Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kullfi Kumarr Bajewala 22 July 2019 full Episode Written Update: कुल्फी को पता चला मां की मौत का सच

Kullfi Kumarr Bajewala 22 July 2019 full Episode Written Update: कुल्फी को पता चला मां की मौत का सच

Kullfi Kumarr Bajewala 22 July 2019 full Episode Written Update: कुल्फी कुमारे के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला है कि गुरु पूर्णिमा के दिन कुल्फी चाहकर भी अपने गुरु और पापा के साथ गुरु पूर्णिमा रस्म पूरी नहीं कर पाई. वहीं कुल्फी को अपनी मां की मौत की सच्चाई का पता चलता है.

Advertisement
Kullfi Kumarr Bajewala 22 July 2019 full Episode Written Update: Kulfi celebrate Guru Purnima with Vikram
  • July 22, 2019 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुल्फी कुमार के लेटेस्टे शो में देखने को मिला है कि पाजी सिकंदर को बोलते है कि कुल्फी की भलाई के लिए तु कुल्फी को छोड़ दे. सिकंदर रोता है पाजी जो मांगना है मांग लो बस ये मत मांगो. वहीं कुल्फी गुरू पुर्णिमा की तैयारी कर रही होती हैं. अमायरा पूजा की थाल लेकर सिकंदर को गुरू पुर्णिमा विश करती है तभी कुल्फी भी आती है. सिकंदर कुल्फी को देखकर स्माइल करता हैं. पाजी आते है और कुल्फी को सिकंदर के साथ गुरु पुर्णिमा की पूजा करने से मना कर देते हैं. तभी विक्रम वहां आ जाता हैं. पाजी कुल्फी को विक्रम के साथ गुरु पुर्णिमा बनाने के लिए बोलते है. लेकिन कुल्फी का मन नहीं होता हैं.

वहीं विक्रम बोलता है कि मैं कुल्फी को बहुत बड़ा स्टार बनाउंगा. तभी सिकंदर बोलता है शिष्य खराब नहीं होते है बल्कि गुरु भी खराब होते हैं. वहीं कुल्फी रोते रोते गुरु पुर्णिमा की रस्म पूरी करती हैं. विक्रम कुल्फी को बताता है कि जिमी सर को कुल्फी की गायकी बहुत पसंद आई हैं. जिमी सर ने कुल्फी को दूसरे इवेंट में बुलाया है. वहीं पाजी बोलते है कि कुल्फी को छोट लग गई थी. इसलिए मेरा मन नहीं है. वहीं सिकंदर सोचता है कि कैसे कुल्फी को वहा जाने से रोके. कुल्फी पाजी को मना करती है, पाजी कुल्फी को समझाते है.

https://www.instagram.com/p/B0NVEhlhhx3/

रात को पाजी अपनी पत्नी से बात करते हुए बोलते है कि मैं कोई गलत फैसला नहीं तो किया ना, क्योंकि मेंने आजतक परिवार को एक करने के लिए फैसला लिया है. लेकिन मैं कुल्फी के लिए परेशान हूं. क्योंकि कुल्फी और सिकंदर को भगवान भी अलग नहीं कर पाए है तो मैं कैसे कर सकता हूं. वहीं इस दौरान कुल्फी कमरे के बाहर उनकी सारी बात सुन लेती है. कुल्फी रोते हुए अपने कमरे में चली जाती हैं.

https://www.instagram.com/p/B0M4IcllhEV/

11 बजे जब सिकंदर कुल्फी के कमरे में जाता है तो कुल्फी रोती हुई नजर आती हैं. कुल्फी रोते रोते बोलती है कि कि आप मुझे प्यार करते हो, सिकंदर बोलता है कि बहुत ज्यादा प्यार करता हूं. कुल्फी बोलती है कि मुझे अगर किसी ने कुछ किया तो आप क्या करोगे. कुल्फी बोलती है कि आपने प्यारी जी को कुछ क्यो नहीं कहा उन्होंने मेरी मां को मार दिया था. सिकंदर सुनकर हैरान हो जाता है. वहीं कुल्फी सिकंदर से पुछती है कि आपने मुझे ये सब क्यों नहीं बताया है. वहीं सिकंदर अमायरा की वजह से लवली को माफ कर दिया है. वहीं कुल्फी सिकंदर को झुठा बोलती है. कुल्फी सिकंदर को बोलती है कि ना तो आप मेरे पापा और ना ही मेरे गुरु.

https://www.instagram.com/p/B0Hw5P2Fpxw/

Arjun Patiala Song Dil Todeya Video Release: दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पटियाला का गाना दिल तोड्या रिलीज, जट्ट एंड जूलियट के नैना सॉन्ग की आएगी याद

Sonali Bendre Latest Video: कैंसर को मात देकर नई जिंदगी जीने वालीं सोनाली बेंद्रे ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो, जिम जाएंगी और लोगों को बताएंगी हैप्पी लाइफ का राज

Tags

Advertisement