मनोरंजन

Kumkum Bhagya 12 October 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा बनी चुड़ैल

नई दिल्ली:Kumkum Bhagya 12 October 2018 Full Episode Written Updates:

9. अभि और प्रज्ञा गुंडो से छुप कर उनकी कैद से नेहा और तरूण को छुड़वाने का प्लान बनाते हैं. तब अभि प्रज्ञा से कियारा के बारे में बात करता है वो उसे कहता है कि वो उससे बी ज्यादा क्यूट है. अभि के मुंह से कियारा के बारे में सुनकर प्रज्ञा को आंसू आ जाते हैं. अभि को लगता है कि प्रज्ञा को कियारा से जलन हो रही है वो उसे कहता है कि वो अब कियारा की बात नही करेगा. अभि प्रज्ञा को कहता है कि वो अपने घूंघरू से कपड़ा हटा दे और भूतनी का भेष धर ले. 

9.5 नेहा गुंडो से कहती है कि उसे डर लग रहा है वो उसे तरूण के पास उसे बांध दे. वो कहती है कि उसने सुना है कि इस जगह भूत है वो कहती है कि उसे भूत से डर लगता है. ये सुनकर गुंडे हंसते है वो कहते हैं कि ये उन लोगो का इलाका हैं यहां भूत नही आ सकते हैं. वो लोग तरूण के पास जाते हैं और कहते हैं कि वो उसकी मां से ढ़ेर सारे पैसे लेगे तरूण उन लोगो को कहता है कि उसकी मां के पास बिलकुल भी पैसे नही है. 

9.10 वो सब बात कर रहे होते हैं कि अचानक वहां अभि आ जाता है वो चिल्लाने लगता है जिसे देखकर सारे गुंडे उसके पास आ जाते है. वो जोर जोर से कहता है कि बाहर उसे एक बहुत खूबसूरत लड़की दिखी थी. वो उसका पिछा करते हुए यहां आया था लेकिन यहां आकर उसे पता चला कि वो लड़की नही बल्कि भूतनी है. लेकिन गुंडे उसकी बात पर विश्वास नही करता है. 

9.15 अभि उन लोगो को पगले तो खूब डराता है फिर अचानक वहां प्रज्ञा आ जाती है जो भूतनी के भेष में होती है. वो लोगो प्रज्ञा को देखकर डर जाते हैं प्रज्ञा भूतनी के भेष में उन लोगो को कहती है कि उसे मर्दों से नफरत है वो कहती है कि ये घर उसका है और वो लोग घर छोड़ कर चले जाए. गुंडे डर तो जाते हैं लेकिन वहां से भागते नही है. 

9.20 प्रज्ञा और अभि प्लान के मुताबिक कुछ ऐसा करते हैं जिससे उन गुंडो को लगता है कि भूतनी दूर से कैसे अभि को मार रही है कैसे उसका गला दबा रही है. दोनो की एक्टिंग इतनी शानदार होती है जिससे गुंडे फाइनली डर कर भाग जाते हैं. 

9.25 जैसे ही गुंडे जाते हैं प्रज्ञा अभि को जमीन से उठाती है और कहती है कि गुंडे चले गये हैं ये सुनकर अभि इतना खुश हो जाता है वो प्रज्ञा को जोर से गले लगा लेता है. प्रज्ञा अभि से चिपक जाती है. दोनो एक दूसरे के बहुत देर तक गले लगे रहते हैं. लेकिन जैसे ही दोनो को समझ आता है वो अलग हो जाते हैं नेहा उन लोगो को कहती है कि वो उन्हे आकर खोले. वहीं गुंडे भी डर कर भाग रहे होते हैं वो आपस में बात कर रहे होते हैं कि कैसे वक्त रहते वो लोग भूतनी से बच गए. 

9.30 रास्ते में गुंडे भूतनी कैसी होती है ये बात करते जा रहे होते हैं तो उन सब को ये समझ आता है कि जिस लड़की को उन लोगो ने देखा था उसमें भूतनी वाली कोई बात नही थी गुंडे वापस जाने का सोचते हैं और वापस आ जाते हैं. वहीं प्रज्ञा अभि उन दोनो को छुड़वा लेते हैं. अभि तरूण को खोलता है और एहसान जताता है कि उसकी मदद करने के लिये उसे ही आना पड़ा. वो लोग उन लोगो को लेकर बाहर निकल ही रहे होते हैं कि अचानक वहां गुंडे सामने आकर खड़े हो जाते हैं. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

‘एडवांस 600 दे दो’ बोलकर अपने झांसे में फंसाती थी ये लड़कियां, पुलिस ने किराए के घर में मारा छापा, मंजर देख उड़े होश

राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…

25 minutes ago

दिल्ली वालों को प्रदूषण से मिली राहत, 300 के नीचे पहुंचा AQI लेवल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…

53 minutes ago

कड़ाके की ठंड में दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी, UP-Bihar सहित पहाड़ों में अगले तीन दिन तक कोल्ड-डे की चेतावनी

देश में ठंड़ अपना कहर बरपा रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी…

54 minutes ago

तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़ जिसमें 6 लोगों की गई जान, 25 लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत से

तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…

2 hours ago

आज इन राशियों को मिलने वाली है खुशखबरी, जीवन में सूर्य की कृपा से होंगे बड़े बदलाव, कष्टों से मिलेगी मुक्ति

जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…

2 hours ago