नई दिल्ली: 9. कुमकुम भाग्य में आप देखेंगे की किंग भरी प्रेस कांफ्रेस में अभि पर आरोप लगाता है कि वो कैसे भीड़ को पैसे देकर चेयर करवा रहा है. लेकिन अभि उसकी बात पर विश्वास नही करता है.लेकिन किंग पूरे सबूत के साथ सबके सामने आलिया का झूठ ले आता है.
9.5 अभि के फैंस और किंग के फैंस आपस में लड़ने लगते हैं,प्रेस कांफ्रेस में अफरातफरी फैल जाती है जिसके बाद दादी भी कमरे में भटक जाती है और टकरा जाती है प्रज्ञा से. वो प्रज्ञा को गले लगा लेती है लेकिन प्रज्ञा दादी से अपने को छुड़वाकर वहां से भाग जाती है.
9.10 कमरे में अभि परेशान होकर घूमता है कि वहां आलिया आ जाती है, आलिया अभि से हाल चाल पूछती है तो अभि उसे गुस्से से डांटने लगता है. वो आलिया से कहता है कि वो ओर्गेनाइजर्स को कहकर उसका नाम एलबम की कवर से हटा ले. लेकिन आलिया नही मानती है अभि उसे कहता है कि वो चीप हरकत करना छोड़ दे.
9.15 प्रज्ञा दादी को देखकर परेशान हो जाती है वो सोचती है कि इस प्रेस कांफ्रेस में दादी कैसे आ गई वो ये सब सोचती हुई वहां से निकल ही रही थी कि अचानक वो किंग से टकरा जाती है किंग प्रज्ञा को रोता देखकर परेशान हो जाता है वो उससे पूछता है कि वो क्यों रो रही है.
9.20 किंग को लगता है कि उसकी लड़ाई के कारण प्रज्ञा रो रही है वो प्रज्ञा को बताता है कि कैसे अभि ने लोगो को पैसे देकर अपने लिये चीयर करने को कहा. किंग अभि का नाम नही लेता है प्रज्ञा समझ नही पाती है कि कोई ऐसा क्यों करेगा वो किंग को कहती है कि वो सोचे कि कोई क्यों ऐसा करेगा. लेकिन किंग उससे कहता कि वो ये कांट्रेक्ट कैंसल कर दे.
9.25 दादी घर पर आती है और हॉल में खूब चिल्लाती है वो सबको चिल्ला कर एक जगह बुलाती है, दादी नाचती गाती है लेकिन तन्नु उन्हे डांट कर रूकने के लिये कहती है वो कहती है कि अगर वो गिर गई तो डॉक्टर के फालतू पैसे खर्च होंगे.तन्नु घर वालों की बेज्जती करती है लेकिन दादी उसे खूब डांटती है.
9.30 दादी तन्नु को मनहूस बोलती है और उसे घर से निकलने का फरमान भी सुना देती है. दादी खुश होकर घरवालों को बताती है कि उन्हे प्रज्ञा दिखी थी और जल्द ही प्रज्ञा घर वापस आ जाएगी.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…