नई दिल्ली : प्रज्ञा परेशान है कि अचानक सिमोनिका के सामने आ जाने के बाद भी वो कुछ नही कर पाई. सिमोनिका प्रज्ञा को ये विश्वास दिलाती है कि वो अंवतिका है लेकिन प्रज्ञा किसी भी हालत में ये नही मानती है पूरब के कहने पर प्रज्ञा फिलहाल घर आ जाती है लेकिन पूरब भी अंवतिका को बिलकुल सिमोनिका के भेष में पाकर अचंभे में आ जाता है. वहीं अंवतिका अपने पति से कहती है कि प्रज्ञा का जूनून से वो दोनो कुछ पायदा उठा सकते हैं अंवतिका अपने पति से प्रज्ञा के बारे में सारी डिटेल निकालने के लिये कहती है.
11 अप्रैल के कुमकुम भाग्य में हम देखेंगे कि सिमोनिका जो की पता नही सिमोनिका है या अवंतिका प्रज्ञा के पास जाती है जी हां वही प्रज्ञा जो सिमोनिका को पुलिस के हवाले करना चाहती है लेकिन उसके अवंतिका वाले नाटक के सामने कुछ नही बोल पाती है, अंवतिका प्रज्ञा से मिलती है और कहती है कि उसका पति जेल में हैं और अगर वो चाहती है कि पति के बाद उसकी दौलत उसे मिल जाए तो वो उसकी मदद कर सकती है.
प्रज्ञा अभि से मिलने जेल जाती है जहां वो सोचती है कि अब वो क्या करेगी क्योंकि पूरे घर की उम्मीद प्रज्ञा से जुड़ी है वहीं वकील भी केस लेने से इंकार कर देता है. वो कहता है कि अभि किसी भी हालत में जेल से बाहर नही आ सकता है लेकिन प्रज्ञा को विश्वास है कि वो किसी ना किसी तरह अभि को बाहर लेकर आएगी.
पूरब अपने सोर्सेस से पता लगाने की कोशीश करता है कि क्या अवंतिका ही सिमोनिका है लेकिन जो सच सामने आता है उसके बाद पूरब भी परेशान हो जाता है क्योंकि अवंतिका सिमोनिका नही है वो ये बात प्रज्ञा को बताता है. प्रज्ञा के पास अवंतिका फोन आता है वो प्रज्ञा को मिलने के लिये बुलाती है.वो प्रज्ञा के सामने ये शर्त रखती है कि अगर वो अभि की सारी प्रापर्टी उसके नाम कर दे तो वो सिमोनिका बन अभि को जेल से छुड़वा लेगी जो सुनकर प्रज्ञा को पूरा विश्वास हो जाता है कि वो ही सिमोनिका है लेकिन क्या ये अवंतिका की कोई चाल है या फिर वो सच में अवंतिका ही है.
मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल के पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश…
बांग्लादेशी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु…
एम एस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, नूर अहमद, आर अश्विन,…
पूजा मिश्रा ने कहा, 'बॉलीवुड के एक परिवार ने न सिर्फ मेरा करियर बल्कि मेरी…
महाभारत की कहानियां सिर्फ अनोखी या रोचक कहानियां नहीं हैं, बल्कि ये कहानियां धर्म, नैतिकता…
विधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को दर्शाने वाला एक सिक्का और डाक टिकट भी…