बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुल्फी कुमार के लेटेस्टे शो में देखने को मिला है कि पाजी सिकंदर को बोलते है कि कुल्फी की भलाई के लिए तु कुल्फी को छोड़ दे. सिकंदर रोता है पाजी जो मांगना है मांग लो बस ये मत मांगो. वहीं कुल्फी गुरू पुर्णिमा की तैयारी कर रही होती हैं. अमायरा पूजा की थाल लेकर सिकंदर को गुरू पुर्णिमा विश करती है तभी कुल्फी भी आती है. सिकंदर कुल्फी को देखकर स्माइल करता हैं. पाजी आते है और कुल्फी को सिकंदर के साथ गुरु पुर्णिमा की पूजा करने से मना कर देते हैं. तभी विक्रम वहां आ जाता हैं. पाजी कुल्फी को विक्रम के साथ गुरु पुर्णिमा बनाने के लिए बोलते है. लेकिन कुल्फी का मन नहीं होता हैं.
वहीं विक्रम बोलता है कि मैं कुल्फी को बहुत बड़ा स्टार बनाउंगा. तभी सिकंदर बोलता है शिष्य खराब नहीं होते है बल्कि गुरु भी खराब होते हैं. वहीं कुल्फी रोते रोते गुरु पुर्णिमा की रस्म पूरी करती हैं. विक्रम कुल्फी को बताता है कि जिमी सर को कुल्फी की गायकी बहुत पसंद आई हैं. जिमी सर ने कुल्फी को दूसरे इवेंट में बुलाया है. वहीं पाजी बोलते है कि कुल्फी को छोट लग गई थी. इसलिए मेरा मन नहीं है. वहीं सिकंदर सोचता है कि कैसे कुल्फी को वहा जाने से रोके. कुल्फी पाजी को मना करती है, पाजी कुल्फी को समझाते है.
रात को पाजी अपनी पत्नी से बात करते हुए बोलते है कि मैं कोई गलत फैसला नहीं तो किया ना, क्योंकि मेंने आजतक परिवार को एक करने के लिए फैसला लिया है. लेकिन मैं कुल्फी के लिए परेशान हूं. क्योंकि कुल्फी और सिकंदर को भगवान भी अलग नहीं कर पाए है तो मैं कैसे कर सकता हूं. वहीं इस दौरान कुल्फी कमरे के बाहर उनकी सारी बात सुन लेती है. कुल्फी रोते हुए अपने कमरे में चली जाती हैं.
11 बजे जब सिकंदर कुल्फी के कमरे में जाता है तो कुल्फी रोती हुई नजर आती हैं. कुल्फी रोते रोते बोलती है कि कि आप मुझे प्यार करते हो, सिकंदर बोलता है कि बहुत ज्यादा प्यार करता हूं. कुल्फी बोलती है कि मुझे अगर किसी ने कुछ किया तो आप क्या करोगे. कुल्फी बोलती है कि आपने प्यारी जी को कुछ क्यो नहीं कहा उन्होंने मेरी मां को मार दिया था. सिकंदर सुनकर हैरान हो जाता है. वहीं कुल्फी सिकंदर से पुछती है कि आपने मुझे ये सब क्यों नहीं बताया है. वहीं सिकंदर अमायरा की वजह से लवली को माफ कर दिया है. वहीं कुल्फी सिकंदर को झुठा बोलती है. कुल्फी सिकंदर को बोलती है कि ना तो आप मेरे पापा और ना ही मेरे गुरु.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…