Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 10 August 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा के लिये जान पर खेल गया अभि

Kumkum Bhagya 10 August 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा के लिये जान पर खेल गया अभि

Kumkum Bhagya 10 August 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा के साथ किंग और अभि को किसी तरह खेल में वयस्त कर आलिया अपनी चाल में लग जाती है. वो प्रज्ञा के सर पर भारी झूमर गिरा देगी और किसी को शक भी नही होगा.

Advertisement
Kumkum Bhagya 10 August 2018 Full Episode Written Updates: abhi fight with death for pragya
  • August 10, 2018 9:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: 

Kumkum Bhagya 10 August  2018 Full Episode Written Updates:

9. आलिया कल देख लेती है कि तन्नु पर प्रज्ञा को शक है कि वो चाकू से कुछ ऐसा करेगी जो नुक्सान पहुंचा सकता है. पर आलिया किसी भी हालत में प्रज्ञा को रास्ते से हटाना चाहती है. आलिया तन्नु से कहती है कि झूमर प्रज्ञा पर गिराने का काम वो ही करेगी क्योंकि ऐसे में काम भी हो जाएगा और किसी को उन लोगो पर शक भी नही होगा. 

9.5 आलिया दादी से कहती है कि वो चाहती है कि आंख बंद कर अपने पति को छूने वाला खेल खेले क्योंकि उसी से ये पक्का होगा की तन्नु अभि के लिये और प्रज्ञा किंग के लिये बनी है. इस खेल में सबको इनवाल्व करने के पीछे आलिया का मकसद सिर्फ अकेले में प्रज्ञा पर झूमर गिराने का था क्योंकि जब तक सब खेल में वयस्त नही हुए तो वो काम नही कर पाएगी.

9.10 दीशा पूरब से कहती है कि इस खेल के जरिये सच में ये पता चल जाएगा कि कौन किसके लिये बना है. अभि ये खेल नही खेलना चाहता है क्योंकि अगर तन्नु उसेआंख बंद कर ढ़ूंढ लेगी तो प्रज्ञा को उसपर और शक हो जाएगा.प्रज्ञा ने अभि पर आरोप लगया था कि वो तन्नु से शादी करना चाहता था इसलिये उसने उसे घर से निकाला था.

9.15 घरवाले तन्नु की आंख में पट्टी बांधते हैं. लेकिन तन्नु चिंटिंग करती है क्योंकि उसे सबकुछ साफ दिखाई देता है. वो अभि के पास जाती है और उसे पकड़ने की कोशीश करती है लेकिन वहां मिताली आ जाती है और उसकी पट्टी टाइट बांध देती है. जिससे उसे कुछ दिखाई नही देता है. और वो जाकर वेटर को पकड़ लेती है. 

9.20 आलिया चाकू लेकर उपर जाती है झूमर की रस्सी काटने के लिये लेकिन दादी किसी वेटर को आलिया से गिफ्ट मंगवाने को कहती है वेटर आलिया के पीछे जाता है और देख लेता है कि उसके हाथ में चाकू है. आलिया उस वेटर को देखकर चौक जाती है और वहां से भागने के लिये कहती है. 

9.25 तन्नु वेटर को पकड़ लेती है जिससे वहां उसकी हंसी उड़ती है वो परेशान हो जाती है और समझ नही पाती है कि वो क्या करे. खासकर उसे प्रज्ञा को देखकर गुस्सा आता है जो उसे देखकर हंस रही थी. वहीं अभि भी सांस में सांस लेता है. 

9.30 दीशा प्रज्ञा को कहती है कि वो किंग के साथ ये खेल खेले, प्रज्ञा खेलना नही चाहती है वो किंग से कहती है कि वो खुद खेल खेलने से मना कर दे. लेकिन किंग कहता है कि वो ये खेल खेलेगा.प्रज्ञा नही मानती है तो तन्नु कहती है कि वो तो उसपर हंस चुकी है लेकिन उसे भी मौका चाहिये की वो उसपर हंसे.

https://www.youtube.com/watch?v=QeS8wepyw44

Tags

Advertisement