Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 10 June 2019 Full Episode Written Update: रिया के मौत का ड्रामा क्या लाएगा अभि प्रज्ञा को पास  

Kumkum Bhagya 10 June 2019 Full Episode Written Update: रिया के मौत का ड्रामा क्या लाएगा अभि प्रज्ञा को पास  

Kumkum Bhagya 10 june 2019 Full Episode Written Updates: रिया कैंप में मरने का नाटक करती है जिसका इल्जाम वो प्राची पर लगा देती है अब अपनी बेटी को बचाने के लिये प्रज्ञा आएगी अभि के सामने

Advertisement
Kumkum Bhagya 10 june 2019 Full Episode Written Updates: riiya’s  drama help to make close abhi pragya together 
  • June 10, 2019 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 10 June 2019 Full Episode Written Update:

9. कुमकुम भाग्य के आज के शो में आर्यन को पता चलता है कि रिया को प्राची ने मार दिया है तो वो रिया के फोन पर कॉल करता है. गलती से रिया उसका फोन काट देती है. जिसके बाद आर्यन समझ जाता है कि रिया को कुछ नही हुआ है और वो बिलकुल ठीक है.

9.5 रिया के पास उसकी सहेलिया फोन कर बताती है कि वो जैसा सोच रही थी बिलकुल वैसा ही हुआ. रिया कहती है कि उसे देखने कोई आया तो वो थोड़ा बहुत चोट लगा लेगी. अभि पागलों की तरह पहाड़ी में चला जाता है. वो उसे ढ़ूढ़ता है लेकिन उसे रिया दिखाई नही देती है. वो सोचता है कि रिया को वो कुछ नही होने देगा. अभि के साथ विक्रम भी होता है. अभि रोने लगता है वो कहता है कि वो उससे गुस्सा नही है सिर्फ नराज है. वो कहता है कि वो उसे बॉय बोलने आई थी जिससे वो नराज हो गई थी. वो सोचता है कि जो कुछ हुआ वो उसके कारण ही हुआ है. 

9.10 विक्रम अभि को समझाता है कि जो प्रिसिंपल कह रहा हो जरूरी नही कि वैसा ही हुआ है. प्रज्ञा प्राची से जानने की कोशीश करती है कि क्या हुआ था उस वक्त. प्राची कहती है कि उसने ऐसा नही किया जो दिख रहा है. सायना वहां से चली जाती है. रिया अपनी सहेलियों को कहती है कि वो थोड़ी देर में सामने आ जाएगी और कहेगी की एक जादू हुआ है जिससे वो ठीक है. सायना देख लेती है कि उसकी दोनो सहेलिया प्लान बना रही है. 

Kumkum Bhagya 7 may 2019 Full Episode Written Update: प्राची के धक्के से क्या होगी रिया की मौत 

9.15 सायना रिया की सहेलियों से जानने की कोशीश करती है कि वो कहां है लेकिन वो लोग बात बदल देती है. प्रिसिंपल अभि से माफी मांगते हैं लेकिन अभि उन लोगो को डांटता है. वो कहता है कि उन्होने सोचा भी कैसे रिया मर गई. वो कहता है कि वो प्रिसिंपल कहलाने के लायक नही है. विक्रम अभि को समझाता है. अभि टीचर को कहता है कि उन्हे बच्चों का ध्यान रखना चाहिये था. टीचर से अभि को पता चलता है कि प्राची के कारण रिया की मौत हुई है. 

9.20 रिया जहां छुपी होती है वो वहां काफी खुश हो जाती है कि अभि उसे ढ़ूढ़ने आया है और उसके लिये परेशान है. वो सोचती है कि अब प्राची को समझ आ रहा होगा की उसके पिता सिर्फ उसके हैं. प्राची प्रज्ञा को बताती है कि कैसे रिया को डर है कि वो उसके पिता को उससे छीन लेगी. वो कहती है कि रिया ने ये भी कहा की प्राची प्रज्ञा की बेटी कहलाने के लायक नही है जिसे सुन कर उसे गुस्सा आया था ये बताकर प्राची रोने लगती है. 

Kumkum Bhagya 3 june 2019 Full Episode Written Update: प्राची का सुहाना सफर रणवीर आर्यन के साथ

9.25 प्रज्ञा प्राची को कहती है कि वो सिर्फ उसी की बेटी है और भगवान भी उसे ये कह दे कि वो उसकी बेटी नही है तो वो नही मानेगी. अभि को टीचर से जब ये पता चलता है कि प्राची के कारण रिया गिरी है तो वो प्राची के बारे में पूछता है.टीचर बताती है कि प्राची की मां और प्राची ये मानने के लिये तैयार नही है कि रिया को उन लोगो ने नुक्सान पहुंचाया है. जिसे सुन अभि को गुस्सा आ जाता है और प्राची के पास जाने के लिये निकल जाता है. 

Kumkum Bhagya 30 may 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा की याद में पड़ा रिया को चांटा

9.30 विक्रम से मीरा को रिया के बारे में पता चलता है तो वो परेशान हो जाती है. वहीं प्रज्ञा रिया मिली की नही ये जानने की कोशीश करती है लेकिन उन्हे कुछ नही पता चलता है.

 

Tags

Advertisement