Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 1 June 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा और अभि का आमना सामना

Kumkum Bhagya 1 June 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा और अभि का आमना सामना

Kumkum Bhagya 1 June 2018 Full Episode Written Updates: कियारा अभि के घर सन्नी के बुलावे पर जाती है जहां दादी की लगी चोट को वो बिलकुल प्रज्ञा के अंदाज में ठीक करती है वो दिशा से भी बिलकुल प्रज्ञा जैसी बातें करती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 1 June 2018 Full Episode Written Updates
  • June 1, 2018 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: 9. अभि किंग के घर पार्टी में पहुंचता है लेकिन वहां उसे बिलकुल अच्छा नही लगता है. तन्नु भी अभि के साथ पार्टी में नही जाती है जिसके कारण वो वहां अकेला ही जाता है, अभि जैसे ही किंग के घर जाता है उसे प्रज्ञा का वहां होने का एहसास हो जाता है, लेकिन उसे ये वहम ही लगता है.

9.5 अभि के घर में कियारा पहुंच जाती है जहां दासी के पैर पर चोट आ जाती है, और कियारा दादी की बिलकुल प्रज्ञा की तरह ख्याल रखती है, जिसे देखकर सबको प्रज्ञा की याद आती है. कियारा इतनी प्यारी लगती है कि घरवाले उसमें प्रज्ञा की झलक दिखने लगती है. वहीं किंग की पार्टी में अभि को प्रज्ञा की काफी याद आती है वो खुद नही समझ पाता है कि आखिर क्या हो रहा है. किंग अभि से कहता है कि वो अपनी बीवी को लेकर क्यों नही आया जिसका अभि के पास कोई जवाब नही होता है.

9.15 कियारा दिशा से बिलकुल प्रज्ञा के अंदाज में बात करती है जिससे दिशा को कियारा में प्रज्ञा नजर आती है वो उसे कहती है कि उसने उसे किसी की याद दिला दी. कियारा कहती है कि वो अपनी मम्मी जैसी है.

9.20 किंग की पार्टी में 1 जून के कुमकुम भाग्य में अभि और प्रज्ञा के बीच आंख मिचौली चल रही है, दोनो एक ही पार्टी में हैं वो दोनो ही जानते हैं कि वो आसपास ही है लेकिन कैमरा दोनो को एक जगह लाता ही नही है. किंग की पार्टी में स्टेज परफार्मेंस होती है जहां पहली बार किंग और अभि एक स्टेज में आते हैं.

Kundali Bhagya 1 June 2018 Full Episode Written Update: करण क्या लेकर आएगा पृथ्वी का सच सामने

Tags

Advertisement