Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 12 September 2018 Full Episode Written Updates: तन्नु को पड़ी किंग से डांट

Kumkum Bhagya 12 September 2018 Full Episode Written Updates: तन्नु को पड़ी किंग से डांट

Kumkum Bhagya 12 September 2018 Full Episode Written Updates: तन्नु नही चाहती है कि किसी भी तरह प्रज्ञा और अभि एक दूसरे के सामने आए वो चपरासी को बोलकर अभि को रूम में बंद करवा देती है. किंग तन्नु से कहता है कि उसने ही प्रज्ञा पर हमला किया था और वो उसकी फैमली से दूर रहे.

Advertisement
Kumkum Bhagya 12 September 2018 Full Episode Written Updates: king scold tannu to stay away from pragya
  • September 13, 2018 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 12 September 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 12 सितंबर 2018, कियारा और अभि को साथ देखकर दीशा खुश होती है वो अभि से कहती है कि उसका और दीशा का कोई ना कोई रिश्ता तो जरूर है तभी कियारा की पंसद ना पसंद सब अभि से मिलती है. अभि भी दीशा से कहता है कि उसे जितनी खुशी कियारा के साथ होती है किसी के साथ नही होती है. वो कहता है कि सन्नी और कियारा ने ये कांपटिशन जीता है जिसके बाद वो स्टेज में कियारा की मां पापा से भी मिल लेगा.

कुमकुम भाग्य, उधर आलिया को समझ नही आता है कि वो क्या करे कैसे कियारा को अभि से मिलने से रोके. आलिया घर का समान इधर उधर फेंकती है वो सोचती है कि वो क्या करे वो घर से निकलने वाली ही होती है कि मिताली वहां आ जाती है मिताली आलिया को कहती है कि उसकी बेटी हॉस्टल से घर आ रही है और आज ही कुछ लड़के वाले भी उसे देखने आ रहें हैं लेकिन आलिया को ंमिताली की बात समझ में नही आती है.

कुमकुम भाग्य, प्रज्ञा और किंग स्कुल में खड़े होकर बात कर रहे होते हैं कि कियारा को किंग को वहां देखकर खुशी होगी. कि तभी पीछे से कियारा आ जाती है कियारा किंग के गले लग जाती है वो दोनो मस्ती कर रहे होते हैं कि प्रज्ञा उन दोनो को देखकर सोचती है कि अभि को कैसे लगेगा जब वो किंग के साथ कियारा को देखेगा.प्रज्ञा सोचती है कि वो खुद जाकर अभि को सारी बात बता देगी.

तन्नु सोचती है कि कैसे वो प्रज्ञा और अभि को एक साथ मिलने से रोके. जिसके लिये तन्नु स्कुल के चपरासी को पैसे देकर उसकी मदद करने के लिये मान लेती है वो चपरासी को पैसे देकर कहती है कि वो अभि को किसी स्टोर में बंद कर दे. जब सब चले जाए तभी वो उसे खोले जिसके लिये चपरासी मान जाता है. वहीं तन्नु सोचती है कि प्रज्ञा किंग के साथ काफी खुश है ऐसे में उन दोनो की हकीकत पता चल जाएगी तो क्या होगा. अचानक दिशा को प्रज्ञा पीछे से पकड़ती है.प्रज्ञा को दीशा कहती है कि उसे उसपर विश्वास नही है वो कहती है कि प्रज्ञा उसे अपनी बहन नही समझती है जिसके बाद प्रज्ञा को हैरानी होती है वो कहती है कि ऐसा नही है.

चौकीदार अभि के पास जाता है और उसे कहता है कि उसे कियारा बुला रही है चलाकी से चौकीदार अभि को ले जाता है वहीं तन्नु को किंग कहता है कि वो प्रज्ञा से दूर रहे क्योंकि वो जानता है कि प्रज्ञा पर जिसने भी हमला किया था तन्नु उसे जानती है. लेकिन तन्नु उसे मना कर देती है इतने में कियारा आती है और किंग को लेकर वहां से चली जाती है.

कुमकुम भाग्य 12 सितंबर 2018, दीशा प्रज्ञा को कहती है कि वो उससे कुछ छुपा रही है वो कहती है कि वो उसे अपनी छोटी बहन नही मानती है जिसके बाद प्रज्ञा उसे समझाती है कि ऐसा नही दीशा प्रज्ञा से कहती है कि क्या वो अब भी अभि से प्यार करती है. लेकिन प्रज्ञा कहती है कि वो अभि से प्याय किया करती थी लेकिन अब नही.

ये हैं भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की आने वाली फिल्में, यहां देखिय फुल लिस्ट

https://www.youtube.com/watch?v=-F1AyUeLI4w

Tags

Advertisement