Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 12 December 2018 Full Episode Written Updates: अभि ने किये प्रज्ञा से कियारा को लेकर सवाल 

Kumkum Bhagya 12 December 2018 Full Episode Written Updates: अभि ने किये प्रज्ञा से कियारा को लेकर सवाल 

Kumkum Bhagya 12 December 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य अभि प्रज्ञा को पकड़ लेता है वो अकेले में प्रज्ञा से कियारा को लेकर कई सवाल करता है. वहीं आलिया किंग को लेकर उसे प्रज्ञा के अतीत बताने ले जाती है.

Advertisement
कुमकुम भाग्य 12 दिसंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट
  • December 12, 2018 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 12 December 2018 Full Episode Written Updates:कुमकुम भाग्य 12 दिसंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट अभि प्रज्ञा से किसी भी हालत में ये जानना चाहता है कि क्या कियारा उसी की बेटी है और अगर है तो उसने इतना बड़ा झूठ उससे क्यों छुपा कर रखा. वो प्रज्ञा के पास जाने की कोशीश भी करता है लेकिन संगीत के कार्यक्रम के कारण कोई ना कोई प्रज्ञा के पास ही रहता है. अभि समझ नही पाता है कि वो प्रज्ञा को कैसे अकेले में ले जाकर बात करे. वहीं प्रज्ञा तन्नु की बातों से काफी परेशान होती है वो सोचती है कि उसके साथ ये क्या हो रहा है. वो अकेले में जाकर रोती है. 

9.5 प्रज्ञा का पीछा करते अभि भी वहां पहुंच जाता है. कुमकुम भाग्य प्रज्ञा जैसे ही खड़ी होकर निकलने की कोशीश करती है वो लड़खड़ा जाती है और अभि उसे संभाल लेता है. अभि उसे कहता है कि उसे क्या याद है कि कैसे उन दोनो की शादी हुई कैसे वो कई बार अलग हुए और कैसे वो दोनो एक दूसरे के लिये जान दे सकते थे. लेकिन तभी वो प्रज्ञा पर भड़क भी जाता है. प्रज्ञा उसे कहती है कि उसे एक एक बात याद है. 

9.10 कुमकुम भाग्य अभि प्रज्ञा से कहता है कि उन दोनो के बीच बहुत सारा प्यार था. वो कहता है कि प्यार के हर लेबल से उपर वो उसे प्यार करता है. वो कहता है कि उन दोनो ने मिलकर एक बेटी का सपना देखा था. वो कहता है कि उन लोगो ने उस बच्ची का नाम भी दोनो के नाम को जोड़कर रखा था लेकिन उसने उससे एक बहुत बड़ी बात छुपाई है प्रज्ञा समझ नही पाती है कि अभि क्या कहना चाह रहा है क्योंकि अभि कियारा के बारे में जान चुका है ये प्रज्ञा नही जानती है. 

9.15 कुमकुम भाग्य किंग पार्टी में आलिया को देखता है वो उसे बुलाता है. आलिया किंग के पास आती है. किंग को देखकर लगता है कि वो आलिया को पंसद कर रहा है. वो आलिया को कहता है कि वो उसे मिस कर रहा था. जो आलिया को काफी अजीब लगता है वो किंग को कहती है कि वो उसे मिस नही कर सकता है क्योंकि वो किसी और का पति है. आलिया को किंग का वो डांटना याद आता है कि किंग ने उसे कहा था कि वो बहुत बदनसीब है कि उसे इस घर में प्यार करने वाला कोई नही है. वो किंग को कहती है कि क्या उसे प्रज्ञा का पास्ट पता नही करना और वो उसका हाथ पकड़ कर कहीं ले जाती है. 

9.25 कुमकुम भाग्य अभि प्रज्ञा को कहता है कि वो कियारा को जब पहली बार मिला था तब उसे लगा था कि उसने जैसा अपनी बेटी के बारे में सोचा था वैसी ही लड़की उसे कियारा में देखने को मिली . वो कहता है कि कई बार कियारा को देखकर उसे ऐसा लगा की वो उसकी बेटी हो सकती है. 

9.30 कुमकुम भाग्य अभि कहता है कि वो तो सोच रहा था कि वो कियारा की मां से मिलकर उसकी मां से कियारा को गोद लेने की बात करेगा. वो कहता है कि उसे अपने ही हक के लिये भीख मांगने का सोच रहा था. वो प्रज्ञा से कहता है कि वो कियारा को अब अपने से दूर नही रखेगा. 

 Ishq Mein Marjawan 10 December 2018 Full Episode Written Updates: दीप के सामने आई आरोही दिया खुला चैलेंज 

Kumkum Bhagya 11 December 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा ने क्यों कहां कियारा को किंग की बेटी

https://www.youtube.com/watch?v=d3xv9JgqQsM

Tags

Advertisement