नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 1 march 2019 Full Episode Written Update :
9. कियारा नीखिल की बात सुन लेती है कि वो अभि से पैसे लेने के बाद भी उसे वापस नही करेगा. वहीं वो गुंडों से कहती है कि वो अपनी मां और पापा से बात करना चाहती है.कुमकुचम भाग्य में प्रज्ञा पागल की तरह रोती रहती है वो किसी भी हालत में कियारा को लाना चाहती है लेकिन उसे कुठ समझ में नही आता है कि वो क्या करे वो रो रही होती है कि तभी सन्नी वहां आ जाता वो प्रज्ञा को समझाता है कि कियारा को कुछ नही होगा वो कहता है कि कियारा काफी बहादूर है वो उसे याद दिलाता है कि जब स्कुल में आंतकवादी आए थे तो वो उनसे लड़ गई थी तो ये तो चोर ही है.
तन्नु घर में टीवी खोल कर देखती है कि कियारा के गुमशुदा होने की खबर न्युज़ में क्यों नही आई वो बड़बड़ाती है कि शायद उन लोगो ने पुलिस को नही बताया होगा. वो सोच ही रही होती है कि वहां आलिया आ जाती है तन्नु आलिया पर चिल्लाती है कि वो उसके बेडरूम में क्या देखने आई है कि वो कितनी लाचार और बेबस हो गई है लेकिन आलिया उससे सीधा सवाल करती है कि वो उससे सिर्फ ये जानना चाहती है कि उसकी भतीजी कियारा कहां है. तन्नु मासूम बन जाती है और आलिया को कहती है कि वो उसे खुद के घऱ में ढ़ूढें.
अभि पैसे लेकर नीखिल के पास जाता है तभी उसके गाड़ी में एक फोन बजता है अभि सोचता है कि ये किसका फोन उठाता है. फोन नीखिल का होता है वो उसे कहता है कि जब उसका आदमी उसके घर उसकी बेटी की फोटो रखने आया था कि तभी उसने ये फोन भी उसकी गाड़ी में रखा था. नीखिल से अभि से कहता है कि वो उससे ज्यादा सवाल ना करे वरना वो अपना सारा गुस्सा कियारा पर निकाल देगा.
अभि नीखिल से माफी मांगता है वो उसे कहता है कि वो कियारा को कुछ ना करे. नीखिल अभि से मजाक करता है वो उससे इधक उधर की बात करता है. और कहता है कि वो पैसे लेकर आया है कि नही नीखिल का एक आदमी अभि से पैसे लेने के लिये सूनसान सड़क पर खड़ा हो जाता है. लेकिन कियारा उन लोगो के साथ नही होती है. नीखिल का प्लान कियारा को मार डालने का होता है वो किसी भी हालत में कियारा को अभि को वापस नही करना चाहता है.
नीखिल अभि को घूमाता है उसका मकसद सिर्फ अभि को परेशान करने का होता है वो उसे पहले तो इधर उधर टहलाता है जिसके बाद नीखिल उससे पूछता है क्या उसने ये खबर पुलिस को तो नही दी. वो अभि से ये भी जानना चाहता है कि उसने कभी किसी का नुक्सान पहुंचाया है जिसके जवाब में अभि उसे कहता है कि उसने कभी किसी का नुक्सान नही किया है. दूसरी तरफ अभि का दोस्त पुलिस को उसकी गाड़ी का नंबर दे देता है.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…