Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 11 December 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा ने क्यों कहां कियारा को किंग की बेटी

Kumkum Bhagya 11 December 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा ने क्यों कहां कियारा को किंग की बेटी

Kumkum Bhagya 11 December 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य तरूण और नेहा के संगीत कार्यक्रम में प्रज्ञा किंग के साथ जाती है जहां अभि पूरी कोशीश करता है कि वो प्रज्ञा से कियारा के बारे में बात करे लेकिन चाची की नजर उन दोनो पर होती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 12 December 2018 Full Episode Written Updates: why pragya accept that kiyara is king's daughter  
  • December 11, 2018 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 11 December 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य तरूण का संगीत शुरू हो जाता है जिसके बाद घर की साज सजावट देखकर किंग बहुत खुश होता है वो कहता है कि अभि के घरवालों ने सारे इंतजाम बहुत अच्छे किये है. तरूण भी दिशा को कहता है कि उसे यकीन ही नही हो रहा है कि उसका संगीत है. नेहा के पापा यानि राज भईया को ये सब बिलकुल अच्छा नही लग रहा होता है जिसके बाद नेहा के दादा को डर है की राज ही कहीं घर में फैली इस खुशी को खराब ना कर दे. 

9.5 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा को देखकर अभि को गुस्सा आ जाता है वो कहता है कि प्रज्ञा उसे इतना बड़ा धोखा देकर भी कितने आराम से वहां सज संवरकर घूम रही है. दीशा पूरब को कहती है कि अभि का मूड खराब वो कहती है कि अगर अभी संगीत शुरू होगा तो अभि का मूड भी ठीक हो जाएगा. लेकिन पूरब उसे बताता है कि अभि का जब मूड ऑफ होता है तो उसे संगीत से नफरत हो जाती है. दीशा मनाती है कि किसी तरह डांस और संगीत में प्रज्ञा और अभि के बीच कुछ ना हो.

9.10 कुमकुम भाग्य किंग के पास तन्नु आती है किंग सोचता है कि वो उससे अभि के बारे में बात करे क्योंकि वो उनके घर आकर ये बात कहकर गया था कि जिस लड़की से वो बहुत प्यार करता है वो ही उसे धोखा दे रही है. किंग को लगता है कि अभि तन्नु के बारे में बात कर रहा है. किंग तन्नु से बात करने से पहले अभि से पूछता है कि क्या वो उसकी बीवी से बात कर ले लेकिन अभि उसे मना कर देता है. 

9.15 कुमकुम भाग्य घर के संगीत के कार्यक्रम को पूरब होस्ट करता है. नेहा कहती है कि इस कार्यक्रम में वो चाहती है कि दोनो परिवार आमने सामने वॉर हो. अभि प्रज्ञा को अकेले में कहता है कि वो उससे बात करना चाहता है प्रज्ञा और वो दोनो बात ही कर रहे होते हैं कि अचानक वहां तरूण की मां आ जाती है वो अभि और प्रज्ञा पर नजर रखती है वो प्रज्ञा को कहती है कि वो ही इस शादी के लिये जिद कर रही थी वो कहती है कि वो चलकर संगीत के कार्यक्रम में भाग ले. संगीत के कार्यक्रम दीशा को डर है कि कहीं अभि और प्रज्ञा आमने सामने आ गए तो लड़ाई ना हो जाए. 

9.20 कार्यक्रम की शुरूआत हो जाती है दोनो परिवार रस्साकशी का खेल खेलते हैं जहां अभि के ठीक सामने होती है प्रज्ञा. तन्नु को ये ठीक नही लगता है लेकिन वो सोचती है कि वो कर भी क्या सकती है. तभी अचानक रस्सी खिंचाई में एक परिवार हार जाता है और प्रज्ञा अभि के उपर गिर जाती है. तन्नु को ये खटकता है वो प्रज्ञा को सबसे सामने हाथ पकड़ कर अकेले में ले जाती है वो कहती है कि वो जानकर अभि के उपर गिरी है. लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि अगली बार उसने इसके साथ ऐसा किया तो वो उसे नही छोड़ेगी. वो कहती है कि वो उसे जरा भी महत्तवपूर्ण नही मानती है.

9.25 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा तन्नु को कहती है कि उसकी शादी के बारे में बात करते हैं वो कहती है कि ऐसी गिरी हुई हरकत सिर्फ वो ही कर सकती है. तन्नु प्रज्ञा को कहती है कि वो उसे बाल पकड़ कर भी खींच सकती है लेकिन गुस्साई प्रज्ञा भी उससे उसी की जबान में बात करती है. दोनो एक दूसरे को काफी सुनाती है. तन्नु आग बबुला होती है तो इस बार प्रज्ञा भी डरी नही दिखाई देती है.

9.30 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा तन्नु से कहती है कि अभि तो उसका चेहरा भी नही देखना चाहता था फिर उसकी शादी उससे कैसे हो गई  वो कहती है कि जरूर उसने कोई चाल चली होगी. तन्नु भी यही सवाल प्रज्ञा से करती है वो कहती है कि वो भी तो अभि से बहुत प्यार करती थी फिर कैसे वो किंग से शादी की. तन्नु प्रज्ञा का चेहरा देख कर समझ जाती है कि किंग और उसकी शादी में भी कोई गड़बड़ है.

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Reception Date: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल का 14 दिसंबर को मुंबई में होगा रिसेप्शन, इस ड्रेस कोड़ में नजर आएंगे सभी

https://www.youtube.com/watch?v=2nyAyrc3FZo

Tags

Advertisement