नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 10 may 2019 Full Episode Written Update:
प्रज्ञा किचन में फंसी होती है और बाहर खड़ी रिया काफी परेशान होती है वो रोती है और प्रज्ञा को रास्ता बताती है लेकिन प्रज्ञा की लाख कोशीशों के बाद भी दरवाजा नही खुलता है. प्रज्ञा की हालत खराब होती है उसे घूटन होती है तभी वहां प्राची आ जाती है और वो रिया पर आरोप लगाती है कि उसने जानकर दरवाजा बंद किया है और रिया उसे चुप देती है. उन दोनो के बीच रणवीर आ जाता है वो भी कोशीश करता है लेकिन दरवाजा फिर भी नही खुलता है. रणवीर किचन की चिमनी तोड़ कर प्रज्ञा को बाहर निकालने के लिये किचन में घूस जाता है.
Kumkum Bhagya 9 may 2019 Full Episode Written Update: अभि की पार्टी में प्रज्ञा क्या होगा आमना सामना
रणवीर प्रज्ञा से बाते करता है प्रज्ञा उसे कहती है कि उसकी सांस रूक रही है. लेकिन रणवीर उससे बहुत सारी बात करता है जिससे प्रज्ञा को काफी गुस्सा आ जाता है वो दरवाजा खोलने की कोशीश करती है लेकिन रणवीर उससे बात कर किसी तरह उसका ध्यान भटकाने की कोशीश करता है जिससे वो अपने सांस की परेशानी को भूल जाए लेकिन प्रज्ञा उसे डांटने लगती है. वो उसे कहती है कि वो चुप रहे बस
रिया भाग कर अभि के पास जाती है और उसे बताती है कि कैसे प्राची की मां किचन में फंसी है और उन्हे घूटन की बिमारी है. वहीं किचन में आग लग जाती है जिसे रणवीर और प्रज्ञा मिल कर बुझा तो देते हैं लेकिन उसमें से निकलने वाले धुएं से उन दोनो की सांस रूकने लगती है.प्रज्ञा रणवीर को वहां से निकल जाने के लिये कहती है लेकिन रणवीर नही जाता है वो कहता है कि वो उसी के साथ रहेगा.
अभि दरवाजा खोलने की कोशीश करता है लेकिन दरवाजा टाइट होने के कारण नही खुलता है. रिया काफी परेशान होती है वो रो रो कर अभि को कहती है कि वो किसी भी तरह प्राची की मां को बचा ले. अभि हथौड़ा लेने जाता है. अंदर रणवीर और प्रज्ञा दोनो की सांस अटक रही होती है वो दोनो ही परेशान हो जाते हैं. तभी प्रज्ञा के पास मंडी से फोन आता है कि सरिता जी बेहोश हो गई है.
अभि किसी तरह दरवाजा खोलता है और रिया और प्राची प्रज्ञा को घेर लेती है. अभि प्रज्ञा को देख नही पाता है बाहर आकर प्रज्ञा प्राची को गले लगा लेती है और उसे समझाती है कि वो सब कुछ संभाल ले वो प्राची को गले लगाती है जिसे रिया दूर खड़ी देख रही होती है प्रज्ञा रिया को भी पास बुलाकर गले लगा लेती है.
प्रज्ञा वहां से निकल रही होती है कि दादी उसे जाते वक्त देख लेती है और अभि को दिखा कर कहती है कि वो प्रज्ञा जा रही है उसे रोक ले.
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…
Taliban India Pakistan Airstrikes: भारत ने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने…
सुप्रीम कोर्ट ने आज 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से…