Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 1 August 2019 Full Episode Written Update: क्या अंजाने में ही मिल रही है अभि प्रज्ञा की राहें

Kumkum Bhagya 1 August 2019 Full Episode Written Update: क्या अंजाने में ही मिल रही है अभि प्रज्ञा की राहें

Kumkum Bhagya 1 August 2019 Full Episode Written Update: रिया प्रज्ञा के पास जाकर अपना दर्द साझा करती है. वो उसे कहती है कि उसे प्रज्ञा के पास अच्छा लगता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 1 August 2019 Full Episode Written Update: abhi and pragya in the same track
  • August 1, 2019 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 1 August 2019 Full Episode Written Update:

कुमकुम भाग्य के आज के शो में रिया रोती हुई प्रज्ञा के पास आती है. प्रज्ञा रिया से रोने का कारण पूछती है. रिया को लगता है कि प्रज्ञा को उसका उसके पास आना अच्छा नही लगा और वो रोने लगती है. प्रज्ञा उसे कहती है कि वो क्यों परेशान है क्योंकि वो जानती है कि वो काफी डरी हुई है. रिया को अचरज होता है वो पूछती है कि उसे ये कैसे पता कि वो परेशान है रिया प्रज्ञा को कहती है कि उसे कैसे हमेशा ये पता चल जाता है कि वो परेशान है. प्रज्ञा कहती है कि ये तो वो भी नही जानती है कि ऐसा कैसे होता है. वो सुहाना को कहती हैकि वो सर दर्द की दवाई ले आए. सुहाना को गुस्सा आ जाता है. प्रज्ञा रिया का सर दबाने लगती है. जिसे देख सुहाना को गुस्सा आ जाता है. 

दादी घर में जूलरी खो जाने से परेशान होकर चिल्लाने लगती है. तभी वहां आलिया आ जाती है. वो दादी को उनकी जूलरी देकर कहती है कि वो उनकी जूलरी साफ करवाने के लिये लेकर गई थी. दादी को हैरानी होती है वो कहती है कि वो ऐसी तो नही थी पहले तो वो कहने पर भी उसका काम नही करती थी. आलिया को गुस्सा आता है लेकिन अगले पल ही उसे याद आती है कि कैसे दादी ने उसे पूरब की दोस्त बनने की बात कही थी और तब से ही उसका और पूरब का रिश्ता ठीकर होने लगा वो दादी के गले लग जाती है. 

Kumkum Bhagya 29 july 2019 Full Episode Written Update: अभि के लिये प्रज्ञा ने भेजा केक आई कियारा की याद

रिया का प्रज्ञा काफी ख्याल रखती है. वो उसका सर दबाती है और उसके लिये कॉफी बनाने लगती है. सुहाना को ये देखकर गुस्सा आ जाता है. वो रिया को कहती है कि वो भी वही कर रही है जिसके लिये वो प्राची से लड़ती है वो कहती है कि वो भी उसकी मां को छीन रही है. किचन में प्रज्ञा सोचती है कि कैसे उसके हाथ की कॉफी अभि और कियारा दोनो को पसंद थी काश वो अपनी दूसरी बेटी के लिये भी कॉफी बना पाती. वो सोचती है कि काश रिया को भी उसकी हाथ की कॉफी पसंद आए. 

रिया सुहाना को कहती है कि ऐसा कुछ ही है जो वो सही नही है. सुहाना कहती है कि वो प्राची से बदला लेने के लिये उसकी मां से छीनने आई है. रिया कहती है कि कोई किसी के पैरेंट्स से किसी को नही छीन सकता है. सुहाना और रिया के बीच लड़ाई हो ही रही होती है कि वहां प्रज्ञा कॉफी लेकर आ जाती है. वो रिया को दवाई और काफी देकर कहती है कि वो सुहाना की बात का बुरा ना माने. रिया को कॉफी पसंद आती है वो प्रज्ञा को कहती है कि वो उससे मिलने कभी भी आ सकती है जिसके लिये प्रज्ञा हां कर देती है. 

Kumkum Bhagya 22 july 2019 Full Episode Written Update: प्राची को बचाने के लिये अभि ने किये रिया से सवाल 

रिया जाते जाते सुहाना को गले लगाकर कहती है कि वो उसे गुस्सा ना दिलाए वरना वो प्राची से उसकी मां को छीन लेगी. पूरब को दीशा का नंबर मिल जाता है वो सोचता है कि कैसे डॉक्टर ने उसे बताया था कि दीशा शादीशुदा है. वो दीशा का नंबर लगाता है लेकिन फिर वो सोचता है कि वो उससे क्या बात करेगा. दूसरी तरफ दीशा के पास कोई ऋतिक नाम का दोस्त आता है और उसे काम के बीच से उठा कर ले जाता है. 

 

 

Tags

Advertisement