नई दिल्ली : अवंतिका प्रज्ञा को मिलने के लिये बुलाती है और कहती है कि अगर वो अपनी और अभि की सारी प्रापर्टी उसके नाम कर देगी तो वो सिमोनिका बन अभि को जेल से बाहर निकाल देगी. अंवतिका कहती है कि वो जानती है कि अभि का घर और ऑफिस प्रज्ञा के नाम से है वो कहती है कि वो इन दोनो को उसके नाम कर दे तो वो जरूर सिमोनिका बनकर अभि को जेल से बाहर ले आएगी.
प्रज्ञा अपनी मां से पूछती है कि वो क्या करे अपनी प्रापर्टी घर और पैसा बचाए या फिर अभि को सरला उसे समझाती है कि उसका सारा संसार अभि से ही है वो उसको कहती है कि अभि के होने से सब कुछ ठीक हो जाएगा. सरला कहती है कि उसे अभि उसकी जिदगी में सबसे ज्यादा महत्तव रखता है और अभि के होने से ही सबकुछ है. दादी भी प्रज्ञा से कहती है कि अभि को बाहर लाने के लिये जो कोई भी किमत चुकानी पड़े वो चुका कर अभि को ले आए. प्रज्ञा दादी और सरला बात मानकर अंवतिका को डील के लिये हां कर देती है. लेकिन अंवतिका को वो साफ कर देती है कि अगर उसने किसी भी तरह की कोई चलाकी दिखाई तो वो उसे नही छोड़ेगी. अंवतिका उसे विश्वास दिलाती है कि वो पैसे के लिये कुछ भी कर सकती है.
प्रज्ञा को पूरब समझाता है कि वो जो भी कर रही है उसे दोबारा सोच ले लेकिन प्रज्ञा कहती है कि उसके लिये अभि से ज्यादा जरूरी कुछ भी नही है इसलिये वो उससे कहती है कि वो किसी भी हालत में अभि को जेल से बाहर ले कर आएगी. पूरब प्रज्ञा को समझाता है कि इस प्रापर्टी में आलिया की भी हिस्सेदारी है कहीं आलिया प्रज्ञा पर उंगली ना उठाए.पूरब कहता है कि अगर अवंतिका अपनी बात से मुकर जाएगी तो वो क्या करेगी. लेकिन प्रज्ञा कहती है कि इस बारे में भी उसने सब सोच रखा है.
प्रज्ञा पूरब से कहती है कि किसी भी तरह जल्दी से सारा प्रोसेस पूरी कर दे क्योंकि वो नही चाहती है कि अभि को जेल से बाहर लाने में कोई भी देरी हो. इतने में अवंतिका आ जाती है जिसे देख दिशा सतके में जाती है क्योंकि अंवतिका का चेहरा बिलकुल सिमोनिका से मिलता जुलता है.
प्रज्ञा अवंतिका से कहती है कि वो उसे पेपर पर पहले साइन करे जिसमें लिखा है कि वो अपने पूरे होशो हवाश में ये लिख रही है कि वो ही सिमोनिका है . पहले तो अंवतिका डरती है लेकिन वो मान जाती है क्योंकि प्रज्ञा कहती है कि अगर वो ऐसा नही करेगी तो वो अपनी प्रापर्टी उसके नाम नही करेगी. 12 अप्रैल के कुमकुम भाग्य के एपिसोड में आप देखेंगे की कैसे प्रज्ञा पूरी प्लानिंग के साथ सिमोनिका को फसाने की कोशीश कर अपने पति अभि को अंवतिका को मोहरा बना जेल से बाहर निकालने की कोशीश करेगी.
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…