Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 11 July 2019 Full Episode Written Update: प्राची के बैग में किसने रखा ड्रग्स क्या सच में रणवीर को हो रहा है प्यार 

Kumkum Bhagya 11 July 2019 Full Episode Written Update: प्राची के बैग में किसने रखा ड्रग्स क्या सच में रणवीर को हो रहा है प्यार 

Kumkum Bhagya 11 July 2019 Full Episode Written Update: कुमकुम भाग्य प्राची को रिया बर्दाश्त नही कर पाती है और अपनी सहेलियों के साथ मिलकर कर देती है कुछ ऐसा जिससे हो सकती है प्राची की सारी जिंदगी खराब..

Advertisement
Kumkum Bhagya 11 july s2019 Full Episode Written Update: who keep drugs into prachi bag with whome ranveer fallin love with 
  • July 11, 2019 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 11 July 2019 Full Episode Written Update: कुमकुम भाग्य के आज के शो में रिया को उसकी सहेलियां भड़का देती है कि वो प्राची के साथ वो गेम खेले जिससे उसकी जिंदगी खराब हो जाए लेकिन रिया नही मानती है. उसकी सहेलियों का प्लान होता है कि वो किसी तरह प्राची के पास से ड्रग्स मिलेगा तो सबके सामने उसकी इमेज खराब होगी और साथ ही वो उसके पापा और रणवीर की जिंदगी से बाहर हो जाएगी. उसकी सहेलियों ने प्राची के बैग में ड्रग्स भी रखवा दिया होता है. रिया मान जाती है और फिर वो कहती है कि अभि को ड्रग्स से नफरत है और ऐसे में अगर उसे ये पता चलेगा की प्राची के पास से ड्रग्स मिला है तो वो प्राची से नफरत करने लगेगा.

सरिता जी अभि को फोन कर कहती है कि आज प्राची की मां काफी परेशान है वो चाहती है कि वो उससे बात करे क्योंकि आप दोनो की अकेले हैं लेकिन एक दूसरे से बात करेंगे तो मन हल्का हो जाएगा. वो कहती है कि वो उसके लिये आ जाए. अभि कहता है कि उसका दिल सिर्फ प्रज्ञा ही जोड़ सकती है. लेकिन फिर भी सरिता जी के कहने पर वो उनके घर जाने के लिये तैयार हो जाता है.

Kumkum Bhagya 5 july 2019 Full Episode Written Update: क्यों अभि को फिर आई प्रज्ञा की याद

आर्यन रणवीर से जानने की कोशीश करता है कि वो अचानक प्राची से इतना प्यार से क्यों बात कर रहा है. रणवीर उसे शर्त के बारे में बता कर वहां से निकल जाता है. रिया और उसकी सहेलिया प्राची के खिलाफ अपने प्लान पर काम करती है. जिस लड़के ने प्राची के बैग में ड्रग रखा होता है वो आलिया के कमरे में जाकर ड्रग लेता है लेकिन वहां आलिया आ जाती है. आलिया नशे में होती है.

आलिया पूरे नशे में होती है कि तभी उसके पास पूरब आ जाता है. नशे के हालत में आलिया पूरब को कहती है कि वो उसने पहले उससे प्यार का इजहार किया फिर उसे ये कह दिया की वो दीशा से प्यार का इजहार कर रहा था. वो कहती है कि उसे झूठी खुशी देकर उसने ठीक नही किया. पूरब आलिया से माफी मांगता है कि वो दीशा को नही भूल पा रहा है.

Kumkum Bhagya 3 July 2019 Full Episode Written Update: कुमकुम भाग्य किस मजबूरी में पूरब ने किया आलिया से प्यार का इजहार 

विक्रम अपनी मां को देखकर कहता है कि रणवीर कल से ऑफिस जा रहा है उसके पापा होते तो कितने खुश होते. रणवीर को देखकर वो कहता है कि उसे उसकी तरह बिजनेस जमाना नही पड़ेगा वो कहता है कि उसका आज जन्मदिन है ऐसे में वो जो मांगेगा वो भी वो उसे देगा. रणवीर को रिया की बात याद आती है कि उसने कहा था कि अगर उसे रिया चाहिये तो प्राची को रास्ते से हटाना होगा. रणवीर विक्रम को कहता है कि उसे प्राची चाहिये.

दादी और विक्रम कहते हैं कि वो क्या प्राची से प्यार करता है लेकिन रणवीर कहता है कि वो चाहता है कि वो ऑफिस ज्वाइन करे तो प्राची उसे सेकेट्री के रूप में रहे क्योकि वो बहुत हार्डवर्किंग है. जिसे सुन विक्रम प्राची को बुला कर कहता है कि उसे रणवीर के साथ ही ऑफिस में उसकी सेकेट्री बनाया जा रहा है जिसे सुन प्राची को गुस्सा आ जाता है लेकिन वो हंस कर हामी भर देती है.

https://www.youtube.com/watch?v=o_SdNkMFO-E

Tags

Advertisement