Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 10 January 2019 Full Episode Written Updates: कियारा को लगी चोट ने लाया प्रज्ञा और अभि को साथ 

Kumkum Bhagya 10 January 2019 Full Episode Written Updates: कियारा को लगी चोट ने लाया प्रज्ञा और अभि को साथ 

Kumkum Bhagya 10 January 2019 Full Episode Written Updates: कियारा अभि को लिये फूल लेने जाती है जहां उसके उपर दिवार से ढ़ेर सारी ईंट गिर जाती है और वो बेहोश हो जाती है. कियारा को देखकर प्रज्ञा अभि के गले लग जाती है और उसे कहती है कि वो किसी भी हालत में कियारा को बचा ले.

Advertisement
Kumkum Bhagya 10 January 2019 Full Episode Written Updates: kiyara's help abhi and pragya to come each other
  • January 10, 2019 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 10 January 2019 Full Episode Written Updates: 

9. कियारा स्कुल के पीछे वाले गर्डन से फूल लेने जाती है जहां सन्नी उसे जाने के लिये मना करता है. अभि कियारा को समझाता है कि वो वहां ना जाए लेकिन कियारा नही सुनती है. अभि प्रज्ञा से कहता है कि कियारा उसकी तरह किसी की बात नही सुनती है. जहां कियारा फूल लेने जा रही होती है कि वहां शायद खतरा होता है लेकिन जब वो लोगो कियारा का पीछा करते गार्डन में जाते हैं तो वहां ऐसा कुछ नही होता है कियारा फूल तोड़कर काफी खुश हो जाती है कि अचानक उपर से ढ़ेर सारे ईट गिरती है और कियारा के उपर लग जाती है वो बेहोश हो जाती है अभि बिलकुल पागल सा हो जाता है. वो लोगो कियारा को लेकर अस्पताल के लिये भागता है. प्रज्ञा अभि को कहती है कि वो किसी भी हालत में कियारा को कुछ नही होने देगा. 

9.5 अभि के घर में पूरब और दीशा  काफी खुश होते हैं वो लोग नाचते गाते है कि वहां आलिया आ जाती है वो दोनो को साथ देखकर गुस्सा होती है वो सुनती है कि पूरब दीशा की तारिफ करता है. वो दोनो बात कर रहे होते हैं कि आलिया सुन लेती है कि वो कह रहे हैं कि अभि कितनी खुश हो जाएगा ये सुनकर की प्रज्ञा और किंग की शादी नही हुई है. वो कहती है कि उन दोनो ने जो प्रज्ञा के घर जाकर नाटक किया उसे बड़ा खुलासा हो गया है. आलिया ये सुनकर बौखला जाती है. वो तन्नु को ये बताने जाती है लेकिन तन्नु अपने मायके गई होती है. 

Kumkum Bhagya 4 January 2019 Full Episode Written Updates: आलिया तन्नु चल रही है अलग ही चाल 

9.10 अस्पताल में कियारा को डॉक्टर एडमिट कर लेते हैं. वो लोग उन्हे एक फार्म भरने के लिये देते हैं. जिसमें अभि कियारा का सरनेम अपना लिख देता है. प्रज्ञा को तो होश ही नही होता है वो रो रही होती है लेकिन वो देखती है कि अभि कियारा का नाम अपनी बेटी की तरह लिखा है वो उसके गले लग जाती है और अभि उसे सहारा देता है. प्रज्ञा को जब ये एहसास होता है कि वो अभि के गले लगी है वो अपने को संभालती है और वहां से निकल जाती है. 

9.15 आलिया दीशा को कहती है कि वो घर की बहु होकर तन्नु को वहां से निकालने की कोशीश कर रही है वो कहती है कि वो सारी बात सुन चुकी है कि कैसे वो दीशा को घर से बाहर निकालने की कोशीश कर रही है. वो कहती है कि वो मिडिल क्लास लड़की है और इतना बड़ा घर वो पचा नही पा रही है. दीशा आलिया को करारा जवाब देती है वो कहती है कि वो किसी से लड़ना नही चाहती है. वो कहती है कि वो प्रज्ञा को इस घर में लेकर आएगी उसके लिये भले ही उसे इस घर से जाना क्यों ना पड़े. 

Kumkum Bhagya 8 January 2019 Full Episode Written Updates: कियारा के घर भेष बदल कर पहुंचे दीशा और पूरब 

9.20 प्रज्ञा की हालत खराब होती है वहीं अभि को भी समझ नही आता है कि कैसे कियारा को इतनी चोट लग गई वो कैसे अपनी बच्ची को बचा नही पाया वो भी रोने लगता है प्रज्ञा भी रोती है लेकिन अचानक अपने सामने सन्नी को देखकर अभि अपने को संभालता है और सन्नी के साथ कियारा को देखने जाता है.  

9.30 अभि और प्रज्ञा ऑपरेशन थियेटर के बाहर खड़े होते हैं जहां कियारा को देखकर प्रज्ञा जोर जोर से रोने लगती है. अभि उसे समझाता है कि वो रोए नही क्योंकि जो हुआ है उससे कियारा ठीक हो जाएगी. प्रज्ञा अभि को देखकर ये सोचती है कि कियारा उसी के लिये फूल लेने गई थी इसलिये उसके साथ ये हादसा हुआ है. वो अभि को कोसने लगती है और कहती है कि उसी के कारण आज कियारा परेशानी में है जिसे सुन अभि हैरान रह जाता है और भगवान के आगे जाकर उनसे कियारा के लिये प्रार्थना करने लगता है. 

https://www.youtube.com/watch?v=TOW42ggzkVM

 

 

 

Tags

Advertisement