नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 11 February 2019 Full Episode Written Update :
9. कुमकुम भाग्य के आखिरी एपिसोड में साफ हो गया होता है कि आलिया ने किंग को प्रज्ञा की सारी कहानी बता दी है वो उसे कहती है कि अभि की बीवी प्रज्ञा और बेटी कियारा है और जल्द ही दोनो शादी कर रहे हैं जिसे सुनकर किंग हैरान सा रह जाता है आज अभि और प्रज्ञा सुरक्षित मॉल से आतंकवादी से बच कर आ जाते हैं. वो लोग परिवार के बीच आकर खुश हो जाते हैं वो लोग उसे अपनी बहु कहते हैं वो लोग उसे घर ले जाने की बात करते हैं और भी मजाक करते हैं जिसे दूर खड़ा किंग सुन रहा होता है. वो उन लोगो की बात से परेशान सा होकर वहां से निकल जाता है.
9.5 आलिया किंग के पीछे जाती है और उसे परेशान देखकर उसके पास जाती है वो कहती है कि प्रज्ञा ने उसे धोका दिया है पहले तो किंग उसे कहता है कि वो अकेला रहना चाहता है क्योंकि वो वहां उसके जले में नमक डाल रही है लेकिन आलिया उसे कहती है कि वो भी उसे समझाने आता है जब वो परेशान होती है तो वो उसके पास आता है ऐसे में जब वो उसे समझाने आई है तो जले में नमक कैसे हुआ. वो कहती है कि प्रज्ञा किंग और अभि दोनो को फंसा कर रखना चाहती थी वो कहती है कि प्रज्ञा को उसे सब कुछ बता देना चाहिये था. किंग को आलिया की बात ही लगती है.
8.10 किंग आलिया को कहता है कि वो लोगो को गलत समझ लेता है जैसे वो पहले उसे गलत समझ रहा था वो जेब से मंगलसूत्र आलिया को दिखाता है और बताता है कि तरूण की शादी के बाद वो प्रज्ञा को शादी के लिये प्रपोज करने वाला था. वहीं अभि के कमरे में प्रज्ञा अभि का कुर्ता पहन कर उसे गले लगा रही होती है कि अभि वहां आ जाता है वो उसे कहता है कि वो उसे गले लगा सकती है. दोनो के बीच रोमांटिक सीन होता है और दोनो में हमेशा की तरह लड़ाई होती है कि कियारा किसके जैसी लगती है.
8.15 किंग घर जाता है जहां वो प्रज्ञा के फोटो देखकर गुस्सा होता है वो उसकी हर एक फोटो को फाड़ देता है. वो परेशान सा होता है और प्रज्ञा को धोखेबाज समझता है उसे प्रज्ञा के साथ बिताए दिन याद आते हैं वो समझ नही पाता है कि उसे प्रज्ञा से कैसे प्यार हो गया और ये जानते हुए भी प्रज्ञा ने कभी उसे कुछ नही बताया है. वो कहता है कि वो प्रज्ञा को कैसे माफ करेगा क्योंकि उसने उसके प्यार को नफरत में बदल दिया है वो शराब पीने लगता है.
8.20 अभि और प्रज्ञा साथ में कमरे में होते हैं लेकिन तभी प्रज्ञा अभि को कहती है कि वो किंग को उन दोनो के रिश्ते और साथ रहने की बात बताना चाहती है वो कहती है कि वो उसके पास जाना चाहती है. लेकिन अभि उसे मना करता है वो कहता है कि उसे वहां से जाने की कोई जरूरत नही है लेकिन प्रज्ञा उसे बताती है कि वो और किंग सिर्फ दोस्त है और उसने प्रज्ञा और कियारा को ध्यान रखा और अपना नाम दिया वो कहती है कि वो जाकर उसे सब कुछ बताना चाहती है लेकिन अभि उसे कहता है कि वो नही चाहता है कि वो अकेले जाए क्योंकि किंग उसे पंसद करता है. लेकिन प्रज्ञा कहती है कि दोनो सिर्फ दोस्त है.
8.25 किंग प्रज्ञा की सारी फोटो इकट्ठा कर उसे एक एक फाड़ता है. वो कहता है कि प्रज्ञा उसके साथ ऐसा नही कर सकती है वो अपने को कमजोर नही मानता है कि प्रज्ञा अपनी मर्जी से उसके साथ रहे और मर्जी से उसे छोड़ कर नही जा सकती है वो गुस्से में प्रज्ञा की फोटो को जला देता है.
8.30 अभि प्रज्ञा को किंग के पास जाने के लिये हां कर देता है वो कहता है कि वो वादा करे की वो जल्दी से उसे सारी बात बता कर वापस आ जाएगी वहीं प्रज्ञा भी कहती है कि वो भी तन्नु को जाकर सब बता दे कि कैसे वो सिर्फ प्रज्ञा के साथ रहना चाहता है जिसके लिये अभि मान जाता है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…