नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 11 June 2019 Full Episode Written Update:
कुमकुम भाग्य के आजे के एपिसोड़ में अभि प्राची को कहता है कि वो जैसी दिखती है वैसी वो हैं नही. वो कहता है कि उससे गलती नही क्राइम हुआ है. वो कहता है कि रिया जैसी भी है वो वैसी ही दिखती है. वो कहता है कि वो जानती थी की रिया उसकी बेटी है लेकिन फिर भी वो उसे मार ने कोशीश की है. अभि प्राची को कहता है कि उसकी मां की गलती है जो उसकी परवरिश ठीक से नही की जिसे सुन प्राची को गुस्सा आ जाता है.
Kumkum Bhagya 7 may 2019 Full Episode Written Update: प्राची के धक्के से क्या होगी रिया की मौत
मीरा रो रही होती है कि तभी वहां मिताली भाभी आ जाती है वो भी परेशान हो जाती है. मिताली मीरा को कहती है किवो दादी से कोई बात ना बताए जिससे उन्हे अटैक आने के चांस हो सकते हैं. रेस्कुय वाले कहते हैं कि उन्हे रिया कहीं भी दिखाई नही दे रही है हो सकता है उसे कोई जंगली जानवर ले जा सकते हैं. प्रज्ञा रो कर अपनी मकान मालिक को बताती है कि रिया को प्राची ने धक्का दिया है. वो कहती है कि वो भी वहां आ रही है. कॉलेज के प्रिसिंपल पुलिस को बुला लेते हैं वो कहते हैं कि प्राची को छोड़कर सभी स्टूडेंट घर चले जाए क्योंकि प्राची से पुलिस पूछताछ करेगी.
अभि रिया के कैंप पर जाता है जहां उसे रिया के दोनो दोस्त मिलते हैं. अभि उससे जानने की कोशीश करता है कि वो फोटो खिंचने गई थी. अभि को उन लोगो पर शक था. वो उन लोगो से बात उगलवाने की कोशीश करता है. और उन लोगो से उनका फोन ले लेता है. वो देखता है कि और उन लोगो से घूमा फिरा कर सवाल करता है. वो जानता है कि रिया उन लोगो के साथ मिलकर खेल खेल रही है. दोनो सहेलिया अभि के सवालों से टूट जाती है और उसे सारी बात बता देती है.
प्रज्ञा प्राची के पास जाती है और उसे कहती है कि रिया कहीं नही मिल रही है जिसपर प्राची उसे बताती है कि हो सकता हैरिया गिरी ही ना हो. वो प्रज्ञा को अभि के बारे में बताती है कि कैसे उन्होने उसकी बात पर विश्वास किया बल्कि उसके आंसू भी पोछे और कहा कि वो उसे इन सब से बाहर निकाल लेंगे. प्राची कहती है कि वो एक अच्छे इंसान है जो किसी की भी बेटी के साथ कुछ गलत नही होने देंगे.
अभि रिया के पास आता है जहां वो सेल्फी ले रही होती है. वो अभि को देखकर रोने लगती है और बहाना मारती है कि वो गलती से यहां आ गई.वो कहती है कि दादी की दुवाओं के कारण वो बच गई लेकिन अच्छा हुआ वो उसे लेने आ गए. लेकिन अगले ही पल अभि उसे डांटने लगता है और कहता है कि उसके खेल के कारण कितने लोगो को परेशान होना पड़ा वो उसे बताता है कि उसेक कारण कितने लोगो को परेशान होना पड़ा.
अभि रिया के टीचर्स के पास जाता है और उन्हे बताता है कि उसे रिया मिल गई है. वो कहता है कि रिया ने ये सब प्राची को फंसाने के लिये किया था. वो कहता है कि उसे शर्मिंदगी है कि उसने उन लोगो को काफी भला बुरा कहा जबकि खोट उसकी खुद की बेटी में था. वो प्राची के लिये भी कहता है कि उसने उसे भी डांटा है. प्राची ये सब कुछ पीछे खड़ी सुन रही होती है. अभि आखिरी में उन लोगो से वीनिती करता है कि वो लोग पुलिस के सामने कुछ भी ना कहे. रिया को दिक्कत आ सकती है.
रिया के पास प्रज्ञा जाती है और वो रिया को देखकर परेशान होकर उसे गले लगा लेती है. वो नही जानती है कि रिया ने प्राची के लिये चाल चली थी. वो उसके सेहत की फिक्र करती है लेकिन रिया उसे प्राची के लिये किये अपने खेल के बारे में बताती है जिसे सुन प्रज्ञा को गुस्सा आता है और वो उसे जोर का चांटा लगा देती है.
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…