Kumkum Bhagya 1 July 2019 Full Episode Written Update: रिया रणवीर को देख लेती है कि वो प्राची को उसके घर छोड़ने जा रहा है. उसे दुख होता है कि रणवीर ने प्यार का इजहार उसके साथ किया था लेकिन वो प्राची से प्यार करने लगा है.
नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 1 July 2019 Full Episode Written Update: 9. कुमकुम भाग्य के आज के शो मे प्रज्ञा की मकानमालकिन अभि को कहती है कि वो प्राची की मां से शादी करने को कहती है लेकिन अभि उसे ये कहकर मना कर देता है कि उसकी बीवी गुस्सा हो जाएगी. वो कहता है कि भले ही वो उसकी बीवी से दूर है लेकिन उसका साथ उसे हमेशा महसूस होता है. प्राची रणवीर के घर में उसकी मां के सामने उसकी बेज्जती करती है. वो हंस हंस की सही रणवीर की ढेर सारी बुराई उसकी मां के सामने करती है. रणवीर की मां उसे प्राची को घर छोड़ने के लिये कहती है.
9.5 रणवीर काफी मना करता है लेकिन वो नही मानती है और आखिर उसे प्राची को छोड़ने उसके घर जाता है. मीरा रिया की फिक्र करती है क्योंकि वो रिया को फोन कर रही थी लेकिन वो ना तो फोन उठा रही थी और ना ही कॉल बैक किया. वो रिया पर चिल्ला रही होती है कि तभी वहां आलिया आ जाताी है. तभी रिया भी बोल पड़ती है कि उसका एक छोटा सा एक्सिडेंट हो गया था.
9.10 आलिया मीरा को कहती है कि उसके कारण उसका एक्सिडेंट हुआ क्योंकि वो बार बार रिया को फोन कर रही थी. मीरा रिया को कहती है कि उसे उसकी फिक्र होती है. जिसे सुन आलिया कहती है की वो उसे कल कमरे मे मिले क्योंकि वो सिर्फ एक आया है. रिया रणवीर को प्राची को घर छोड़ते देख लेती है और परेशान हो जाती है कि रणवीर प्राची से प्यार करता है. लेकिन रणवीर ने रिया को प्रपोज़ किया था.
9.15 रणवीर अकेले में बैठ कर बीयर पी रहा होता है कि तभी वहां अभि आ जाता है . रणवीर उसे देखकर बीयर छुपा देता है लेकिन अभि के कहने पर वो उसे भी देता है और दोनो बीयर पीने लगते हैं. अभि रणवीर को समझाता है कि वो ठीक से रहा करे. काम में मन लगाए क्योंकि वो बड़ा हो रहा है. रणवीर को ्अभि की बात ठीक लगती है.
9.20 प्राची रणवीर के जन्मदिन में जाने के लिये तैयार हो रही थी. दादी उसे रणवीर की तारिफ करती है लेकिन प्राची को बिलकुल अच्छा नही लगता है वो कहती है कि रणवीर अच्छा नही है बल्कि अच्छे परिवार में पैदा हुआ है जहां उसे सबकुछ बना बनाया मिल गया. वो कहती है कि आज उसके जन्मदिन में उसके पापा उसके लिये घोषणा करने वाले हैं कि उनका बिज़नेस वो देखेगा.
9.25 प्राची पार्टी में जाती है जहां सभी प्राची से बात करने लगते हैं. प्राची एक अच्छी लड़की की तरह सब के पैर छूती है. अभि प्राची से कहता है कि वो उसकी मां को लेकर क्यों नही आई प्राची के कहने पर की उन्हे पार्टी पसंद नही है. अभि कहता है कि ये एक फैमली मीट है और अब वो तो उसकी फैमली की तरह है. जिसे सुन रिया को गुस्सा आ जाता है. वो कहती है कि उसे बिलकुल अच्छा नही लगता जब प्राची उसके पापा से बात करती है.
Kumkum Bhagya 28 June 2019 Full Episode Written Update: पूरब के करीब आती दीशा को क्यों लगा सदमा
9.30 मीरा अभि के पास जाती है और उसे कहती है कि उसे ऐसा नही करना चाहिये था. अभि उसे कहता है कि वो जानता है कि वो क्या कहना चाहती है.क्योंकि जब भी वो रिया के लिये परेशान होती है उसके चेहरे से सब पता चल जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=LXikyqi_nCs