नई दिल्ली :
9. किंग की पार्टी से प्रज्ञा से मिलकर निकला अभि पूरे रास्त रोता रहता है. उसे बार बार याद आता है कि कैसे प्रज्ञा ने उसे कहा कि उसे सिर्फ किंग की फिक्र है. अभि सोचता है कि कैसे किसी समय में प्रज्ञा कुमकुम की कसम खाती थी, और आज किंग के लिये अपना प्यार जाहिर कर रही है.
9.5 सन्नी पूरब को कियारा से मिलवाता है कियारा प्रज्ञा की तरह ही पूरब को सृष्टी के साथ ज्यादा टाइम बिताना चाहिये. जिसे सुन पूरब को भी प्रज्ञा की ही याद आती है. वो लोग आपस में बात कर रहा होता है कि टूटे दिल के साथ अभि घर में आता है.
9.10 किंग घर के अंदर बैठ जाता है वो प्रज्ञा की बात याद कर रोता है. कि वहां अचानक कियारा आ जाती है. वो अभि को रोता देख कर उसके आंसू पोछती है. वो अभि की केयर करती है वो अभि से पूछती है क्या हुआ है अभि कहता है कि उसके दिल में दर्द है क्योंकि उससे कोई गलती हो गई थी और उसे उस गलती को सुधारने का तरिका नही मिल रहा है.
9.15 कियारा अभि के गले लग जाती है और वो सारी बाते बोलती है जो प्रज्ञा उसे कहा कहती थी. अभि कियारा को कहता है कि वो लक्की है कि उसके पास वो है. कियारा उसे पूछती है कि उसे क्या हुआ है और वो क्यों रो रहा है. अभि कहता है कि उसकी डाल किसी और के पास है इसलिये वो रो रहा है. कियारा कहती है कि वो अपनी डाल वापस ले ले. लेकिन अभि उसे कहता है कि उसकी डाल वहीं खुश है.
9.20 कियारा घर आती है जहां उसे किंग मिलता है किंग कियारा से कहता है कि ना जाने क्यों प्रज्ञा उदास है और किसी से बात नही कर रही है. वो उससे कहता है कि हो सकता है कि उसकी मम्मी थक गई हो. कियारा किंग को कहती है कि वो मम्मी के पास सोने जा रही है.
9.25 कियारा प्रज्ञा को उदास देख उससे बात करने लगती है वो उसे सन्नी के घऱ की सारी बात बताती है कियारा कहती है कि जब वो सन्नी के घर से वापस आ रही थी तो उसे डाल चोर मिला था जो उसी की तरह परेशान था.
9.30 प्रज्ञा भी अभि ही की तरह उसकी बातों को याद करती है वो कियारा की बातों को ध्यान नही देती है और उसे सुला देती है.
Ishq Mein Marjawan 11 June 2018 Full Episode Written Updates: तारा खेलेगी खूनी खेल
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…