नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 1 February 2019 Full Episode Written Update :
9. दीशा अभि के कमरे में वो रिपोर्ट देखने लिये जाती है कि तभी वहां तन्नु आ जाती है वो समझ जाती है कि तन्नु वहां डीएनए रिपोर्ट ढ़ूढ़ेन आई होगी. तन्नु गिरने का बहाना बनाकर दवा लाने के लिये तन्नु को वहां से बाहर कर देती है और पीछे से वो रिपोर्ट खुध के पास ले लेती है. रिपोर्ट लेकर दीशा निकल तो जाती है लेकिन तन्नु समझ जाती है कि दीशा ने रिपोर्ट ले लिया है. मंडप सजाने के लिये अभि प्रज्ञा से मदद मांगता है वो उसे ढे़र सारा काम बता देता है. दोनो मिलकर मंडप सजाते हैं. अभि का पूरा प्लान होता है कि वो प्रज्ञा से इसी मंडप में शादी कर लेगा. प्रज्ञा मन में सोचती है कि वो ऐसी ही मंडप में उससे शादी की थी वो दिन उसकी जिंदगी की सबसे खुशी वाला दिन था.
9.5 अभि प्रज्ञा के पास जाता है और उससे कहता है कि वो उसे अच्छे से जानता है कि वो क्या सोच रही है लेकिन प्रज्ञा उसे कुछ नही बताता है.अभि उसे कहता है कि वो शादी के बाद उससे झगड़ा नही करना चाहता है. प्रज्ञा समझ नही पाती है कि वो किस शादी की बात कर रहा है. तभी वहां चाची आ जाती है वो अभि से पूछती है कि वो किससे शादी की बात कर रहे थे अभि और प्रज्ञा कुछ नही बोल पाते हैं कि तभी वहां दीशा आ जाती है वो बातको संभाल लेती है और कहती है कि वो लोग एक शादी की इंवेंट कंपनी खोलने की बात कर रहे थे वो लोग मिलकर दूसरों की शादी करवाएंगे.
9.10 दीशा के कमरे में तन्नु उसे रिपोर्ट को ढ़ूढ़ने जाती है जहां अभि उसे देख लेता है वो उससे जानना चहता है कि वो क्या चोरी कर रही थी जिसे सुन कर तन्नु को बुरा लगता है वो उसे कहती है कि वो जानती है कि वो पूरब और दीशा के साथ ंमिलकर उससे कुछ छुपा रहा है. वो कहती है कि वो इस बात को नोटिस कर रही है कि उन लोगो के बीच कुछ चल रहा है जिसके बाद वो अभि को ये भी कहती है कि वो देख रही है कि वो शादी में कितना काम कर रहा है और खुश भी है जैसे शादी तरूण औरनेहा की नही बल्कि उसी की हो जिसे सुन अभि मुस्कुराने लगता है.
Kumkum Bhagya 29 January 2019 Full Episode Written Update : अभि के सामने आया कियारा का डीएनए
9.15 दीशा प्रज्ञा को तैयार होने के लिये कहती है दीशा की बात प्रज्ञा समझ नही पाती है वो ,कहती है कि वो घर की सजावट ठीक करना चाहती है वो दीशा को काम देती है कि वो ये देखे की घरवाले कुल देवी की पूजा करके आए हैं कि नही लेकिन दीशा नही मानती है वो उससे बात को घूमा फिरा कर कहती है जिसे प्रज्ञ समझ नही पाती है वो दीशा को कहती है कि वो भी अभि की तरह बातें कने लगी है वो दीशा को लेकर घर की सजावाट ठीक करने चली जाती है.
9.20 अभि तन्नु को कहता है कि वो वो उसे कोई जवाब नही देना चाहता है वो कहता है कि वो उससे कुछ छुपाए भी तो क्यों उसे उससे क्या डर है लेकिन तन्नु उसे कहती है कि क्योंकि वो उसका प्लान फेल ना कर दे. जिसके बाद अभि को दीशा कहती है कि वो कहीं वो प्रज्ञा के साथ शादी तो नही करने जा रहा है. वो कहती है कि उसका चेहरा भी चमक रहा है वो बिलकुल दुल्हे की तरह लग रहा है. अभि उसे कहता है कि वो उसपर नजर ना रखे वो ध्यान दे की शादी में कुछ समस्या नही होना चाहिये नही तो बहुत बुरा होगा. तन्नु से बात कर वो वहां से निकल जाता है.
9.25 तन्नु को समझ नही आता है कि आखिर अभि इतना खुश कैसे हैं वो समझ नही पाती है कि अभि से उससे भी अच्छे से बात की. लेकिन तन्नु को लग जाता है कि अभि तरूण और नेहा की ही शादी की बात कर रहा था वो कहती है कि अभि ने उसे उस शादी की जिम्मेदारी दी है जिसे वो पूरा करेगी.
9.30 दीशा के साथ प्रज्ञा तोरण लगाने के लिये जाती है. दीशा प्रज्ञा के हाथ से तोरण लेकर उसे लगाती है कि उसके पास से वो डीएनए रिपोर्ट गिर जाती है प्रज्ञा हाथ में वो लिफाफा देखकर दीशा जल्दी से उसे छीन लेती है. दीशा उसे कहती है कि वो एक बिल है लेकिन प्रज्ञा उसकी हरकतों को समझ जाती है वो कहती है कि वो जानना चाहती है कि आखिर उन लोगो के बीच क्या चल रहा है वो कहती है कि अभि भी इतना खुश क्यों है क्या चल रहा है उन लोगो के बीच लेकिन दीशा चुप हो जाती है.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…