बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुल्फी कुमार के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला है कि कुल्फी स्कूल के बारे में सोच रही होती है. वहीं मर्फी बना सिकंदर कुल्फी की दिल की बात समझ लेता है. सिकंदर कुल्फी को समझाता है कि अंगुठा उंगुली के बिना कुछ नहीं करता है. मर्फी सिंह कुल्फी को परिवार के बारे में बताता है कि परिवार के साथ रहने से हर तरह की परेशानी दूर हो जाती है.वहीं अमायरा लवली से लड़ी रही होती है कि उन्होंने मेरे लिए कुछ क्यों नहीं किया है. वहीं वो अनजान लोगों ने कुल्फी के लिए इतना कुछ किया है. वहीं मिया मर्फी की बात मानते हुए कुल्फी को स्कूल भेजने के लिए तैयार हो जाती हैं. वहीं मिया सोचती है कि मैं क्यों कुल्फी के लिए परेशान हो रही हूं.
वहीं लवली अमायरा और सिकंदर के लिए पीआर का इंतेजाम करती है. इधर कुल्फी से गाना नहीं बन रहा होता है. तभी मिया के पास मर्फी का फोन आता है. तबी मिया मर्फी को बताती है कि कुल्फी ने कुछ भी नहीं खाया है वो गाना भी नहीं बनाई पाई है. तभी फोन कट जाता हैं. मर्फी सिंह रात को कुल्फी के पास जाता है. कुल्फी सो रही होती है, सिकंदर कुल्फी के लिए खाना लेकर आता है. कुल्फी काफी खुश हो जाती हैं, कुल्फी खाना खाती है, खाने खाते हुए ही उसे सिकंदर की याद आती है. कुल्फी रोने लगती है कि कुल्फी बोलती है काश मुजे सच का पता नहीं चलता है.
मर्फी सिंह कुल्फी से पुछता है कि आपके अंदर बहुत कुछ है आपसे गाना नहीं बन रहा है आपके अंदर जो है उसे बाहर निकाल दो गाना भी बन जाना है, सारी दिक्कत भी दूर हो जानी है. कुल्फी काफी इमोशन गाना बनाती है.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…