Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 1 October 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा के खिलाफ चाची ने क्यों भड़काया किंग को

Kumkum Bhagya 1 October 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा के खिलाफ चाची ने क्यों भड़काया किंग को

Kumkum Bhagya 1 October 2018 Full Episode Written Updates नेहा और तरूण के भाग जाने से प्रज्ञा और अभि के बीच गलतफहमी हो जाती है. किंग की चाची को लगता है कि अभि और प्रज्ञा के बीच कोई रिश्ता है इसलिये उसने किंग को जेल भिजवाया है. वो किंग को प्रज्ञा के खिलाफ भड़काती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 1 October 2018 Full Episode Written Updates: why king’s aunty keeping doubt for pragya
  • October 1, 2018 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 1 October 2018 Full Episode Written Updates:

9. चाची को लगता है कि प्रज्ञा और अभि के बीच कोई गलत रिश्ता है वो फैसला करती है कि उसने जब भी प्रज्ञा को अभि के साथ देखा है वो सब किंग को बताएगी. वो जेल जाकर किंग को बताती है कि कैसे प्रज्ञा उसे धोखा दे रही है. लेकिन किंग उसे समझाता है कि वो कभी भी प्रज्ञा पर शक ना करे. अभि प्रज्ञा को कहता है कि वो अकेले नेहा और तरूण को नही ढ़ूंढ़ पाएगा वो कहता है कि वो भी उसकी मदद करेगा लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि वो जानती है कि वो क्यों उन दोनो को पहले पकड़ने की कोशीश कर रहा है. प्रज्ञा अभि को छोड़कर लोगो से उन दोनो को पूछने की कोशीश करती है कोई बताता है कि वो दोनो राजघाट की तरफ गए है. प्रज्ञा टैक्सी में जैसे ही बैठती है अभि उसके पीछे बैठता है. तभी तन्नु को फोन आता है और वो अभि से कहती है कि वो जानती है वो प्रज्ञा के साथ है और वो वहां आ रही है ये सुनकर अभि तन्नु से मजाक करता है कि वो कहता है कि वो प्रज्ञा के साथ है और वो दोनो गामे गा रहे हैं वो कहता है कि वो प्रज्ञा के साथ काफी खुश है ये बोलकर वो फोन रख देता है. तन्नु को गुस्सा आ जाता है. 

9.5 तन्नु गुस्से के मारे कमरे में घूमती है कि वहां आलिया आ जाती है तन्नु आलिया से कहती है कि नेहा को प्रज्ञा ने इसलिये भगाया क्योंकि वो चाहती है वो अभि से साथ घूमें वो कहती है कि वो जानती है कि मंजिल एक हो तो रास्ते भी एक होते हैं. प्रज्ञा को याद आता है कि तरूण का एक दोस्त राजघाट में रहता है वो चाची को फोन कर उसके दोस्त के घर का पता लेती है जिसे अभि भी सुन लेता है. 

9.10 अभि प्रज्ञा के साथ लड़ता है वो उसे कहता है कि वो वहां पहले पहुंचेगा. प्रज्ञा उससे लड़ती है और कहती है कि उसने उसकी बात सुनकर ठीक नही किया. प्रज्ञा कहती है कि पहले भी उसने उन दोनो को भगाया है वो इस बार कोई रिस्क नही ले सकती है. प्रज्ञा अभि को बातों में उलझा कर उसकी गाड़ी की चाभी गायब कर देती है और अपनी कार में बैठकर भाग जाती है. 

9.15 अभि को प्रज्ञा की ये बात पर भी प्यार आता है. वहीं प्रज्ञा भी सोचती है कि उसे अभि के साथ पहले की ही तरह नोक झोक करने में कितना अच्छा लग रहा है.वो अभि के बारे में सोचती है. वहीं किंग को जेल में एक सिपाही कहता है कि वो अपनी बीवी से बात कर रहा था और उसे बता रहा था कि किंग की बीवी कितनी अच्छी और अलग है वो कहता है कि जिस तरह से प्रज्ञा उसके लिये खड़ी है ये देखकर उसे काफी अच्छा लग रहा है. 

9.20 सिपाही किंग से कहता है कि जब किसी का साथ उसकी बीवी देती है तो उसे बचने से कोई नही रोक सकता है. वहीं जेल में किंग को प्रज्ञा का चेहरा दिखता है. वो सोचता है कि हो सकता है प्रज्ञा इन दिनो उसका काफी केयर कर रही है इसलिये वो उसके बारे में इतना सोच रहा है. या सच में उसे प्रज्ञा से प्यार हो गया है. 

9.25 प्रज्ञा उस एड्रेस में पहुंचती है जहां तरूण और नेहा होते हैं. प्रज्ञा को बंगले के बाहर लाइट जलती दिखती है वो समझ जाती है कि अंदर कोई है वो घर के अंदर जाती है जहां तरूण और नेहा बिलकुल उसके और अभि की तरह ही प्यार भरी नोक झोक कर रहे होते हैं. प्रज्ञा उन दोनो को देखकर रिलैक्स होती है. 

9.30 किंग को जेल में प्रज्ञा की सारी बाते याद आती है. वो समझ नही पाता है कि उसके साथ क्या हो रहा है. वो सोचता है कि प्रज्ञा को उसके अंदर ये बदलाव दिखेगा तो वो समझ जाएगी. वहीं नेहा और तरूण यूं अचानक प्रज्ञा को सामने देखकर हैरान हो जाते हैं. नेहा को प्रज्ञा की याद आती है जब वो बचपन में उसे मिला करती थी. प्रज्ञा नेहा का हाथ पकड़ उसे घर ले जाने की कोशीश करती है. 

 

 

 

Tags

Advertisement