Kullfi Kumarr Bajewala 26 June 2019 full Episode Written Update: पॉपुलर सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला के लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार रहा है. वहां एक तरफ नंदनी को अपनी गलती का एहसास होता है कि उसने पाखी से झुठ क्यो बोला तो वहीं अमायरा की जान खतरे हैं. चंदन चोर ने अमायरा को अपने कब्जे में कर रखा है. जिसके चलते लवली को चंदन का साथ देना पड़ता है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. स्टार प्लस के फेमस सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया है कि कुल्फी को लवली का फोन आता है. लवली कुल्फी को कहती है कि उसे चंदन के खिलाफ सबूत मिल गया है. और पुलिस को फोन कर दिया है बस वह सिकंदर को घर लेकर आ जाए.
8:10 PM : कुल्फी सिकंदर को घर ले जा रही होती है तभी उसे पाखी और नंदनी नजर आती हैं. वह नंदनी से बोलती है कि भोला पाखी के पापा नहीं बल्कि मेरे पापा है सिंकदर सिंह गिल है. लेकिन पाखी कुल्फी की बात नहीं मनती है. फिर नंदनी कुल्फी से कहती है कि तुम अपने पापा को लेकर जाए.
https://youtu.be/9d-Vv3D8pf0
8:15 PM: वहीं उधरी लवली का पूरा प्लान फेल होता है क्योंकि चंदन चोर लवली की पूरी बात सून लेता है. और लवली को धमकी देता है. उसने अमायरा को किडनैप कर लिया है. अमायरा की वजह से लवली को भी चंदन का साथ देना पड़ता है. लवली पूरे घर में अमायरा को देखती नहीं मिलती है.
https://youtu.be/00O7tk99GcQ
8:20 PM: वहीं जब कुल्फी और सिकंदर घर पर आते हैं. लवली सिंकदर को पहचाने के बदले चंदन चोर को सिंकदर बोलती है. और चंदन को पहचाने से मना कर देती है. लेकिन भोला यानी सिंकदर को समझ नहीं आता है कि लवली ऐसा क्यो कर रही है. वही सिंकदर को समझ आता है कि उसका परिवार खतरे में हैं.
https://youtu.be/dM71cNUm-II
8:24PM: लवली कुल्फी को कहती है कि भोला को उसके घर छोड़ दो वही भोला यानी सिकंदर बोलता है कि वह खुद चला जाएगा. उसके जाते है कुल्फी के उसके पीछे जाने लगती है. कुल्फी को लगता है कि भोला को सब याद आ गया है. आने वाले एपिसोड देखने को मिलेगा के कि सिकंदर कुल्फी को बोलता है कि वो उसका बाबा है.
Karan Johar Next Project Announcement: क्या दोस्ताना 2 को लेकर करण जौहर करेंगे बड़ा अनाउंसमेंट, देखिए टीजर
Divyanka Tripathi Vivek Dahiya Anniversary Macau Vacation Photo Video: मकाउ में अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहीं दिव्यांका त्रिपाठी – विवेक दहिया की देखिए रोमांटिक फोटो