Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 13 February 2019 Full Episode Written Update: तन्नु ने दे डाली अभि को पुलिस की धमकी

Kumkum Bhagya 13 February 2019 Full Episode Written Update: तन्नु ने दे डाली अभि को पुलिस की धमकी

Kumkum Bhagya 13 February 2019 Full Episode Written Updates: तन्नु को अभि बता देता है कि वो प्रज्ञा से शादी करने वाला है जिसके बाद पहले तो तन्नु उसे पुलिस की धमकी देती है लेकिन बाद में वो उसे प्रज्ञा से शादी करने की इजाजत दे देती है. किंग प्रज्ञा को लेकर घर आता है रास्ते में वो कार तेजी से चलाता है जिससे प्रज्ञा डर जाती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 13 February 2019 Full Episode Written Updates: tannu frightened abhi for police arrest
  • February 13, 2019 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 13 February 2019 Full Episode Written Update:

9. कल के कुमकुम भाग्य में आपने देखा की किंग को जहां प्रज्ञा अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में बताती है वहीं अभि भी तन्नु को साफ कर देता है कि वो प्रज्ञा से शादी कर रहा है लेकिन तन्नु को ये बिलकुल गवारा नही होता है वो अभि को कहती है कि वो उसे नही छोड़ सकता है लेकिन अभि उसकी बात नही सुनता है वो कहता है कि उसे जो करना है वो कर ले लेकिन तन्नु उसे धमकी देती है कि अगर वो उसे छोड़ कर जाएगा तो वो उसे अरेस्ट करवा देगी. अभि तन्नु से कहता है कि उसे जो करना है वो कर ले क्योंकि वो पुलिस वाले को क्या कहेगी क्योंकि उसने कभी भी तन्नु से कोई रिश्ता नही बनवाया है.

9.5 तन्नु को अभि कहता है कि वो सिर्फ एक रॉकस्टार था लेकिन उसे एक इंसान प्रज्ञा ने बनाया है. वो कहता है कि तन्नु ने हमेशा अपने करियर आगे रखा है वो कहती है कि उसने ही उसे कहा था कि वो पहले मॉडल बनना चाहती है उसने कभी भी टच भी नही किया है वो कहता है कि ये अच्छा था क्योंकि तभी वो प्रज्ञा के करीब आ पाया. तन्नु बहुत रोती है वो उसे कहती है कि वो उससे प्यार करती है लेकिन अभि उल्टा उसे कहता है कि उसे प्यार का मतलब भी नही पता है.

9.10 अभि तन्नु को काफी समझाता है वो कहता है कि उसका जन्म सिर्फ प्रज्ञा के लिये हुआ है वो कहता है कि उन दोनो की शादी हुई है और उनका एक बच्ची भी है वो कियारा की बात कहता है और कहता है कि वो अब अपनी बच्ची के साथ रहना चाहता है. जिसके बाद तन्नु सोचती है कि अब कोई चारा नही है क्योंकि अभि प्रज्ञा के आगे किछ नही समझ पा रहा है.

9.15 नेहा और तरूण एक दूसरे के गले लगते हैं वो कहते हैं कि वो एक दूसरे का साथ पाकर बहुत खुश है वो कहते हैं कि वो एक दूसरे के हमेशा साथ रहेंगे जिसके बाद दोनो गले लग जाते हैं. दोनो को गले लगा देख कर उनकी मांए कहती है कि उन लोगो को भी साथ हो जाना चाहिये साथ ही तरूण की मां कहती है कि वो पहले की तरह प्रज्ञा को गलत नही समझती है क्योंकि वो नही जानती थी कि दोनो पती पत्नी है. दोनो समधन गले लगती है जिन्हे देख कर तरूण और नेहा खुश हो जाते हैं.

9.20 तन्नु को रोता देख आलिया उसे समझाती है कि वो क्यों रो रही है वो कहती है कि वो उसके साथ आए क्योंकि वो जो कुछ हो रहा है वैसा नही होने देगी. दूसरी तरफ घर में तरूण की बरात आ जाती है और सब नाचने लगते हैं. दीशा को दादी कहती है कि वो अभि को भी तैयार कर ले क्योंकि मौहरत निकल जाएगा अभि तैयार होने चला जाता है.

9.25 प्रज्ञा किंग के साथ अभि के घर जाने लगता है. वो रास्ते में होते हैं जहां बैठे बैठे प्रज्ञा अभि के ख्यालों में मुस्कुरा रही होती है. जिसे देख कर किंग को गुस्सा आता है वो तेजी से कार चलाता है वो सोचता है कि कैसे प्रज्ञा कभी उसकी हुआ करती थी. लेकिन अचानक प्रज्ञा ख्यालों से वापस आती है और देखती है कि अभि की कार कैसे चल रही है वो उसे रोकने के लिय़े कार का हैंडल ब्रेक लगा देती है और कार रूक जाती है वो उसे तेज कार चलाने के लिये डांटती है.

9.30 आलिया को तन्नु बताती है कि अभि प्रज्ञा से शादी कर रहा है आलिया उसे समझाने की कोशीश करती है लेकिन तन्नु का रोना नही रूकता है. तन्नु आलिया को कहती है कि वो घर छोड़ कर जा रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=5tyh9BJrVsg

Tags

Advertisement