Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 12 june 2018 Full Episode Written Updates: क्या कियारा दूर करेगी प्रज्ञा और अभि के बीच की दूरी

Kumkum Bhagya 12 june 2018 Full Episode Written Updates: क्या कियारा दूर करेगी प्रज्ञा और अभि के बीच की दूरी

कुमकुम भाग्य १२ जून २०१८, कियारा और सन्नी के स्कुल अभि और प्रज्ञा एक साथ पहुंचते हैं. तन्नु अपने चेहरे पर लगे पेन के निशान से काफी गुस्सा हो जाती है जिसे कियारा ने लगाया था.

Advertisement
Kumkum Bhagya 12 june 2018 Full Episode Written Updates : how kiyara will fill the gap between abhi and pragya
  • June 12, 2018 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : कुमकुम भाग्य १२ जून २०१८, 9 Pm. तन्नु सो कर उठती है तो वो अपने मुंह पर चले मार्कर से दाढ़ी मूछ  देख कर सन्नी पर गुस्सा होती है पूरा घर तन्नु के फनी फेस को देखकर हंसता है वहीं अभि भी आ जाता है और तन्नु की हालत में हंसता है तन्नु समझ जाती है कि उसके साथ किया ये मजाक किसी और ने नही बल्कि कियारा ने ही किया होगा. क्योंकि उसी से उसका झगड़ा रात में हुआ था.

9.5 दूसरे दिन कियारा स्कुल जाती है लेकिन उसका टीफिन घर पर ही छूट जाता है. किंग प्रज्ञा को कियारा के पीछे भागता देख खुश हो जाता है कि क्योकि उसे याद होता है कि रात को प्रज्ञा का मूड ऑफ था जो अब ठीक है. इसी बीच थोड़ा सा रोमांस दिखता है दिशा और पूरब के बीच.

9.10 दोनो प्यार में डूबे होते हैं कि अचानक वहां आलिया आ जाती है आलिया जो कभी पूरब से प्यार किया करती थी, पूरब को दिशा के साथ देखकर परेशान हो जाती है. वो पूरब को डांटती है और उसे बाहर आने के लिये कहती है. वो बाहर आती है कि उसे मिताली भाभी मिल जाती है जो आलिया के जख्म में नमक डालने का काम करती है.

9.15 कुमकुम भाग्य १२ जून २०१८, अभि सन्नी को स्कूल छोड़ने आता है और उसे कियारा से लड़ने से मना करता है. प्रज्ञा कियारा को स्कुल छोड़कर जाने को निकलती है कि अचानक वो देखती है उसका लंच गाड़ी में छूट गया है जिसे देने वो स्कुल के अंदर जाती है.

9.20 कियारा अभि से बात करती है कि अचानक अभि उसे किस कर लेता है कियारा डर जाती है क्योंकि पीछे से प्रज्ञा वहां आ जाती है. कियारा नही चाहती है कि प्रज्ञा अभि से मिले क्योंकि प्रज्ञा ने उसे किसी भी अजनबी से बात करने के लिये मना किया है. वो डर के मारे अभि को प्रिंसिपल रूम में छुपा देती है.

9.25 कुमकुम भाग्य १२ जून २०१८, अभि वहां छुप कर बाहर देखता है लेकिन उसे प्रज्ञा पीछे से दिखाई देती है. वो प्रज्ञा को देख नही पाता है. अचानक वहां प्रिसिपल आ जाती है और अभि से बात करने लगती है. कि अचानक उसे प्रज्ञा की अवाज आती है वो बाहर निकलता है लेकिन वहां उसे प्रज्ञा दिखाई नही देती है.

9.30 अभि सोचता हुआ स्कुल से बाहर निकलता है कि अचानक वहां खड़ी प्रज्ञा गिर जाती है जो सीधे गिरती है अभि के गोद में.

Kundali Bhagya 12 june 2018 Full Episode Written Update : करण कैसे करेगा ऋषभ और प्रीता की रक्षा

https://www.youtube.com/watch?v=CC6r1XNRpk8

Tags

Advertisement