नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 1 January 2019 Full Episode Written Updates कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड 1 जनवरी 2019 किंग की चाची कल से ही परेशान है कि वो कैसे अभि और प्रज्ञा के बीच जो कुछ चल रहा है वो उसके सामने लाना चाहती है. लेकिन किंग जब तक घर आता है अभि चला गया होता है. किंग चाची से पूछता है कि वो उसे क्या दिखाना चाहती थी चाची उसे बताती है कि अभि को पुलिस स्टेशन से छुड़वा कर वो घर आ गई थी लेकिन उसके पीछे अभि भी आया था. वो कहती है कि दोनो एक कमरे में एक घंटे तक बंद थे. वो कहती है कि वो दोनो क्या बात करते हैं और क्या करते है कोई नही जानता है. किंग इस बार प्रज्ञा की बुराई सुनकर चाची को डांटता नही है जिसे चाची को लगता है कि हो सकता है कि किंग को उसकी बात पर यकीन हो रहा होगा. वो सोचती है कि मौका है वो उस फोटो को भी किंग को दिखा देगी जो उसने अभि और प्रज्ञा की खिंची है.
9.5 कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड 1 जनवरी 2019 किंग कियारा को देखकर उसे प्यार करने लगता है वो कहता है कि वो उसे याद कर रहा था. कियारा कहती है कि वो उसे बहुत कुछ बताना चाहती है लेकिन वो नही था. किंग भी उसे कहता है कि वो उसे मिस कर रहा था. चाची तभी वहां पहुंच जाती है और उसे फोन देकर कहती है कि उसका फोन देख ले क्योंकि वो हैंग कर गया है. कियारा के साथ खेल रहा किंग चाची का फोन ले तो लेता है लेकिन वो फोन किंयरा के हाथ से पानी में गिर जाता है. चाची को गुस्सा आता है और वो वहां से निकल जाती है.
Kumkum Bhagya 26 December 2018 Full Episode Written Updates: जेल में अभि से मिली प्रज्ञा
9.10 किंग प्रज्ञा को बताता है कि उन लोगो को शाम को पार्टी में जाना है. वो कहता है कि शाम को बच्चों की पार्टी है वो कहता है कि उनका पूरा घर शाम को पार्टी में जाएगा. वहीं अभि के घर में तन्नु उससे लड़ती है कि वो हमेशा कियारा और प्रज्ञा के आस पास क्यों रहता है. वो कहती है कि वो मान क्यों नही लेता है कि कियारा उसकी बेटी नही है किंग की बेटी है तन्नु की इस बात पर अभि उससे गुस्सा हो जाता है. वो कहता है कि वो अपनी हद में रहें. लेकिन तन्नु बोलना बंद नही करती है वो कहती है कि उसे उसकी बिलकुल कद्र नही है. वो कहती है कि वो उसकी बीवी है और बीवी होने का सम्मान चाहती है. लेकिन अभि बिना कुछ कहे वहां से चला जाता है वो तन्नु को कहता जाता है कि वो कियारा का पिता है प्रूफ करके रहेगा.
9.15 अभि किंग के घर के बाहर खड़ा होता है तभी कियारा पार्टी में जाने के लिये बाहर निकलती है अभि कार से बाहर आता है कियारा को पकड़ने के लिये उसे प्यार करने के लिये की अचानक वहां वरूण आ जाता है. अभि वरूण को देखकर छुप जाता है. तभी वहां प्रज्ञा के साथ पूरा परिवार बाहर आ जाता है. सब पार्टी में जाने के लिये कार में बैठ जाते हैं लेकिन प्रज्ञा को फील हो जाता है कि अभि कहीं आस पास ही है वो कार में नही बैठती है और अभि की तरफ जाती है. कोई समझ नही पाता है कि प्रज्ञा कहां जा रही है. लेकिन बाद में प्रज्ञा अपने को संभालती है और कार में बैठ जाती है जहां उसकी उंगली में चोट लग जाती है. किंग तुंरत उसकी उंगली में दवा लगता है जिसे देख अभि को गुस्सा आ जाता है वो कहता है कि आज वो किसी भी तरह कियारा का बर्थ सर्टीफिकेट उसके घर से चुरा लेगा.
9.20 अभि सबके जाने के बाद प्रज्ञा का दरवाजा पीन से खोलने लगता है लेकिन दरवाजा नही खुलता है उसे याद आता है कि दीशा ने उसे बताया था कि प्रज्ञा हमेशा एक चाभी घर के बाहर छुपाती है वो देखता है और उसे चाभी मिल भी जाती है वो खुश हो जाता है और कहता है कि आज तो वो कियारा उसकी बेटी है उसे ये प्रूफ कर देगा. फिर कियारा के पीछे पीछे प्रज्ञा भी उसके पास आ जाएगी.
9.25 पार्टी में जहां कियारा मस्ती करती है वहीं लोग किंग और प्रज्ञा को बेस्ट कपल बताते हैं वो कहते हैं कि दोनो साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं जिसे सुन प्रज्ञा को अच्छा नही लगता है तो किंग खुश हो जाता है वो प्रज्ञा को कभी जूस तो कभी कुछ खाने को देता है जिसके बाद प्रज्ञा उसपर गुस्सा हो जाती है वो कहती है कि वो अपना ख्याल खुद रख सकती है. किंग सोचता है कि वो प्रज्ञा से अभी पूछे या बाद में की वो अभि को छुड़वाने के लिये पुलिस स्टेशन क्यों गई थी.
9.30 कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड 1 जनवरी 2019 पार्टी में प्रज्ञा को सिर्फ अभि की याद आती है. वो खुद भी सोचती है कि पार्टी में सबके साथ रहकर भी उसे ऐसा क्यों लग रहा है कि वो अभि के साथ है और वो उसे अपने साथ ले जाना चाहता है. उसे एक एक कर अभि की सारी बात याद आती है कि कैसे उसने कहा था कि वो चैलेंज जितने के लिये कुछ भी कर सकता है.
सामना ने लिखा है कि यह सबसे बड़ा रहस्य है कि आखिरी कैसे घंटे-डेढ़ घंटे…
सिमरन का शव उसके फ्लैट में फंदे से लटका मिला। पुलिस की शुरुआती जांच में…
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक 34…
Border Gavaskar Trophy: शानदार डेब्यू करते हुए सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर…
गुरुवार को जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अशोक नगर से भाजपा पार्षद…
पटना में 25 दिसंबर को भाजपा के कार्यक्रम में 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गाने पर हंगामा…