Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 12 November 2018 Full Episode Written Updates: अभि के सामने हो जाएगा कियारा का खुलासा  

Kumkum Bhagya 12 November 2018 Full Episode Written Updates: अभि के सामने हो जाएगा कियारा का खुलासा  

Kumkum Bhagya 12 November 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य अभि के घर में दिवाली के फंक्शन के दौरान पूरब कियारा और सन्नी को घर ले आता है जहां पहले से ही मौजूद हैं प्रज्ञा और किंग तो क्या खुल जाएगा कियारा का सच अभि के सामने

Advertisement
Kumkum Bhagya 12 November 2018 Full Episode Written Updates: kiyara’s truth come in front of abhi
  • November 12, 2018 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली:Kumkum Bhagya 12 November 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य प्रज्ञा नही चाहती है कि किसी भी हालत में अभि के सामने कियारा का सच आए. वही दिशा को उम्मीद है कि सन्नी के साथ घर आई कियारा अभि के सामने प्रज्ञा को मां कहकर बुला ले. घर में दिवाली की पूजा के लिये पंडितजी कहते हैं कि मुहुर्त हो रहा है और अगर घर में पूजा घर की बहू करेगी तो घर में हमेशा लक्ष्मी का निवास रहेगा. जिसे सुन दादी कहती है कि घर में लक्ष्मी तो बहुत है लेकिन बहु नही है. दीशा पंडित से कहती है कि अगर घर की बहू घर के बेटे के साथ पूजा करती है तो क्या वो हमेशा घर में तो पंडित कहता है कि वो अपने पति और घर में मौजूद रहेगी. 

9.5 कुमकुम भाग्य पूजा शुरू हो जाती है. दीशा सोचती है कि किसी भी तरह पूजा प्रज्ञा के हाथ से हो. वो सोचती है कि अगर पूरब वक्त में कियारा को घर ले आता है तो उसकी हकीकत सब के सामने आ जाएगी. वहीं मिताली समझ जाती है कि दीशा का क्या मकसद है वो पंडित से कहती है कि वो भी इस घर की बहू है और वो पूजा कर सकती है लेकिन किसी कारण से वो पूजा नही करती है. वहीं पूरब आ जाता है दादी पूरब के हाथ में आरती देती है लेकिन पूरब का अचानक फोन आ जाता है. 

9.10 कुमकुम भाग्य दिशा देख लेती है कि प्रज्ञा उसके पीछे खड़ी है वो बहाना बनाकर उसके हाथ में आरती की थाली दे देती है. और आरती शुरू हो जाती है. प्रज्ञा का हाथ अभि थाम लेता है और दोनो मिलकर आरती करते हैं.जिसे देखकर दिशा खुश हो जाती है. उसे पंडित की बात याद आती है कि घर की बहू के साथ पूजा करने से वो हमेशा ना सिर्फ पति बल्कि घर में भी रहेगी.

9.15 कुमकुम भाग्य कियारा घर में आती है लेकिन उसे अभि दिखाई नही देता है वो उसे ढ़ूढ़ती हुई दीशा के पास आती है वो उसे अभि कहां है ये बताती है. अभि उस वक्त प्रज्ञा के साथ होता है. दीशा भगवान से मनाती है कि कियारा अभि के सामने प्रज्ञा को मां कहकर बुलाए. लेकिन प्रज्ञा कियारा को अपनी तरफ आता देख लेती है और अभि के पास से भागती है अभि उसका पीछा करता है लेकिन प्रज्ञा छुपने में कामयाब हो जाती है. 

9.20 कुमकुम भाग्य तन्नु कियारा को देखती है और उसे याद आता है कि कैसे तन्नु के साथ कियारा ने मदतमीजी की थी वो उसकी डॉल छीन कर उसे कहती है कि वो उससे कभी बात ना किया करे और वो कियारा को धक्का देकर गिरा देती है. कियारा को चोट आती है और वो रोने लगती है.कियारा रोते रोते एक टेबल के नीचे चली जाती है. 

9.25 कुमकुम भाग्य आलिया दिशा और पूरब को साथ पूजा करते देख गुस्सा होती है वो उन दोनो को किसी भी तरह साथ नही देखना चाहती है वो घर में तार से जोड़ उन दोनो को कंरट का शॉक देने की कोशीश में होती है कि उसे किंग देख लेता है और उसे कहता है कि वो जो कर रही है वो सही नही है वो कहता है कि या तो वो दिशा से नफरत करती है या फिर पूरब से प्यार 

9.30 कुमकुम भाग्य किंग की बात सुन कर आलिया को गुस्सा आ जाता है लेकिन वो चुप रहती है जिसके बाद भी किंग शांत नही होता है वो उसे कहता है कि वो एक घटिया औरत है. जो अपने ही परिवार को नुक्सान पहुंचाना चाहती है जिसे सुन आलिया को गुस्सा आ जाता है वो किंग को कहती है कि वो उसकी पुरानी ज़िदगी में घूसने से पहले प्रज्ञा की पुरानी ज़िंदगी के बारे में जानने की कोशीश करे. जो सुन कर किंग परेशान सा हो जाता है. 

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: इस एक बंदी के पास है दीपिका-रणवीर की शादी का एक एक राज

https://www.youtube.com/watch?v=6eIc6AEyQ0s

Tags

Advertisement