Kumkum Bhagya 12 july 2019 Full Episode Written Update: रिया को प्राची का उसके घर आना अच्छा नही लगता वो उससे बदला लेने के लिये कुछ ऐसा करती है जिससे तबाह हो सकती थी प्राची की जिंदगी.
नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 12 july 2019 Full Episode Written Update:
कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड़ में रिया पुलिस वालों को फोन कर बताती है कि उकसके घर में कोई है जो पार्टी में ड्रग्स लेकर आया है. वो किसी वेटर के फोन से फोन करती है. वो कहती है कि अमीर लोगो के घर में कुछ लोग आकर ड्रग्स बेचते हैं और अमीर घर के बच्चों को बिगाड़ देते हैं. सरला आंटी प्रज्ञा को कपड़े बदल कर अच्छा बनने को कहती है. प्रज्ञा उनसे पूछती है कि कौन आ रहा है. सरला बताती है कि मिस्टर मेहरा आ रहे हैं. वो कहती है कि वो दुखी थी इसलिये उसने उसे बुलाया है. प्रज्ञा को ये सुनकर गुस्सा आ जाता है वो कहती है कि वो उसे क्यों बुला रही है. वो कहती है कि वो ठीक है ऐसे में उन्हे मिस्टर मेहरा को नही बुलाना चाहिये था.
सरला प्रज्ञा की बात सुनकर नराज हो जाती है. प्रज्ञा उन्हे नराज देखकर समझाती है कि वो भले ही अच्छे आदमी है उन्होने प्राची की मदद की है. इसका मतलब ये नही कि हम उनका फायदा उठाये. वो सरला को कहती है कि वो मिस्टर मेहरा को फोन कर ना आने के लिये कहे. सरला अभि को झूठ का फोन लगाती है और प्रज्ञा के सामने मना कर देती है कि वो वहां ना आए जबकि असल में उसने फोन नही किया होता है. प्रज्ञा के जाने के बाद वो कहती है कि मिस्टर मेहरा से वो प्रज्ञा से मिलवा कर ही रहेगी.
साहना प्राची के लिये जूस लेकर जा रही होती है. रणवीर उसे रोक कर कहता है कि वो प्राची के लिये जूस लेकर जाता है. प्राची उसे देख कर गुस्सा हो जाती है और जूस किसी और को दे देती है.प्राची रणवीर को कहती है कि वो अच्छा बनने की कोशीश ना करे क्योंकि उसके शक्ल से वो फेक दिखाई देता है. रणवीर को गुस्सा आ जाता है. ्प्राची उसे उससे दूर रहने के लिये कह जाती है. आर्यन रणवीर को देखकर पूछता है कि क्या वो प्राची को पटाने की कोशीश कर रहा है लेकिन रणवीर उसकी बात का जवाब दिये बिना ही वहां से निकल जाता है.
मिताली को किचन में वेटर्स से पता चलता है कि पास में पुलिस आई है उसे लगता है कि पड़ोसी के घर पुलिस आई है. वहीं प्रज्ञा को अपने फोन पर रिया का मैसेज देखती है जिसमें वो प्रज्ञा को पार्टी में बुला रही होती है. प्रज्ञा को लगता है कि प्राची परेशान होगी लेकिन वो देखती है कि मैसेज रिया का है तो वो रिया को लेकर परेशान हो जाती है.
अभि सरला को फोन करता है जहां वो उससे पूछती है कि वो कब तक आएगा. अभि जल्द आने की बात कर फोन रखता है और कहता है कि उसे लग रहा है कि वो प्राची की मां से नही बल्कि प्रज्ञा से मिलने जा रहा है. प्राची दादी को लेकर कमरे में जाती हैजहां वो उसे प्यार कर कहती हैकि वो उसे अपनी आदत ना डलवाए ये सारी बात रिया सुन रही होती है और कहती है कि जल्द ही कुछ ऐसा होगा जिससे सभी प्राची से नफरत करने लगेगें. अभि पार्टी से निकल रहा होता है कि विक्रम उसे रोक कर पूछने लगता है कि वो कहां जा रहा है अभि उसे बता देता है कि वो प्राची की मां से मिलने जा रहा है.
अभि निकल ही रहा होता हैकि वहां पुलिस आ जाती है. अभि पुलिस वालों को कहता है कि वो गलत पते पर है. वो कहता है कि वो उन लोगो को अंदर नही आने देगा क्योंकि वहां पार्टी चल रही है. पुलिस वाले अभि को सर्च वारंट दिखा कर कहते हैं कि अब वो पुलिस को अपना काम करने दे. पुलिस वाले सभी को चेक करते हैं. रिया की सहेलिया उस आदमी को साथ कमरे में जाती है जहां प्राची का बैग रखा होता है और उसमें ड्रग्स डाल देती है जो पुलिस को भी पता लग जाता है. वही अभि को उस लड़के पर शक हो जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=SlQS7d1mLnM