मनोरंजन

Kumkum Bhagya 11 December 2018 Full Episode Written Updates: कियारा के सामने इमोशनल हुआ अभि

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 11 December 2018 Full Episode Written Updates:9 कुमकुम भाग्य कियारा अभि के साथ होती है वो उससे ढेर कारी बात करता है. अभि उसे बताता है कि वो उसकी बेटी है और वो उसका पापा. लेकिन कियारा कुछ समझ नही पाती है. तभी स्कुल से कियारा को घर ना देखकर प्रज्ञा परेशान हो जाती है वो दीशा को फोन करती है जहां फोन पहले तो तन्नु उठा लेती है लेकिन बाद में वो फोन दीशा को दे देती है. दीशा प्रज्ञा को बताती है कि कियारा उसके पास है और अपने पापा से बात कर रही है. प्रज्ञा उसे ऐसा करने से मना करती है लेकिन दीशा उससे ठीक से बात नही करती है वो कहती है कि वो कियारा से उसकी बात करा देगी. दूसरी तरफ कमरे में अभि के साथ कियारा खेल रही होती है.

9.5 कुमकुम भाग्य एक अच्छे पापा की तरह अभि पहले को कियारा से उसकी आर्ट बनवाने में मदद करता है. फिर वो बार बार गुस्सा होने का नाटक करता है कियारा उसके फेस में स्माइल करा देती है. अभि को ये सब बहुत अच्छा लगता है. वो दोनो खेल रहे होते हैं कि दीशा वहां आ जाती है वो अभि को कहती है कि कियारा की मम्मी का फोन आया था. कियारा डर जाती है और कहती है कि उसकी मम्मी उसे डांटेगी जिसके बाद अभि उसे कहता है कि वो उसे नही डाटेगी. दीशा कहती है कि अगर उसकी मम्मी ने उसे डांटा तो वो उसे कह दे कि दीशा आंटी उसे वहीं रख लेगी. कियारा को प्रज्ञा डांटती है वो उसे दीशा की बात कहती है तो प्रज्ञा उससे पूछती है कि क्या वो उसके बिना रह लेगी जिसके बाद कियारा कहती है कि वो अपनी मम्मी के बिना नही रह सकती है. कियारा वहां से चली जाती है और अभि रोने लगता है. 

9.10 कुमकुम भाग्य तन्नु किसी पार्टी की तैयारी कर रही होती है. वहीं उसे प्रज्ञा की टेंशन भी होती है. वो सोचती है कि उसने प्रज्ञा को अभी नही रोका तो वो उसकी जगह ले लेगी और उस घर में आ जाएगी. वो सोचती है कि पता नही अभि को कियारा का सच पता है भी की नही. वो अपने से वादा करती है कि वो उसकी जगह किसी को नही लेने देगी. वो शाम की पार्ची में उसे हराने की प्लान बनाती है. प्रज्ञा को उसकी बेटी कियारा तैयार कराती है वो उससे सुपरमैन की बात बताती है. प्रज्ञा कियारा से जानना चाहती है कि वो अभि से क्या बात करके आई है. कियारा प्रज्ञा को बताती है कि अभि आज उसके सामने रो रहे थे. तन्नु की तरह प्रज्ञा भी समझ नही पाती है कि अभि को उसके बारे में पता तो नही चल गया. वो सोचती है कि दीशा अभि को कियारा के बारे में नही बता सकती है.

9.15 कुमकुम भाग्य नेहा और तरूण के संगीत के कार्यक्रम में प्रज्ञा किंग अभि के घर के लिये निकलते हैं. कियारा प्रज्ञा की बातों को समझ नही पाती है वो सोचती है कि एक तरफ अभि अजीब का व्यावहार कर रहा था. वहीं प्रज्ञा भी उससे इतने सारे सवाल जवाब कर रही है वो सोचती है कि अखिर सब को क्या हो गया है.

9.20 कुमकुम भाग्य घर में अभि पार्टी के लिये तैयार हो रहा होता है. जहां उसे याद आता है कि कैसे कभी उसने काले रंग के कपड़े पहने थे तो प्रज्ञा ने उसे लाल पहनने के लिये कहा था. उसे याद आता है कि काला रंग प्रज्ञा को पसंद नही था. लेकिन अभि के अंदर प्रज्ञा को लेकर इतना गुस्सा होता है कि वो जानबूझकर काला रंग पहनता है. वो कहता है कि वैसे भी उसकी बेटी उसके पास नही है जिससे उसके लिये सबकुछ काला ही है. 

9.25 कुमकुम भाग्य कमरे में पूरब आता है पूरब को देखकर अभि गुस्सा हो जाता है क्योंकि वो जानता है कि पूरब को भी कियारा के बारे में पता था लेकिन उसने भी उसे कुछ नही बताया. पूरब कहता है कि कई मजबूरियां थी जिस कारण से उसने ये सारी बात नही बताई. पूरब अभि से कहता है कि वैसे भी उसकी बेटी के बारे में उसे बताने का हक प्रज्ञा को हैं. जिसके बाद अभि से अपने हर की बात करता है कि क्या उसका हक नही है अपनी बेटी के बारे में जानने का. वो दोनो बात कर रहे होते हैं कि कमरे में राज भईया आ जाते हैं और वो दोनो चुप हो जाते हैं.

Malaika Arora Meets Arbaaz Khan Girlfriend: क्या हुआ जब अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी से मिली मलाइका अरोड़ा

Aanchal Pandey

Recent Posts

एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…

11 minutes ago

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर भगदड़ हादसे में मौत का 4 पहुंचा, कई लोगों की हालत गंभीर

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…

12 minutes ago

फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी के निधन पर भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- वो यारों के यार थे

प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…

21 minutes ago

अक्षय कुमार को बनाया POCO का ब्रांड एंबेसडर, कल होगा X7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…

35 minutes ago

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर हुआ रिलीज, लोगों ने पूछा-भाई साहब ! डायरेक्टर…

एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…

51 minutes ago

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़, एक महिला की मौत, कई लोग घायल

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…

51 minutes ago