Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 1 August 2018 Full Episode Written Updates: तन्नु का मंगलसूत्र ड्रामा

Kumkum Bhagya 1 August 2018 Full Episode Written Updates: तन्नु का मंगलसूत्र ड्रामा

Kumkum Bhagya 1 August 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 1 अगस्त 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, पार्टी में प्रज्ञा और अभि की कैमेसट्री देख कर तन्नु को जलन होती है और वो प्रज्ञा की आंखो में आंसू लाने के लिये वो करती है जो किसी ने नही सोचा था.

Advertisement
Kumkum Bhagya 1 August 2018 Full Episode Written Updates: tannu’s big drama in party
  • August 1, 2018 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 1 August 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 1 अगस्त 2018, कल के एपिसोड में प्रज्ञा अभि के घर पूरब और दीशा की पार्टी में जाती है. जहां उसे अकेले में पकड़ लेती है आलिया और तन्नु जो उसे अभि के नाम से चिढ़ाती है और कहती है कि पूराना प्यार देख कर प्रज्ञा का चेहरा खिल रहा है. प्रज्ञा उनदोनो को इग्नोर कर वहां से निकल जाती है.

9.5 पार्टी में अभि किंग को प्रज्ञा की तारिफ करता देख लेता है अभि ये देख थोड़ा सा दुखी होता है लेकिन अगले ही पल प्रज्ञा उसे देखकर मुस्कुराती है.प्रज्ञा को याद आता है कि अभि ने जो कपड़े पहने हैं वो उसकी पंसद के हैं.वही तन्नु को ये बिलकुल पंसद नही आता है वो प्रज्ञा से बदला लेने की सोचती है. 

9.10 घर में कियारा और सन्नी एक दुसरे से सिक्रेट वाला गेम खेलते हैं जिसमें वे दोनो अपने मां बाप का सिक्रेट एक दूसरे से शेयर करते हैं सन्नी जहां कियारा को कहता है कि आज उसने अपने मम्मी पापा को गले मिलते देखा तो वहीं कियारा उसे कहती है कि उसे लगता है कि उसकी मां बाप एक दूसरे से प्यार नही करते हैं. सन्नी कहता है वो अपने चाचू यानि अभि से पूछ कर ये बात बताएगा. 

9.15 पार्टी में किंग अभि से पूछता है कि प्रज्ञा का सच क्या है वो कहता है कि अभि ने उससे ये क्यों कहा था कि वो प्रज्ञा की वजह से वो एलबम नही करेगा. वो जानना चाहता है कि आखिर प्रज्ञा ने उससे ऐसा क्या कहा जिससे वो कान्ट्रेक्ट छोड़ रहा था. अभि कहता है कि प्रज्ञा ने उससे कहा कि किंग उससे बेस्ट है. और ये उसे बहुत बुरा लगा था.  

9.20 पार्टी में राज ज्यादा पी लेता है और किसी लड़की को घूरता है जिसे मिताली देख लेती है, वो राज से नराज हो जाती है राज के पिता उसे मिताली से माफी मांगने के लिये कहते हैं. तन्नु अभि से कहती है कि उसे उसके कपड़े पंसद नही आए तन्नु अभि के कपड़े ठीक करती है जिसे प्रज्ञा देख लेती है और दुखी होती है.

9.25 तन्नु किसी भी हालत में पार्टी में प्रज्ञा के आंखो में आंसू देखना चाहती है वो वेटर को मंगलसूत्र देती है और कहती है कि वो जब बोले तब फूल के साथ मंगलसूत्र लेकर आए. कुमकुम भाग्य 1 अगस्त 2018अभि प्रज्ञा से कहता है कि क्या वो उससे नही पूछेगी कि उसने तन्नु से शादी क्यों कि लेकिन प्रज्ञा कहती है कि वो किंग से साथ खुश है उसे मतलब नही है कि उसने तन्नु से शादी क्यो की.

रणबीर-दीपिका के बाद रैंप पर उतरी सलमान-कैटरीना की जोड़ी, किसने ज्यादा जीता फैन्स का दिल ?

Tags

Advertisement