नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 13 August 2018 Full Episode Written Updates:
9. कल आपने देखा था कि ना चाहते हुए भी प्रज्ञा और अभि वो खेल खेलते हैं जिसमें आंखो पर पट्टी बांध एक दूसके के लाइफ पाटनर को ढ़ूढ़ना होता है लेकिन हंसी और प्यार भरे माहौल में आलिया खेल रही है एक जानलेवा चाल प्रज्ञा की आंख पर पट्टी बांध दी जाती है. और वो तैयार हो जाती है खेल खेलने के लिये.
9.5 घर में आलिया एक जानलेवा खेल खेलती है वो चाल चलती है कि किसी तरह प्रज्ञा के सर पर एक बड़ा झूमर गिराने के लिये उपर चाकू लेकर जाती है. आलिया के पिछे उसका नौकर जाता है लेकिन वो उसे वहां से भगा देती है. नौकर को समझ में नही आता है कि आलिया क्या करने वाली है और वो उसे क्यों भगा रही है.
9.10 अभि को अजीब सी बेचैनी होती है. वो सोचता है कि उसे आज फिर ऐसा लग रहा है कि प्रज्ञा पर कोई मुसिबत आने वाली है. क्योंकि जब भी प्रज्ञा पर कोई परेशानी आती है तो उसका दिल वैसे ही धड़कता है. जैसे कभी उसके साथ रहने पर धड़कता था. तन्नु परेशान हो जाती है क्योंकि प्रज्ञा झूमर के नीचे आने ही वाली है और आलिया रस्सी नही काट पा रही है.तन्नु आलिया के पास जाती है और उसे भला बुरा सुनाती है.आलिया तन्नु पर गुस्सा होती है और उसे चाकू देकर कहती है कि वो खुद ही रस्सी काट ले.
9.15 प्रज्ञा की आंखो पर पट्टी होती हैवो धीरे धीरे किंग की तरफ बढ़ती है.एक तरफ पूरब और प्रज्ञा उसे अभि तक का रास्ता बताते हैं वही किंग को समझ में नही आता है कि क्या प्रज्ञा उसे पहचान पाएगी. अभि सोचता है कि प्रज्ञा उसे हमेशा कहती थी कि जो लोग कुमकुम से जुड़े होते हैं उनका भाग्य उन्हे मिलवा देता है. तो क्या प्रज्ञा का भाग्य उसे वहां तक पहुंचा पाएगा.
9.20 घर का नौकर जो आलिया के पीछे जाता है उसे वो नजर नही आती है वो आलिया को वहीं ढ़ूढ़ने लगता है. तन्नु उपर से ही नीचे प्रज्ञा पर नजर रखती है. दूसरी तरफ वो सोचती है कि कहीं बंद आंखो से प्रज्ञा अभि को ही ना पकड़ ले.
9.25 प्रज्ञा जानती है कि वो कहां खड़ी है वो जानती है कि किंग कहां है और अभि कहां वो समझ नही पाती है कि वो क्या करे. उसे दीशा की बात याद आती है दीशा ने उससे कहा था कि वो अपने दिल की बात सुने. वो सोचती है कि वो किंग के पास जाए या अभि के, वो सोचती है कि वो दिल की बात माने या फिर दिमाग की.
9.30 वहीं दूसरी तरफ तन्नु आलिया के पास जाती है और बताती है कि अब अगर जल्द रस्सी नही कटी तो मुसिबत हो जाएगी क्योंकि प्रज्ञा झूमर के नीचे आ चुकी है. वहीं झूमर के ठीक नीचे प्रज्ञा ये फैसला कर लेती है कि उसे अपने दिमाग की सुन किंग को चुनने जैसे ही उसके तरफ जाती है झूमर गिर जाता है. लेकिन अभि गिरते हुए झूमर को देख लेता है और उसे धक्का दे देता है. घायल प्रज्ञा को अभि गोद में उठा गाड़ी में ले जाता है वो प्रज्ञा को पागलों की तरह परेशान हो जाता है जो किंग को खलता है.
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…