है कि प्रज्ञा अच्छी है इसलिये उसे सभी अच्छे लगते हैं वो कहती है कि रिया के पापा अच्छे है और पता नही वो उसे कैसे झेलते हैं. अभि नीचे जाता है जहां प्रज्ञा भी होती है. अभि को एक लड़की प्रपोज करती है लेकिन वो उसे ये कहकर मना कर देता है कि वो किसी से बहुत प्यार करता है. वो कहता है कि उसके जैसा कोई नही है. तभी उसे प्रज्ञा की झलक दिखाई देती है. वो उसे ढ़ूढ़ने लगता है लेकिन तभी लाइट चली जाती है. और उसे कुछ दिखाई नही देती है.
8.15 प्रज्ञा और अभि दोनो एक दूसरे को ढ़ूढ़ते दिखते हैं. अभि कमरे में आ जाता है जहां उसकी तबियत खराब हो जाती है. विक्रम अभि को कहता है कि वो बच्चा है जैसे बच्चों की तबियत हमेशा खराब रहती है वैसे ही वो भी परेशान सा ही रहता है तभी वहां रिया आ जाती है और उसके साथ रणवीर होता है. रणवीर अभि को रम पीने के लिये कहता है जिसके बाद रिया और रणवीर वहां से चले जाते हैं.
8.20 रिया परेशान होकर रिसेप्शन में डॉक्टर को बुलाने को कहती है लेकिन मौसम का हवाला देकर डॉक्टर देर से आने की बात पता चलती है. रिया कमरे में आकर प्रज्ञा को फोन करती है और उसे बताती है कि उसके पिता की तबियत ठीक नही है प्रज्ञा उसे समझाती है और कहती है कि वो वहां पहुंच रही है.
8.25 रिया विक्रम को बताती है कि उसने प्राची की मां को बुला लिया है और उसे यकीन है कि वो अभि को ठीक कर देगी. विक्रम उससे पूछता है कि क्या वो उसपर मीरा जितना भरोसा कर सकती है तो रिया हां कहती है और बताती है कि ऐसा नही है कि उसे अपनी मां की याद आ रही है पर उसे प्राची की मां पर यकीन है कि वो सब ठीक कर देगी.
9.30 प्रज्ञा रिसेप्शन में जाकर अभि के लिये डॉक्टर की बात कहती है लेकिन उसे भी यही पता चलता है कि मौसम खराब होने के कारण डॉक्टर देर से आएंगे. प्रज्ञा ठंड़े पानी की पट्टी करने उसके कमरे में जाती है जहां रिया होती है वो सोचती है कि अगर इस आदमी को बारिश से इतनी परेशनी है तो वो बाहर निकलते ही क्यों हैं.
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…