मुंबई: कुमार सानू को बॉलीवुड इंडस्ट्री में चार दशक हो चुके हैं. बता दें कि इन चालीस सालों से लगातार कुमार सानू एक्टिव रहे हैं. हालांकि फिल्म ‘गन्स ऐंड गुलाब’ के लिए उन्होंने ‘दो राजी’ गाना गाया है. साथ ही 90 के फ्लेवर पर बने इस गाने को फैंस द्वारा बहुत पसंद भी किया जा रहा है.कुमार सानू ने अपने इंटरव्यू में अपनी जर्नी और करियर के उतार-चढ़ाव, म्यूजिक के बदलते ट्रेंड और नेशनल अवॉर्ड न मिलने का दुख साझा किया.
बता दें कि कुमार सानू ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक म्यूजिकल हिट्स दिए हैं और उनकी पॉप्युलैरिटी का आलम ये था कि सभी टॉप प्रोड्यूसर्स व डायरेक्टर अपनी फिल्मों में उनसे गाने गवाना चाहते थे. हालांकि उस वक्त ये बात धारणा थी कि कुमार सानू के एक गाने के इस्तेमाल से उनकी फिल्म के हिट होने के चासेंस बढ़ जाते थे. अपनी इसी पॉप्युलैरिटी पर कुमार सानू कहते हैं कि हाँ, करियर के सफर में 90 के दौर को मैंने बहुत इंजॉय किया है और इसके लिए मैं भगवान का शुक्रगुजार भी हूं कि इंडस्ट्री ने मुझे इस लायक समझा और इतने सारें अवसर दिए. बता दें कि मेरे पैर हमेशा जमीन ही पर जुड़े रहे थे.
कुमार सानू ने अपने इंटरव्यू में कहा कि ‘जब आपने इतने सारे गाने गाए हैं और इतना अचीव किया है, तो आप शिकायत नहीं कर सकते है. मुझे ऐसा लगता है कि मैं बहुत सकारात्मक व्यक्ति हूं. मैंने भी बहुत मेहनत की और अपनी जगह बनाई है और आज भी उन गानों के कारण लोग मुझे याद करते हैं’. साथ ही उन्होंने नए गायकों की गायकी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज के गायकों में कोई व्यक्तित्व नहीं है. वे सभी एक ही तरह से गाते हैं क्योंकि उनको दूसरों को फॉलो करना नहीं है और उन्हें अपना कुछ करने से कोई मतलब नहीं है.
Jab We Met Sequel: ‘जब वी मेट 2’ की अफवाह पर इम्तियाज अली ने तोड़ी चुप्पी, कहा जल्द ही बनेगी सीक्वल
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…