नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 11 October 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य अभि प्रज्ञा से कहता है कि जिन गुंडो से वो लड़ने की बात कर रही है वो लोग काफी खतरनाक हैं लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि वो अभि को भी नही जाने देगी. अभि प्रज्ञा से कहता है कि वो ही अकेले जाएगा गुंडो के पास वो उसे खतरे में नही डाल सकता है.वही दादी में दीशा के साथ गुंडो के पास जाती है. वो दादी से कहती है कि उसे याद है प्रज्ञा जब उसे गुंडे से बचाने के लिये कितनी शक्तिशाली बन गई थी. वो कहती है कि उसे आज ये समझ आया की जब किसी अपने पर मुसिबत आती है तो कैसा फील होता है.
9.5 कुमकुम भाग्य कैद में गुंडे तरूण और नेहा को काफी परेशान करते हैं. वो उन लोगो क कहते हैं कि वो उन लोगो के भरोसे करोड़पति होने का ख्वाब देख रहे हैं. वहीं नेहा और तरूण सोचते हैं कि क्या अभि और प्रज्ञा को उन लोगो के बारे में पता चला होगा या नही.लेकिन नेहा कहती है कि प्रज्ञा और अभि काफी स्मार्ट है और वो लोग उन्हे जरूर ढ़ूढ़ लेगें.
9.10 कुमकुम भाग्य नेहा किसी तरह रस्सी खोलने की कोशीश करती है. जिसे गुंडे देख लेते हैं. वो उसके पास जाता है और तरूण से मजाक करता है कि लड़की रस्सी खोलने की कोशीश कर रही है उसकी मदद करो तरूण को लगता है कि वो सच बोल रहा है वो नेहा को खोलने की कोशीश करता है. जिसे देख कर गुंडा गुस्सा हो जाता है. वो तरूण को मारता है और दोनो को अलग कर देता है. नेहा जोर जोर से चिल्लाती है. लेकिन वो लोग उसकी बात नही मानते हैं.
9.15 कुमकुम भाग्य बाहर प्रज्ञा प्लान बनाती है कि वो सफेद साड़ी पहनकर भूतनी बन जाती है. और पैरों में घूंघरू बांधती है. अभि उसे कहता है कि वो सबसे सुंदर भूतनी लग रही है. वो प्रज्ञा के पैरों में पायल पहनाने में भी उसकी मदद करता है. वो दोनो अंदर जाने की कोशीश करते हैं लेकिन मेन गेट के गुंडे उन्हे देख लेते हैं. वो दोनो छुप जाते हैं और पीछे के रास्ते से अंदर जाने की कोशीश करते हैं.
9.20 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा के साथ अभि अंदर पहुंच जाता है. वहीं नेहा गुंडो को डराती है कि वो पुलिस को फोन कर देगी. गुंडे उसकी बात सुनकर हंसते हैं और कहते हैं कि शहर का एसपी उनका सगा भाई है वो कहते हैं कि वो लोग भी पैसों का बटवारा पुलिस वालों के साथ करते हैं. वहीं प्रज्ञा से गुंडो के अड्डे में जोर से अभि पर चिल्लती है जिसके बाद गुंडे एलर्ट हो जाते हैं वो अंधेरे में गोली चला देते हैं लेकिन अभि प्रज्ञा के चेहरे पर हाथ रख देता है.
9.25 कुमकुम भाग्य गुंडों को लगता है कि कोई नही है. वहीं प्रज्ञा अभि से कहती है कि वो लोग काफी खतरनाक है और वो लोग भूतनी से नही डरेंगे वो कहती है कि उन लोगो को लड़ना ही होगा. वहीं उन लोगो को फिर से किसी की अवाज आती है गुंडों को श्योर हो जाता है कि हो ना हो कोई तो घर में घूसा हुआ है.
9.30 कुमकुम भाग्य अभि प्रज्ञा की बात सुनकर गुस्सा हो जाता है वो उससे कहता है कि वो पहले तो बड़ा स्मार्ट बन रही थी अब कह रही है कि उन लोगो को लड़ना होगा. अभि उसे कहता है कि उसके पास एक ऐसी लड़की है जो उससे भी सुंदर है और वो उसे अपना सुपरमैन कहती है. प्रज्ञा समझ जाती है कि वो कियारा के बारे में बात कर रहा है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड…
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…