नई दिल्ली : कुमकुम भाग्य 13 अप्रैल 2018, अवंतिका के कहे मुताबिक प्रज्ञा अपनी सारी प्राप्रटी उसके नाम करने को तैयार हो जाती है अवंतिका प्रज्ञा को ये भरोसा दिलाती है वो सिमोनका बन कर उसके पति को जेल से बाहर ले आएगी. प्रापर्टी के पेपर पर प्रज्ञा साइन करती ही है कि अचानक वहां गुंडे पहुंच जाते है और सारा ऑफिस अपने कब्जे पर कर लेते हैं प्रज्ञा डर जाती है वही अवंतिका रजिस्ट्रार से पेपर्स तैयार करने के लिये कहती है, अवंतिका प्राज्ञा को कहती है कि वो कोर्ट नही जाएगी लेकिन प्रज्ञा उसे डराती है कि वो प्रापर्टी के सारे पेपर फाड़ देगी.
13 अप्रैल के कुमकुम भाग्य में आप देखेंगे की कैसे प्रज्ञा अवंतिका को उसी की जाल में फंसा कर उसे कोर्ट तक लाने में कामयाब हो जाती है. वहीं कोर्ट में एक एक कर सारे गवाह अभि के खिलाफ बोलते हैं प्रज्ञा अवंतिका को लेकर कोर्ट पहुंच ही रही होती है लेकिन रास्ते में जाम होने के कारण वो कोर्ट देरी से पहुंचती है. प्रज्ञा किसी तरह अवंतिका को कोर्ट में ले जाने की कोशीश करती है. प्रज्ञा पूरे रास्ते ये सोचती है कि उसके कोर्ट देरी से पहुंचने पर ना जाने क्या क्या झूठे सबूत पेश हो रहे होंगे. प्रज्ञा काफी परेशानी से गुजरती है लेकिन वो पूरी कोशीश करती है कि वो किसी भी तरह अवंतिका को कोर्ट तक पहुंचा दे.
प्रज्ञा के उपर अवंतिका गोली चलाने की कोशीश करती है लेकिन किसी तरह उसका निशाना चूक जाता है जिसके बाद वो प्रज्ञा से बहाना बना देती है कि वो किसी और को मारना चाहती है. अंवतिका प्रज्ञा से कहती है कि उसके लिये पैसे से ज्यादा जरूरी और कुछ नही है. लेकिन क्या प्रापर्टी अपने नाम करने के बाद भी अवंतिका प्रज्ञा के हक में गवाही देगी.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…