मनोरंजन

Kumkum Bhagya 13 December 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा ने क्यों बताया कियारा को किंग की बेटी

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 13 December 2018 Full Episode Written Updates: 

9 अभि प्रज्ञा के आगे रोता है वो उसे कहता है कि उसने कियारा के बारे में ना बता कर उसकी कितनी सारी खुशियां छीनी है. वो कहता है कि कियारा का पहला स्पर्श से लेकर उसका पहली बार पापा बोलना उसका चलना उसे गोदी लेना और ना जाने क्या क्या जिसे वो देखना समझना चाहता था लेकिन उसने वो खुशी उससे छीन लिया. वो कहता है कि तन्नु ने जब झूठ बोला था कि वो अभि के बच्चे की मां बनने वाली है तब उसने तन्नु का साथ दिया वो कहता है कि और उसने उससे उसके ही बच्चे ही खुशी छीन ली. अभि कहता है कि वो जिस गम से गुजरा है वही दर्द वो प्रज्ञा को देगा. वो कहता है कि वो कियारा को लेकर चला जाएगा और जिंदगी भर वो उसके लिये तड़पेगी. प्रज्ञा ये सुनकर रोने लगती है. 

9.5 प्रज्ञा किंग को कहती है कि वो उसे कियारा से कभी दूर नही कर सकता है. अभि कहता है कि वो उसे लेकर जाएगा. अगर प्रज्ञा ने पहले ही वो बता देती वो प्रज्ञा को भी साथ ले जाता लेकिन अब वो सिर्फ कियारा को अपने साथ ले जाएगा.प्रज्ञा कहती है कि उसने कियारा को नौ महिने पेट में रखा है. अभि कहता है और वो उससे सात साल दूर रहा है और अब वो कियारा से दूर नही रहेगा. प्रज्ञा को कुछ समझ नही आता है कि वो अभि को कैसे रोके वो इसे कहती है कि कियारा किंग की बेटी है प्रज्ञा के मुंह से निकल जाता है कि उसमें किंग का खून बहता है जिसे सुन अभि को विश्वास नही होता है वो कहता है कि वो झूठ बोल रही है. 

9.10 कियारा को सन्नी कहता है कि वो उसे कुछ बताना चाहता है.वो कहता है कि उसके मम्मी पापा कल रात में उसके बारे में बात कर रहे थे. वो कहता है कि वो लोग कह रहे थे कि उसकी रियल पापा कोई और है जिसे सुन कर कियारा हैरान रह जाती है. वो सन्नी से जानना चाहती है कि उसका असली पापा कौन है लेकिन सन्नी उसे कहता है कि उन लोगो ने उसके असली पापा के नाम के बारे में कोई बात नही की है. आलिया किंग को अपने कमरे में ले जाती है. किंग को वो कहती है कि प्रज्ञा उसे धोखा दे रही है. वो कहती है कि उसे लगा था की प्रज्ञा ने उससे सब कुछ बताया होगा. लेकिन किंग उसे रोक देता है. 

9.15 किंग आलिया को कहता है कि उसे प्रज्ञा पर पूरा विश्वास है. आलिया उसे कहती है कि उसे विश्वास नही अंधविश्वास है जिसके बाद किंग उसे कहता है कि उसे प्रज्ञा पर पूरा विश्वास है. तभी किंग के पास कियारा का फोन आता है. किंग आलिया को कहता है कि उसकी बेटी का फोन आया है जिसके बाद आलिया उसे कहती है कि आलिया उसकी बेटी नही है जिसे सुन किंग हैरान रह जाता है वो कियारा का फोन उठाता है कियारा किंग को कहती है कि वो उससे कुछ पूछना चाहती है. वो कहती ैहै कि क्या किंग यानि की वो उसका असली पिता है जिसे सुन किंग हैरान परेशान सा हो जाता है. 

9.20 अभि प्रज्ञा को कहता है कि वो मान ही नही सकता है कि कियारा किंग की बेटी है वो कहता है कि वो मान ही नही सकता है कि कियारा उसकी बेटी नही है वो कहता है कि जब वो कियारा को गले लगा रहा था तब ही उसे एहसास हो गया था कि कियारा और उसका दिल का कनेक्शन है. वो कहता है कि प्रज्ञा के पास सिर्फ सात दिन है और जैसे सात दिनों बाद उसकी सात जन्म की सजा शुरू हो जाएगी क्योंकि वो कियारा को लेकर अलग हो जाएगा. 

9.25 कियारा को किंग समझाता है कि ऐसा नही है और कियारा उसी की प्रिसेंस है. वो कहता है कि जब भी वो बिमार होती है या फिर सोने से पहले स्टोरी सुननी होती है तो कौन उसके पास होता है वो उसे सारी बात कह कर पूछता है कि उसे किसने ये बात कही तो कियारा सन्नी का नाम ले लेती है. किंग को लगता है कि सन्नी को ये सब आलिया ने ही कहा होगा. किंग कहता है कि वो प्रज्ञा और कियारा का नाम कभी खराब होने नही देगा. 

9.30 किंग को आलिया पर गुस्सा आता है और वो उसे ढ़ूढ़ने निकल जाता है वो चाची से आलिया के बारे में पूछता है चाची को समझ नही आता है कि एक तरफ प्रज्ञा अभि से चिपकी है तो किंग आलिया को ढ़ूढ़ रहा है. प्रज्ञा अभि के पास से निकल कर काफी परेशान हो जाती है वो वहां से जा रही होती है कि उसपर अभि की नजर पड़ती है प्रज्ञा को परेशान देखकर वो भी परेशान हो जाता है. 

 

 

 

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

खालिस्तानियों के गढ़ कनाडा में अब एक हिंदू बनेगा प्रधानमंत्री! iTV सर्वे में लोगों का बड़ा दावा

कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…

52 minutes ago

सिर्फ राजनीति प्रतिशोध! PWD घोटाले की फाइल खुलने पर बोले केजरीवाल, BJP को खूब घेरा

AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…

1 hour ago

हमने मांग भी नहीं की थी… प्रणब मुखर्जी का मेमरियल बनने पर गदगद हुईं बेटी शर्मिष्ठा, PM को बोला थैंक यू!

प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

2 hours ago

WPL 2025: ये मैदान होंगे टूर्नामेंट के मेज़बान, क्या बड़ौदा में होगा फाइनल?

Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…

6 hours ago

चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक, जानें इस साल भारत का पूरा क्रिकेट शेड्यूल

Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…

6 hours ago

रोड पर बचाओगे जान तो मिलेगा पुरस्कार, एक्सिडेंट पर आया कैशलेस स्कीम, होगा मुफ्त में इलाज

Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…

6 hours ago