Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 11 July 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा की बेटी कियारा का राज जानेगा अभि

Kumkum Bhagya 11 July 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा की बेटी कियारा का राज जानेगा अभि

Kumkum Bhagya 11 July 2018 Full Episode Written Updates कियारा को जब पता चलता है कि अभि ठीक है वो उसे देखने घर आने वाली होती है लेकिन घर में पूरब का घर छोड़ कर जाने वाला ड्रामा फुल ऑन चालू है ऐसे में क्या कियारा प्रज्ञा की ही बेटी है ये अभि जान पाएगा.

Advertisement
Kumkum Bhagya 11 July 2018 Full Episode Written Updates:kiyara is pragay’s daughter abhi will know
  • July 11, 2018 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

Kumkum Bhagya 11 July  2018 Full Episode Written Updates:   

नई दिल्ली: 

9. अभि के कमरे में आलिया उसे नाश्ता कराने जाती है और दोनो मिलकर एक नए चिप्स की एड करते हैं. आलिया अभि के कमरे से खाली प्लेट लेकर बाहर निकलती है. कि तभी तन्नु वहां आकर आलिया को बताती है कि पूरब घर छोड़ कर जा रहा है. 

9.5 आलिया तन्नु को कहती है कि ये अच्छा हुआ क्योंकि पूरब उससे दूर होगा तो शायद उन दोनो के बीच का प्यार बढेगा. वो कहती है कि जैसे तन्नु तभी अभि की जिंदगी में आई जब प्रज्ञा और अभि के बीच कहासूनी हुई, उसे पूरी उम्मीद है कि दिशा और पूरब के बीच भी कभी कहासूनी होगी और पूरब उसका हो जाएगा. 

9.10 पूरब घर छोड़ कर जा रहा है वहां घरवाले उसे काफी रोकने की कोशीश करते हैं लेकिन पूरब किसी भी हालत में रूकना नही चाहता है. घरवाले आलिया को भला बुरा कहते हैं आलिया पूरब को कहती है कि वो अभि के एहसान तले जी रहा था. वो कहती है कि वो घर से निकल कर बाहर जाकर देखे कि क्या वो ये लाइफस्टाइल वहां जी सकता है जो वो यहां अय्याशी कर रहा है. 

9.15 पूरब घरवालो को कहता है कि वो अब इस घर से तुंरत चला जाएगा. वो कहता है कि उसे उसका आत्मसम्मान बहुत मायने रखता है. वो कहता है कि वो आज घर छोड़ कर ही रहेगा. दिशा और पूरब जाने ही वाले होते हैं कि दादी ये बात अभि को बताने के लिये जाती है.  

9.20 घरवाले परेशान है लेकिन पूरब घर छोड़कर जैसे ही निकलने के लिये कदम बढ़ाता है अभि उसे रोक लेता है. अभि पूरब से रूकने के लिये कहता है लेकिन पूरब उसे भी मना कर देता है. 

9.25 आलिया से अभि पूछता है कि क्या वो पूरब से अब भी प्यार करती है और यही प्राब्लम है उसे पूरब से लेकिन आलिया कहती है कि वो पूरब से अब प्यार नही करती है इसलिये वो उसे चाहती है कि पूरब घर से बाहर चला जाए. 

9.30 अभि आलिया से कहता है कि पूरब उसका दोस्त है और आलिया उसकी बहन वो दोनो को ही परेशान नही देख सकता है इसलिये वो दिशा से कहता है कि वो उसका इंतजार करे. वो अपने कमरे में जाता है और अपना बैग लेकर आता है. वो आलिया से कहता है कि वो भी पूरब के साथ घर छोड़ कर जाएगा. 

 

 

 

 

Tags

Advertisement