Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 1 November 2018 Full Episode Written Updates: अभि की दादी ने प्रज्ञा के लिये भेजी सरगी

Kumkum Bhagya 1 November 2018 Full Episode Written Updates: अभि की दादी ने प्रज्ञा के लिये भेजी सरगी

Kumkum Bhagya 1 November 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य अभि सोचता है कि वो प्रज्ञा को करवाचौथ में वैसी ही रिंग बनवा कर देगा. करवाचौथ के दिन प्रज्ञा के घर में सरगी आती है जिसके बाद वो किंग की चाची प्रज्ञा से नराज हो जाती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 1November 2018 Full Episode Written Updates: pragya got sargi from abhi grandmother
  • November 1, 2018 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 1 November 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य चाची प्रज्ञा के कमरे में जाती है और उसपर भड़क जाती है वो उसे कहती है कि वो उससे बात करना चाहती है लेकिन वो उसे किचन में ले जाती है और उसे सरगी का टोकरा दिखाती है वो कहती है कि अभि के घर से उसके लिये सरगी क्यों आई है वो कहती है कि वो उसके बेटे तरूण की शादी नेहा से सिर्फ इसलिये करवाना चाहती है क्योंकि वो अभि के करीब जाना चाहती है. प्रज्ञा चाची पर भड़क जाती है.

9.5 कुमकुम भाग्य दादी के पास तन्नु जाती है और उन्हे भला बुरा कहती है वो कहती है कि उन्होने प्रज्ञा को सरगी क्यों भेजी क्योंकि अभि की बहु तन्नु यानि वो है ना कि प्रज्ञा है. दादी तन्नु को कहती है कि उसके लिये सिर्फ प्रज्ञा ही उसकी बहु है वो कहती है कि घर की सभी फैमली फोटो में भी प्रज्ञा ही है तो प्रज्ञा के सिवा वो किसी और को बहु मान भी नही सकती है. दादी को तन्नु डराती है कि उनका कभी भी पैर फिसल कर मौत हो सकती है.दादी तन्नु को कहती है कि उसके पास प्रज्ञा का नंबर है और वो ये बात उसे बता देगी तो प्रज्ञा वापस आकर उसे घर से बाहर निकाल देगी. 

9.10 कुमकुम भाग्य आलिया पास तन्नु गुस्से से जाती है और उसे बताती है कि दादी ने प्रज्ञा को सरगी भेजा है, जिसे सुन कर आलिया कोई खास रिएक्ट नही करती है. वो उसे कहती है कि दादी की कोई किमत नही है घर में ऐसे में वो जो करे करने दो लेकिन तन्नु नही मानती है वो कहती है कि जब उसे कुछ मिलना ही नही है तो वो क्यों ना किंग के सामने जाकर सारी बात साफ कर दे. लेकिन आलिया उसे अभि की ही बात दोहरा कर बताती है कि अगर किंग ने प्रज्ञा को ये सुनकर छोड़ दिया तो वो क्या करेगी. फिर तो प्रज्ञा और अभि सामने से साथ हो जाएंगे.

9.15 कुमकुम भाग्य नेहा ने अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखा होता है वो दीशा को कहती है कि उससे भूख बर्दास्त नही हो रही है और वो परेशान हो रही है दीशा उसे कहती है कि वो व्रत से अपना ध्यान हटा ले वो कहती है कि अगर उसका ध्यान व्रत पर रहेगा तो उसे भूख लगेगी. वो उसे आईडिया देती है कि वो अपनी शादी घर और हनीमून के बारे में सोचे. नेहा शर्मा जाती है और बात बदलते हुए दीशा से पूछती है कि प्रज्ञा दी कब आ रही है करवाचौथ की पूजा के लिये. दीशा उससे पूछती है कि प्रज्ञा उसकी चाची है फिर वो उसे दीदी क्यों बोलती है नेहा बताती है कि क्योंकि प्रज्ञा तरूण की दीदी है इसलिये जिसके बाद दीशा उसे छेड़ने लगती है.

9.20 कुमकुम भाग्य दीशा किंग को फोन कर कहती है कि क्योंकि नेहा का पहला करवा चौथ है और उन लोगो के घर पर करवा चौथ की पूजा है अगर तरूण और वो लोग आएंगे तो उन्हे अच्छा लगेगा. किंग प्रज्ञा से पूछता है कि क्या वो चलेगी प्रज्ञा के हां करने के बाद वो दीशा को कहता है कि वो लोग उनके घर में जरूर आएंगे. वहीं किंग प्रज्ञा से पूछता है कि करवा चौथ क्या होता है. प्रज्ञा उसे बताती है कि बीवी पति की लंबी उम्र के लिये व्रत रखती है. जिसे सुन कर किंग को हंसी आ जाती है.

9.25 कुमकुम भाग्य अभि घर में फोन पर बात करता हुआ घूमता है कि अचानक वो गिर जाता है. अभि के हाथ से जूलरी बॉक्स का पैकेट गिरता है जिसे तन्नु देख लेती है. वो अभि से पूछती है कि जूलरी किसके लिये है. अभि उसे कहता है कि ये किसी का करवा चौथ का गिफ्ट है जिसे सुन कर तन्नु खुश हो जाती है. वो आलिया के गले लग कर खुशी जाहिर करती है लेकिन आलिया उसे कहती है कि वो उससे बिलकुल अलग सोच रही है जिसे तन्नु समझ नही पाती है वो खुशी से अभि के पीछे चली जाती है.

9.30 कुमकुम भाग्य तन्नु किचन में जाती है और नौकर को कहती है कि उसके लिये ब्रेकफास्ट बनाए. वो जैसे ही जूस का ग्लास मुंह से लगाती है उसे आलिया रोक लेती है वो उसे कहती है कि उसे आज के दिन व्रत रखना चाहिये वो कहती है कि उसे प्रज्ञा बनने की कोशीश करनी चाहिये तभी सब उसे अपनी बहु मानेंगे. लेकिन तन्नु को उसकी बात समझ में नही आती है.

Simmba Sara Ali Khan Photo: रणवीर सिंह-रोहित शेट्टी के अलावा सारा अली खान का दिखेगा सिंबा में स्टंट, फोटो में दिखा जबरदस्त एक्शन अंदाज

Tags

Advertisement