नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 11 September 2018 Full Episode Written Updates:
9. अभि उसी फंक्शन में चीफ गेस्ट होता है जहां कियारा का स्टेज शो होता है. स्कुल वाले कहते हैं कि जो भी बच्चा जितेगा उसे उसके मम्मी पापा के साथ चीफ गेस्ट के सामने प्राइज़ दिया जाएगा लेकिन प्रज्ञा कियारा को अभि के सामने नही लाना चाहती है.
9.10 तन्नु कियारा का शो के बाद पीछा करती है जहां उसे पता चलता है कि कियारा है प्रज्ञा की बेटी है. वहीं स्कुल की प्रिसिंपल किंग और अभि को स्टेज में आने के लिये कहती है वो कहती है कि जो भी विनर होगा उन लोगो को उसे ट्राफी देनी है. दोनो ही मन ही मन सोचते हैं कि कियारा जीत जाए और उसे ट्राफी उनके हाथ से मिले.
9.15 तन्नु आलिया को फोन कर बताती है कि कियारा प्रज्ञा की बेटी है. ये सुनकर आलिया के होश उड़ जाते हैं.आलिया तन्नु को कहती है कि किसी भी तरह अभि को वहां से लेकर बाहर निकल आए क्योंकि अगर अभि को ये पता चल जाएगा तो स्तिथी संभालना मुश्किल हो जाएगा. लेकिन तन्नु उसे बताती है कि अभि यहां काफी इंजॉय कर रहा है.
9.20 प्रज्ञा परेशान सी दिखती है जिसे अभि समझ जाता है. अभि किंग से कहता है कि प्रज्ञा परेशान है लेकिन किंग को नही लगता है प्रिसिंपल किंग के पास आती है अभि वहां से निकलकर प्रज्ञा के पास जाता है और उससे कहता है कि वो उसकी मदद करना चाहता है.प्रज्ञा उसपर पुरानी बातें लेकर गुस्सा होती है कि उसने उस वक्त उसकी मदद क्यों नही की जब उसे उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. प्रज्ञा अभि को झूठ बोलती है कि किंग ने उसके पंसद के कपड़े नही पहने हैं इसलिये वो परेशान है.
9.25 अभि से प्रज्ञा झूठ तो बोल देती है लेकिन वो रोने लगती है. तभी उसके सामने दीशा आ जाती है.दीशा को देखकर प्रज्ञा उसे गले लगा लेती है. दीशा प्रज्ञा से पूछती है कि वो क्यों रो रही है लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि वो उसे देखकर इमोशनल हो गई थी. लेकिन दीशा समझ जाती है कि प्रज्ञा के दिल में क्या चल रहा है. प्रज्ञा सोचती है कि वो वहां से कियारा को लेकर चली जाएगी लेकिन उसकी टीचर प्रज्ञा को रिज्लट बता देती है और कहती है कि कियारा ही शो को जीता है. प्रज्ञा सोचती है कि वो ये क्या कर रही थी कियारा के लिये आज का दिन सबसे बड़ा दिन है और वो उसे ही लेकर वहां से भाग रही थी.
9.30 प्रज्ञा कुछ सोचते हुए निकल ही रही थी कि उसे कियारा दिख जाती है वो कियारा को गले लगा लेती है उससे कहती है कि वो भागना चाहती है लेकिन भाग नही पा रही है. कियारा उससे कहती है कि वो बिलकुल उसके सुपरमैन जैसी है. जो कहना तो चाहती है पर समझ नही आता है. वो उसे कहती है कि चले वो उसे सुपरमैन से मिलवाती है. लेकिन प्रज्ञा उसे बहाना बनाकर वहां से निकल जाती है
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…