मनोरंजन

Kumkum Bhagya 11 January 2019 Full Episode Written Updates : भगवान के सामने क्यों रोया अभि

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 11 January 2019 Full Episode Written Updates : 

9. अस्पताल में प्रज्ञा अभि से लड़ती है वो जोर जोर से रोती है और कहती है कि अभि के कारण ही कियारा का एक्सीडेंट हुआ है वो कहती है कि कियारा उसी के लिये गार्डन से फूल लेने गई थी तभी उसके उपर ईंट गिर गई. वो कहती है कि पता नही क्यों बार बार कियारा के साथ ही ऐसा होता है वो कहती है कि काशये सब उसी के साथ हो जाता. कियारा का काफी खून बहा है और डॉक्टर उसके माथे पर टीका लगा रहे हैं. प्रज्ञा अभि को पकड़ कर रोती है और कहती है कि वो तो उसका सुपरहीरो है ऐसे में अगर वो कहेगा तो कियारा को ठीक हो जाएगी. प्रज्ञा अभि के गले लग जाती है. अभि प्रज्ञा को समझाता है कि कियारा उन दोनो की बेटी है. वो भले ही उसकी तरह केयरलेस हो लेकिन वो प्रज्ञा की तरह हिम्मतवाली है और वो जल्दी से ठीक हो जाएगी. 

9.5 आलिया को दीशा की बात याद आती है जहां वो उसे कहती है कि वो उसके उपर उंगली ना उठाया करे. आलिया सोचती है कि दीशा घर में गाय की तरह आई थी लेकिन प्रज्ञा की तरह वो तेज हो गई है. आलिया तन्नु को फोन करती है और बताती है कि किंग और प्रज्ञा पति पत्नी नही है जिसके बाद तन्नु पागल सी हो जाती है वो घर के समान तोड़ने लगती है. दूसरी तरफ सन्नी दीशा को फोन कर बताता है कि कियारा के साथ क्या हुआ है वो उसे बताता है कि वो अभि के साथ अस्पताल में हैं जहां पूरब और दीशा पहुंच जाते हैं. 

Kumkum Bhagya 10 January 2019 Full Episode Written Updates: कियारा को लगी चोट ने लाया प्रज्ञा और अभि को साथ 

9.10 अभि भगवान के सामने जाकर कहता है कि उसने अपने जीवन में कई गलती की है वो कहता है कि वो कियारा के साथ कुछ भी होने नही देगा. वो कहता है कि एक वक्त था जब वो भगवान के अस्तत्तिव पर भरोसा नही करता था लेकिन अब वो उन्हे मानता है वो कहता है कि अगर कियारा को कुछ भी हुआ तो वो खुद के साथ साथ उनका मंदिर भी तोड़ देगा ये कहकर अभि भगवान के आगे कियारा के अच्छे स्वास्थय के लिये रोने लगता है जिसके बाद वहां पूरब आ जाता है. प्रज्ञा और दीशा भी अभि का ये रूप पहली बार देखते हैं जो अभि भगवान को मानता ही नही था वो जोर जोर से उनके सामने रो रहा होता है. 

9.15 ऑपरेशन थियेटर में कियारा का ऑपरेशन चल रहा होता है. डॉक्टर कहता है कि कियारा का बहुत सारा खून बह चुका है वो कहता है कि अगर जल्दी खून नही दिया तो बच्ची के ऑरगेन काम करना बंद कर देगे. डॉक्टर नर्स को कहता है कि बच्ची के घरवालों से पूछे की किसका बल्ड कियारा से मिलता है नर्स बाहर आकर सबको बताती है अभी कहता है कि कियारा और उसका बल्ड ग्रूप एक है वो उसके पास जाता है और कियारा को खून देता है. 

Kumkum Bhagya 7 January 2019 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा पर क्यों आ रहा है अभि को प्यार  

9.20 अभि को नर्स कहती है कि वो उसका खून ले रही है कियारा को चढ़ाने के लिये लेकिन जब भी उसे चक्कर आए वो उसे बता दे लेकिन अभि उसे कहता है कि उसकी आखिरी खून की बूंद भी वो ले ले लेकिन उसकी बेटी को बचा ले. नर्स अभि को कहती है कि कियारा को जब होश आएगा तो वो काफी गर्व महसूस करेगी अपने पिता पर. अभि ये सुनकर खुश हो जाता है वो पूरब से कहता है कि ना जाने क्यों कियारा पर इतनी मुश्किले आ रही है. वो कहता है कि कियारा को भगवान हो सकता है कि अभि से मिलाने के लिये ये सब कर रहा हो. 

9.25 पूरब को अभि के बात से एक आईडिया आता है वो सोचता है कि ये अस्पताल है और वहां कियारा और अभि दोनो एडमिट है वो कहता है कि क्यों ना वो कियारा का डीएनए टेस्ट करवा ले. उसे काफी खुशी होती है कि उसे मौका और आईडिया दोनो आया है. वहीं कमरे से बाहर प्रज्ञा दीशा से कहती है कि वो किंग को फोन कर बता देती है कि कियारा ठीक है दीशा प्रज्ञा से सवाल करती है कि एक्सीडेंट के इतने समय बीत जाने के बाद भी उसने किंग को फोन क्यों नही किया क्योंकि मुसिबत पड़ने पर हम उसी को याद करते हैं जो हमारे सबसे करीब होता है. दीशा की इस बात को प्रज्ञा टाल जाती है. 

Kumkum Bhagya 8 January 2019 Full Episode Written Updates: कियारा के घर भेष बदल कर पहुंचे दीशा और पूरब 

9.30 प्रज्ञा दीशा से दूर जाती है लेकिन उसे पुरानी सारी बात याद आती है वो याद करती है कि कैसे प्रैग्नेंसी के दौरान उसने कैसे सोचा थी कि वो अभि को बताने के लिये सोचा था लेकिन कैसे वो टीवी में देखा था कि अभि ने इंटरव्यू में प्रज्ञा की बुराई की थी और कहा था कि प्रज्ञा के कारण ही उसकी दादी की मौत हुई है. वो ये सोचकर अभि को कियारा के बारे में कुछ नही बताया था. 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

पेट्रोल पंप पर लड़की ने उतार दिए कपड़े, फिर जो हुआ शायद आप देख न पाए, देखें वीडियो

कुछ महिलाएं महिला होने का फायदा उठाती हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें…

17 minutes ago

अफगानिस्तान के साथ नहीं खेलेगा इंग्लैंड, चैंपियंस ट्रॉफी में खड़ा हुआ नया विवाद

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान विवाद सुलझने के बाद एक नया विवाद…

27 minutes ago

दिल्ली में खुली महा घोटाले की फाइल, अब AAP-कांग्रेस दोनों को लपेटेगी CBI, बीजेपी की बल्ले-बल्ले!

पीडब्यल्यूडी विभाग के इस कथित घोटाले की जांच शुरू होने से अब कांग्रेस और आम…

49 minutes ago

कौन होगा भारतीय टीम का कप्तान ? कब होगी टीम घोषित, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा अपडेट

India vs England ODI Series: टीम इंडिया को लेकर पांच बड़े अपडेट मिले हैं. भारत…

58 minutes ago

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाया जाएगा। यह मेमोरियल…

1 hour ago

भाजपा का सूखा खत्म होगा, AAP की हैट्रिक या कांग्रेस की वापसी?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग होगी और आठ फरवरी को नतीजे…

1 hour ago