Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 11 march 2019 Full Episode Written Update: कियारा को वापस ला पाएंगे अभि प्रज्ञा

Kumkum Bhagya 11 march 2019 Full Episode Written Update: कियारा को वापस ला पाएंगे अभि प्रज्ञा

Kumkum Bhagya 11 march 2019 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा कियारा से मिल लेती है. नीखिल का गुंडा कियारा की मदद करता है उसे प्रज्ञा से मिलवाने से लेकिन तभी वहां नीखिल आ जाता है और एक बार फिर दोनो को अलग कर देता है. अभि प्रज्ञा को ढ़ूढ़ते हुए उस जगह पहुंचता है लेकिन क्या वो लोग कामयाब हो पाएंगे कियारा को घर वापस लाने में या किंग की चाल हो जाएगी कामयाब

Advertisement
Kumkum Bhagya 11 march 2019 Full Episode Written Updates: will abhi and pragya able to save kiyara
  • March 11, 2019 9:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 11 march 2019 Full Episode Written Update:

9. कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में आलिया किंग को कहेगी की वो जानती है कि उसके ऑफिस में जो आया था वो कियारा के किडनैपिंग में शामिल है और वो नही चाहता है कि उसके बारे में किसी को पता चले लेकिन किंग उसे कहता है कि ऐसा नही है वो पागलों जैसी बात कर रही है. आलिया उसे समझाती है कि वो तन्नु की तरह प्रज्ञा को प्यार करता है तभी वो प्रज्ञा को हर्ट कर रहा है. लेकिन किंग उसकी बात नही मानता है वो कहता है कि वो कियारा को कभी हर्ट नही कर सकता है. वो कहता है कि वो कियारा को प्यार करता है और उसी के सामने वो बड़ी हुई है वो कहता है कि वो कियारा के लिये तरस रहा है लेकिन वो उसे किडनैप कभी नही कर सकता है.

9.5 कियार प्रज्ञा एक दरवाजे पर आ जाते हैं लेकिन दरवाजा जाम होने के कारण खुल नही पाता है. कियारा की मदद कर रहा गुंडा दरवाजा तोड़ कर उन दोनो को मिला देता है. पर अगले ही पल वहां दूसरे गुंडे आ जाते हैं और एक बार फिर दोनो को अलग कर देते हैं. नीखिल भी वहां आ जाता है और उस गुंडे को मार देते हैं जो कियारा की मदद कर रहा था. प्रज्ञाये सब देखकर डर जाती है.

9.10 नीखिल को प्रज्ञा को डराता है वो उसेृ कहता है कि प्रज्ञा ने उसे पैसे देने के लिये कहा था फिर वो बिना पैसे के वहां कैसे आ गई वो प्रज्ञा के सामने कियारा को डराता है. प्रज्ञा कियारा को हौसला रखने के लिये कहती है वो उसे चुप करा देती है. नीखिल प्रज्ञा के सामने कियारा को लेकर वहां से चला जाता है. कियारा गुंडो से लड़ती है लेकिन नीखिल उसे बेहोश कर देता है. अभि पूरब और दीशा के साथ उस जगह जाते हैं जहां प्रज्ञा होती है.

9.15 अभि रास्ते में होता है लेकिन जाम लग जाने के कारण वो वहां तक नही पहुंच पाता है. जाम में ही नीखिल फंसा होता है उन दोनो की कार सामने ही होती है लेकिन दोनो ही एक दूसरे को देख नही पाते हैं. कियारा को नीखिल छुपा देता है जिससे उसे कोई देख नही पाता है.

9.20 अभि किसी तरह उस जगह पहुंच जाता है जहां प्रज्ञा होती है. लेकिन प्रज्ञा उन लोगो को सारी कहानी बताती है कि कैसे वो कियारा से मिल गई थी लेकिन वो गुंडा वहां आकर कियारा को ले गया है. वो गुंडा जिसने कियारा की मदद करता है उसे थोड़ा होश होता है वो लोग उसे लेकर अस्पताल जाते हैं. नीखिल कियारा को लेकर जहां जाता है वो उसे कहता है कि उसकी मां पापा उससे प्यार करते तो पैसे लेकर आते.

9.25 नीखिल दूसरे गुंडो को डराता है. वो कहता है कि जिस गुंडे ने उसे धोखा दिया था उसने उसे मार दिया वो कहता है कि अगर अब कोई भी उसे धोखा देने की कोशीश करेगा तो वो उसे भी मार देगा. अभि प्रज्ञा को समझाता है कि जब उसे गुंडे का फोन आया था तब उसे बताना चाहिये था. वो कहता है कि वो दोनो मिलकर कियारा को बचा लेते.

9.30 अभि प्रज्ञा को कहता है कि अब उसे कियारा के बारे में कुछ भी पता चलेगा तो उसे बताना पड़ेगा वो कहता है कि वो किसी भी हालत में कियारा को वापस लाकर रहेगा.

Tags

Advertisement