बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुल्फी कुमारे बाजेवाला शो में देखने को मिलता है कि सिकंदर अपनी दोनों बेटियो के साथ चॉल में रहने को जाता हैं. वहीं अमायरा चॉल को देखकर काफी परेशान हो जाती हैं. अमायरा परेशान हो जाती है क्योंकि यहां रहने को लिए ना तो एसी है और ना ही सोने के लिए बिस्तर हैं. कुल्फी अमायरा को समझाती है कि पहले दिक्कत आती हैं. लेकिन बाद सब ठीक हो जाएगा. वहीं अमायरा हैरान हो जाती है. हम सबको एक ही कमरे में रहना होगा.
अमायरा ने इससे पहले ऐसे है माहौल में नहीं रही हैं, लेकिन कुल्फी अमायरा परेशान हो जाती हैं. अमायरा कमरे से बाहर निकल जाती हैं. वहीं कुल्फी सिकंदर से बात करती हैं. दूसरी तरफ जेल में लवली कल्फी की मामी से मिलती हैं. कुल्फी की मामी लवली को बोलती है कि मुझे यहां से जाना है मेरी मदद कर दो, लेकिन लवली मना कर दती हैं. लवली सिकंदर से नफरत करती हैं. वहीं लवली को जेल में कावेरी मिलती हैं.
कुल्फी कमरे को ठीक कर रही होती है तबी अमायरा आती हैं. अमायरा रूम फ्रेशनर लेकर आती हैं. और मच्छर मारने वाला स्प्रे लाती है वहीं अमायरा को कमरे में बहुत गरमी लगती हैं. सिकंदर अमायरा और कुल्फी के लिए चीज टोस्ट बनाता है वहीं किसी काम से बाहर जाता हैं. वहीं चॉल के बच्चें कुल्फी और अमायरा के ऊपर अंडा फेक देते हैं. वहीं कुल्फी लगता है कि चॉल वाले उनको पार्टी देंगे.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…