Kumkum Bhagya 10 October 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 10 अक्टूबर, प्रज्ञा और अभि नेहा और तरूण को ढ़ूढ़ने के लिये गुंडो तक पहुंच जाते हैं. अभि प्रज्ञा को सेफ रखना चाहता है लेकिन वो उसे कहती है कि वो गुंडों के पास अकेले नही जाने देगी.
नई दिल्ली:Kumkum Bhagya 10 October 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 10 अक्टूबर बेवकूफ मिताली भाभी के कारण तरूण और नेहा किडनैप हो जाते हैं. मिताली ने पेपर में एड दिया था कि जो भी तरूण को ढ़ंढूगा उसे 50 लाख रूपये इनाम में मिलेगा, पेपर में एड कुछ गुंडे देख लेते हैं और वो लोग उन्हे किडनैप कर लेते हैं. कुमकुम भाग्य तरूण समझ नही पाता है कि उसे वो लोग क्यों बंदी बना रहे हैं. गुंडे तरूण को सारी बात बताते हैं कि कैसे उन लोगो ने पेपर में पढ़ा है तरूण के बारे में.
9.5 कुमकुम भाग्य 10 अक्टूबर प्रज्ञा पर अभि गुस्सा होता है कि एड किंग ने ही दिया है लेकिन प्रज्ञा कहती है कि किंग तो जेल में हैं और चाची के पास इतने पैसे नही है. अभि के पास दिशा का फोन आता है वो उसे बताती है कि मिताली भाभी ने पेपर में एड दिया है जो प्रज्ञा सुन लेती है. अभि दिशा से कहता है कि क्योंकि गलती उसके परिवार से हुई है तो तरूण की भी जिम्मेदारी अब उसकी है.
9.10 दिशा को अभि बताता है कि कैसे वो उन सब को लेकर घर वापस आ रहा था लेकिन कैसे उन लोगो को भूख लगी और वो लोग एक ढ़ाबे में रूके थे और कैसे पेपर में एड देखकर गुंडे ने उन लोगो को उठा लिया है. दिशा ये सुनकर परेशान हो जाती है वो दादी को सारी बात बताती है दादी दिशा को कहती है कि उनके पास पैसे हैं वो उन गुंडे को पैसे देकर नेहा और तरूण को छुड़ा लेंगे.
9.15 मिताली घर में फोन का इंतजार करती है कि कोई तो उसे फोन करे इतने में फोन बजता है. मिताली भाभी को गुंडे बताते हैं कि कैसे उन लोगो ने तरूण को किडनैप कर लिया है. मिताली खुश हो जाती है. कुमकुम भाग्य 10 अक्टूबर लेकिन जब उन्हे पता चला की नेहा को भी गुंडो ने किडनैप किया है तो वो परेशान हो जाती है. दादी उसे समझाती है कि उसने कैसे खुद के पैरों में कुल्हाड़ी मारी है. दादी मिताली को कहती है कि जब उसे पता था कि अभि उन लोगो को लेने गया है तो उसे एड देने की क्या जरूरत थी.
9.20 कुमकुम भाग्य 10 अक्टूबर तन्नु और आलिया घर से उस जगह जाने के लिये निकलते हैं जहां अभि और प्रज्ञा होते हैं उन्हे नही पता होता है कि वो लोग वहां से निकल चुके हैं और तरूण और नेहा के साथ हादसा हुआ है. आलिया तन्नु से कहती है कि जैसे ही प्रज्ञा उन लोगो की जिंदगी से चली जाएगी वो फिर अपना असली रंग दिखा देगी. जिसके बाद तन्नु बी उसे भला बुरा कहती है दोनो एक बार फिर से लड़ती है लेकिन एक दूसरे की जरूरत होने के कारण दोनो चुप हो जाती है.
9.25 कुमकुम भाग्य 10 अक्टूबर अभि और प्रज्ञा को वो जगह मिल जाती है जहां गुंडो का अड्डा होता है. प्रज्ञा अभि को कहतेी हैं कि उसके पास गुंडो से निपटने का अनुभव है लेकिन अभि नही चाहता है किप्रज्ञा अंदर जाए वो उसे वहां बाहर रूकने के लिये कहता है. प्रज्ञा और अभि बाहर लड़ने लगते हैं. दोनो एक दूसरे को सेफ रखना चाहते हैं. लेकिन दोनो ही नही चाहते हैं कि दोनो में कोई भी अकेले बाहर रहे.